Department of Indian Theatre celebrated World Theatre Day

नगर निगम पंचकूला के संयुक्त आयुक्त दिलबाग सिंह ने कहा है कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 में लोगों को अपना योगदान देना होगा

 पंचकूला।

नगर निगम पंचकूला के संयुक्त आयुक्त दिलबाग सिंह ने कहा है कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 में लोगों को अपना योगदान देना होगा और लोगों को समझना होगा कि यह हमारा शहर है, हमें खुद इसे साफ सुथरा रखना होगा। दिलबाग सिंह ने आज स्वच्छ सर्वेक्षण के लिये कर्मचारियों की बैठक ली और उन्हें लोगों की फीडबैक बढ़ाने के लिये फोक्स करने को कहा। उन्होंने इंडस्ट्रीज एसोसिएशन से आगे आकर योगदान देने के लिये कहा। ओडीएफ प्लस को मेटेंन रखने के लिये कर्मचारियों को निर्देश दिये गये हैं। सभी शौचालयों को साफ सुथरा रखने एवं मलबा उठाने के लिये कहा गया है। सडक़ों को दुरुस्त करने एवं चौकों के सौंदर्यीकरण को बनाये रखने के लिये प्रयासरत हैं। दिलबाग सिंह ने बताया कि फीडबैक के लिये ज्यादा से ज्यादा फार्म भरे जायेंगे। नागरिकों को ऑनलाइन फीडबैक देने के लिये प्रेरित किया जा रहा है। दिलबाग सिंह के पंचायती राज विभाग में रहते हुए रुलर एरिया में अव्वल स्थान रहा था। उन्होंने बताया कि स्ट्रीट वेंडर्स पॉलिसी में जल्द ही सभी वेंडर्स को हाइकोर्ट के निर्देश पर ही जगह उपलब्ध करवाई जाएगी। सेक्टर 19 में सबसे पहले जगह दी जाएगी। ई काटर््स के मामले में अभी स्टडी की जाएगी और उसके बाद ही फैसला लिया जाएगा।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

Department of Indian Theatre celebrated World Theatre Day

An 8-day workshop on ‘Professional Development of English’ is being organised by the Dptt.

Panchkula:

An 8-day workshop on ‘Professional Development of English’ is being organised by the Dptt. of Education, Haryana under Samagra Shikha Abhiyan at DIET, sec-2 Panchkula. The program has been started under the guidance and observance of Ms. Rajwant Kaur, consultant, HSSPP. The objective of this workshop is to develop the teaching skills of English teachers as well as to make the students English – friendly through activity based learning. Mrs. Rita Verma,Mrs. Sunita Sura are the master trainers in this workshop. The program will run for one month in which three batches of respectively PGTs and TGTs in the first batch and 120 JBTs for the second and third batch will be benefitted.

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

Department of Indian Theatre celebrated World Theatre Day

बगवानी के क्षे़त्र में पसरी हैं अपूर्व संभावनाएंः राजीव भास्कर

पंचकूला,7 जनवरी- खेती और बागवानी को घाटे का सौदा मानकर मायूस हो चुके किसानों के लिए पंचकूला जिले के खेड़ी गांव के बागवान राजीव भास्कर प्रेरणास्त्रोत बन कर उभरे हैं। कृषि विषय में स्नातकोतर तक पढ़ाई करने के बाद किसान राजीव भास्कर के पास नौकरी के अच्छे अवसर थे परन्तु मन में बागवानी क्षेत्र के लिए कुछ कर गुजरने की चाह ने आज उनको प्रगतिशील किसानों की फेहरिस्त में खड़ा कर दिया है। उन्होंने कहा कि अब परंपरागत कृषि को अलविदा कह कर विविधिकरण व नई तकनीक अपनाकर बागवानी को अपनाने का समय आ गया है।


किसान राजीव भास्कर ने बताया कि चार साल पहले उन्होंने रायपुर (छतीसगढ़) में 10 लाख सालाना की नौकरी को अलविदा कहकर जिला पंचकूला के गांव खेड़ी में आठ एकड़ जमीन पट्टे पर ली। जिसमें 5 एकड़ में अमरूद की वी.एन.आर. किस्म का बाग लगाया।


राजीव ने पहले बाग की मिट्टी, पानी की जाँच करवाई और रिपोर्ट के आधार पर उर्वरक व माइक्रोन्यू टैªंट की कमी को दूर किया। पाँच एकड़ जमीन में किसान राजीव ने लगभग 2250 अमरूद की वी.एन.आर. किस्म के पेड़ लगाए और शुरूआत के दो वर्षों में पौधों के बीच की जगह में तरबूज व खरबूज की खेती भी की। तरबूज और खरबूजे की फसल से अमरूद के बाग की लागत का खर्च पूरा हो गया।


राजीव भास्कर ने बताया कि उद्यान विभाग पंचकूला की सहायता से उन्होंने सूक्ष्म सिंचाई व बाग में इस्तेमाल होने वाली खाद व मशाीनों को अनुदान सहायता से प्राप्त किया। किसान से बातचीत के दौरान जिला उद्यान सलाहकार व उद्यान विकास अधिकारी ने इतनी कमाई का राज पूछा तो किसान ने बताया कि वह अपने अमरूद पर फाॅम की कवरिंग की जिससे अमरूद में चमक बनी रहती है और मुख्य कीट जैसे फल मक्खी से भी बचाव रहता है। उन्होंने ज्यादा जोर अमरूद की गुणवता पर दिया जिसके फलस्वरूप वह अपनी सारी अमरूद की फसल मेट्रो सिटी दिल्ली गुड़गांव व नोएडा डिमाण्ड के अनुसार भेज देता है जिससे अमरूद की अच्छी कीमत मिल जाती है। वह लगभग 100-120 रूपये प्रति किलोग्राम अमरूद को बेचते है।


पंचकूला के जिला उद्यान अधिकारी डा0 अशोक कुमार कौशिक ने बताया कि आज उनका बगीचा चार साल का हो चुका है। वह प्रति एकड़ कुल नौ लाख रूपये का अमरूद उत्पादन करते है। जिसमें उन्हें लेबर, यातायात व अन्य खर्च निकालकर साढे़ 6 से 7 लाख रूपये प्रति एकड़ की आमदनी प्राप्त होती है।


उन्होंने कहा कि जिला उद्यान विभाग उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा की प्रेरणा से युवा बागवानी उद्यमियों की सहायता करने के लिए संकल्पित है। बागवानी विभाग ने युवा किसानों के लिए अनेकों योजनाए शुरू की है। युवा उनके कार्यालय में आकर इन योजनाओं का लाभ उठाकर राजीव भास्कर की तरह सफल रोजगार प्राप्त कर सकते है। इन योजनाओं में बागवानी व फूलों की खेती शामिल है जिसमें कम जमीन पर ही अधिक उपज प्राप्त की जा सकती है। उन्होने कहा कि आज की तकनीक से एक दो एकड. में ही लाखोें की फसल प्राप्त की जा सकती है। बागवानी का मिशन है कि गांव में सीमान्त किसान को शहरों में रोजगार के लिए भटकने की कोई जरूरत नहीं है। पंचकूला जिला इसके लिए अत्यंत अनुकूल है, क्योंकि इसके पास चंडीगढ़, मोहाली, पंचकूला अंबाला और अन्य बड़ी मंडियां उपलब्ध हैं।


जिला उद्यान अधिकारी ने जिला पंचकूला के किसानों से आह्वान किया कि वो भी कृषि की पुरानी पाद्द्यतियों को छोड़कर आधुनिक तरीके से बागवानी अपनाकर अच्छा मुनाफा कमा सकते है।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

Department of Indian Theatre celebrated World Theatre Day

यातायात नियमों की दी जानकारी

सिरसा। जिला यातायात पुलिस सिरसा द्वारा सडक सुरक्षा सप्ताह का समापन किया गया जिसके तहत जिला सिरसा दिल्ली पब्लिक स्कूल मे एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता नि.बहादुर सिंह प्रबन्धक थाना यातायात द्वारा की गई, जिसमे शिक्षण संस्थान के अध्यापकों और स्कूली वाहनों के चालक तथा परिचालकों ने भाग लिया, जिन्हे यातायात नियमों की जानकारी दी गई जैसे स्वयं सुरक्षित रहें और सहमोटर चालक भी सुरक्षित रहें तथा उनसे आवहान किया गया कि स्कूली बच्चों को भी यातायात नियमों के प्रति अवगत कराएं।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

Department of Indian Theatre celebrated World Theatre Day

8 ग्राम 20 मिली ग्राम हेरोइन सहित युवक काबू

सिरसा। जिला भर में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कारवाई करते हुए जिला की नारकोटिक्स सैल सिरसा पुलिस ने गस्त व चैकिंग के दौरान गांव अलींका क्षेत्र से युवक को 8 ग्राम 20 मिली ग्राम हेरोइन के साथ काबू किया है । पकड़े गए युवक की पहचान जसबीर सिंह पुत्र बबू सिंह निवासी अलींका के रुप में हुई है । इस संबंध में जानकारी देते हुए एंटी नारकोटिक्स सैल सिरसा के प्रभारी इंस्पैक्टर रोहताश कुमार ने बताया की पकड़े गए युवक से सप्लायर के बारे में नाम पता मालुम कर दो लोगों के खिलाफ थाना शहर डबवाली में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरु कर दी है  । उन्होने बताया की नारोटिक्स सैल सिरसा पुलिस टीम के सहायक उप निरीक्षक महेंद्र  सिंह के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गस्त व चैकिंग के दौरान गांव अलींका क्षेत्र में मौजुद थी । इसी दौरान सामने से आ रहे  युवक ने पुलिस पार्टी को देखकर वापिस मुड़कर भागने की कोशिश की तो शक के बिनहा पर उक्त युवक को काबू  कर उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 8 ग्राम 20 मिली ग्राम हेरोइन बरामद हुई ।  पकड़े गए युवक को अदालत में पेश कर रिमाण्ड़ पर लिया जावेगा और रिमाण्ड़ अवधि के दौरान हेरोइन तस्करी के इस नेटवर्क से जुडे अन्य लोगो के बारे में नाम पता मालुम कर उनके खिलाफ भी  कार्यवाही कि जाएगी ।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

Department of Indian Theatre celebrated World Theatre Day

लाखों रुपये की 1 किलो 700 ग्राम अफीम सहिंत मोटर साईकिल सवार दो व्यक्ति काबू

लाखों  रुपये की 1 किलो 700 ग्राम अफीम सहिंत  मोटर साईकिल सवार दो व्यक्ति काबू

सिरसा। जिला भर में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कारवाई करते हुऐ जिला की सीआईए सिरसा पुलिस ने गस्त व चैकिंग के दौरान गांव गोसाईआना क्षेत्र से दो व्यक्तियों को लाखो रुपये  कि 1 किलो 700 ग्राम अफीम के साथ काबू किया है । पकड़े गए व्यक्तियों की पहचान मुकेश पुत्र निंयामत निवासी गोगामेड़ी व शुभम पुत्र हरिराम निवासी रामोड़ी मध्यप्रदेश के रुप में हुई है। इस संबंध मे जानकारी देते हुए सीआईए सिरसा प्रभारी इस्पैंक्टर रविंद्र कुमार ने बताया की पकड़े गए व्यक्तियों से सप्लायर के बारे में नाम पता मालुम कर तीन लोगों के खिलाफ थाना नाथुसरी चौपटा में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरु कर दी है । उन्होने बताया की सीआईए सिरसा पुलिस के सहायक उप निरीक्षक दीपक कुमार के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गस्त व चैकिंग के दौरान गांव घोषाआईणा क्षेत्र में मौजूद थी । इस दौरान सामने से आ रहे मोटर साईकिल पर सवार व्यक्तियो ने पुलिस पार्टी को देखकर वापिस मुड़कर भागने की कोशिश कि तो शक के बिनाह पर उक्त मोटर साईकिल सवार व्यक्तियों को रोक कर उनकी तलाशी लेने पर उनके कब्जा से 1 किलो 700 ग्राम अफीम बरामद हुई। । पकड़े गए व्यक्तियों को अदालत में पेश कर रिमाण्ड़ पर लिया जाएगा और रिमाण्ड़ अवधि के दौरान तस्करी के इस नेटवर्क से जुडे अन्य लोगो के बारे में नाम पता मालुम कर उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी ।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

Department of Indian Theatre celebrated World Theatre Day

बीपीएल परिवार स्वरोजगार अपनाने के लिए बैंक से ले सकते ऋण : डीसी अशोक गर्ग

सिरसा, 7 जनवरी।


               उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने बताया कि अनुसूचित जाति वित एवं विकास निगम द्वारा अनुसूचित जाति के बीपीएल परिवारों को विभिन्न बैंकों के माध्यम से स्वयं का रोजगार चलाने के लिए ऋण उपलब्ध करवाया जाता है, जिसमें विभाग द्वारा सब्सिडी भी दी जाती है ताकि ये स्वयं का रोजगार चला कर अपना व अपने परिवार का बेहतर ढंग से पालन पोषण कर सके।


               उपायुक्त ने बताया कि विभाग द्वारा भैंस पालन, भेड़ पालन, सुअर पालन, दर्जी कार्य, मनियारी, करियाणा आदि व्यवसाय हेतु विभाग द्वारा ऋण प्रदान किया जाता है। विभाग द्वारा चालू वित्त वर्ष में 283 अनुसूचित जाति के बीपीएल परिवारों को स्वरोजगार शुरु करने के लिए एक करोड़ 88 लाख 50 हजार रुपये का ऋण उपलब्ध करवाया जिसमें 15 लाख 69 हजार रुपये सब्सिडी, 5 लाख 5 हजार रुपये मार्जिन मनी तथा एक करोड़ 48 लाख 26 हजार रुपये बैंक ऋण के रुप में उपलब्ध करवाए गए है।


               उपायुक्त ने बताया कि 194 व्यक्तियों को भैंस पालन के लिए कुल एक करोड़ 6 लाख 80 हजार रुपये का ऋण उपलब्ध करवाया जिसमें 9 लाख 20 हजार रुपये सब्सिडी, 97 लाख 60 हजार रुपये बैंक ऋण शामिल है। इसके अतिरिक्त भैड़ व सूअर पालन स्कीम के लिए 13 व्यक्तियों को कुल 11 लाख 70 हजार रुपये प्रदान किए जिनमें 1 लाख 20 हजार रुपये सब्सिडी तथा 9 लाख 91 हजार रुपये बैंक ऋण के रुप में प्रदान किए। उन्होंने बताया कि निगम द्वारा लघु व्यवसाय योजना के अंतर्गत 66 व्यक्तियों को 50 लाख 50 हजार रुपये की राशि प्रदान की गई जिसमें 5 लाख 19 हजार रुपये सब्सिडी, 5 लाख 5 हजार रुपये मार्जिन मनी तथा 40 लाख 26 हजार रुपये बैंक ऋण के रुप में प्रदान किए। उन्होंने बताया कि लघु व मध्यम उद्योग के लिए 10 व्यक्तियों को 19 लाख 50 हजार रुपये का ऋण दिलवाया गया।


               उन्होंने ने अनुसूचित जाति के बी.पी.एल. परिवारों से अपील की है कि वे हरियाणा अनुसूचित जाति वित एवं विकास निगम द्वारा स्वरोजगार हेतु चलाई जा रही योजनाओं का लाभ उठाएं। उन्होंने निगम के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे निगम द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से धरातल स्तर तक के युवाओं को लाभांवित करें और यह भी सुनिश्चित करें कि कोई भी पात्र व्यक्ति उक्त योजनाओं से वंचित न रहें।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

Department of Indian Theatre celebrated World Theatre Day

पुलिस की 9 लाख रुपये की चोरीशुदा संपत्ति बरामद

सिरसा, 7 जनवरी।


               पुलिस विभाग की ओर से दिसंबर माह में जिला में आपराधिक गतिविधियों को नियंत्रित करते हुए विभिन्न धाराओं के तहत 414 विभिन्न अभियोग दर्ज किए गए हैं। विभिन्न चोरियों की गुत्थी सुलझाते हुए 8 लाख 80 हजार 50 रुपये की चोरीशुदा संपत्ति भी बरामद करने में पुलिस विभाग ने सफलता हासिल की है।


               पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आबकारी अधिनियम के तहत 6 अभियोग दर्ज किए जिसमें 2704 बोतल शराब ठेका देसी, 39.75 बोतल शराब नाजायज, 10 बोतल बीयर बरामद की गई। जिला में मादक पदार्थों की तस्करी पर लगाम कसने के लिए पुलिस टीम ने विभिन्न स्थानों पर छापामारी की और नारकोटिक अधिनियम के तहत 45 अभियोग दर्ज किए गए जिसमें लगभग 26.800 किलो ग्राम चूरापोस्त, 0.144 ग्राम अफीम, 0.100 ग्राम गाजा, 737 ग्राम 291 मिलीग्राम हिरोइन बरामद की गई। उन्होंने बताया कि शस्त्र अधिनियम के तहत एक अभियोग दर्ज किया गया जिसमें 1 पिस्तौल, 19 कारतूस बरामद किए गए। जुआ अधिनियम के तहत 15 अभियोग दर्ज किए गए जिसके तहत विभिन्न स्थानों पर सट्टे खाईवाली करते हुए व जुआ खेलते लोगों से 12 हजार 540 रुपये की राशि बरामद की गई है।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

Department of Indian Theatre celebrated World Theatre Day

जल जीवन मिशन को दिया बल, अब हर घर में होगा नल और जल

सिरसा, 7 जनवरी।

ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं का लाभ लेने के लिए किया प्रेरित

जल जीवन मिशन को दिया बल, अब हर घर में होगा नल और जल


           प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी कार्यालय की भजन पार्टियां गांव – गांव जाकर प्रचार प्रसार कर रही है। संतोष एंड पार्टी के कलाकारों जिला के विभिन्न गांवों में जल जीवन मिशन को दिया बल, अब हर घर में होगा नल और जल, खेल नीति ने किया कमाल, खिलाडिय़ों ने देश विदेश में मचाया धमाल, भ्रष्टïाचार पर लगाई लगाम, नागरिकों को सुविधाएं उपलब्ध करवा दिया आराम, स्वच्छता की मुहिम को लगे पंख, अज्ञानता का मिटाया दंश आदि भजन व रागणियों के माध्यम से कलाकारों ने ग्रामीणों को न केवल सरकार की नीतियों से अवगत करवाया बल्कि सामाजिक कुरीतियों जैसे नशा, दहेज आदि को मिटाने का संदेश भी दिया। कलाकारों ने ग्रामीणों को बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा 2022 तक हर घर में नल व जल पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। इस कड़ी में जिला प्रशासन द्वारा गंभीरता व योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया जा रहा है और हर घर में नल व जल पहुंचे इसके लिए अधिकारियों व कर्मचारियों को जिम्मेवारी भी तय की गई है।

जल जीवन मिशन को दिया बल, अब हर घर में होगा नल और जल


               कलाकारों ने जिला के गांव नेजिया, चाडीवाल, साहुवाला द्वितीय, नगराना, साहपुरिया, शक्करमंदोरी, रुपाणा, कागदाना, चाहरवाला, कुतियाना आदि गांवों में गीतों, रागणियों व भजनों के माध्यम से सरकार की योजनाओं व कार्यक्रमों का प्रचार किया। प्रचार अभियान के दौरान कलाकारों द्वारा गीतों, रागणियों व भजनों के माध्यम से प्रदेश व केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई जनकल्याणकारी योजनाएं जल जीवन मिशन, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, ई-रजिस्ट्री, ऑनलाइन स्थानांतरण योजना, फसल बीमा योजना, उज्ज्वला योजना, आपकी बेटी-हमारी बेटी योजना, किसान सम्मान योजना, श्रमिक योजना सहित अन्य कल्याणकारी योजनाओं के साथ-साथ सामाजिक योजनाओं की भी जानकारी दी जा रही है। इसके अलावा भजन पार्टियां ग्रामीणों को सरल व अंत्योदय केंद्रों के माध्यम से सीधे सभी विभागों की स्कीमों के लिए ऑनलाइन आवेदन की सुविधाओं के बारे में भी जागरूक कर रही है।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

Department of Indian Theatre celebrated World Theatre Day

Seminar on Women’s Participation in Decision Making at PU

Chandigarh:

Seminar on Women’s Participation in Decision Making at PU

 ‘The presence of women in the key positions of Government will contribute immensely in nation building’ said Ms. Rekha Sharma, Chairperson, National Commission for Women (NCW), New Delhi while speaking at a seminar on ‘Women’s  Participation in Decision Making’ organized by Panjab University, Chandigarh in collaboration with the NCW, here today. Women can be empowered by education, which will give them confidence in taking decisions, she added. While starting her address on a positive note, she cited examples which included a great parliamentarian and orator Ms. Sushma Swaraj, who as External Affairs Minister changed the whole scenario with her quick decisions. She also appreciated Dr. Kiran Bedi, Lieutenant Governor of Puducherry, for her commendable work on Jail reforms. The NCW Chairperson urged the women to become independent and not dependent on their male colleagues. They should come forward to put their view point at
every step which will further help in bringing the change in society towards women, she added.     

Seminar on Women’s Participation in Decision Making at PU


        Shri Satya Pal Jain, Additional Solicitor General of India in his keynote address spoke on ‘Understanding the Issues and Challenges for Women in Decision Making’ and stressed on elimination of women exploitation. He said that awareness for women empowerment at all levels is the need of the hour. Women participation will overall make a better society, he added.  He urged women to stand for their rights. He opined that women should not be divided on the basis of casteism.

Seminar on Women’s Participation in Decision Making at PU


        Sh. Gian Chand Gupta, Speaker, Haryana Legislative Assembly, focussed on women empowerment and women leadership. He informed that for the growth of nation, 50% women population of the country cannot be ignored. He informed that the State of Haryana has 31 new Colleges in order to enhance education for girls of every strata.

Seminar on Women’s Participation in Decision Making at PU


        Prof. Pam Rajput, Professor Emeritus, coordinator of the event stressed on the indispensable role women play in entrepreneurship.  She informed that in order to assess the challenges to practical implementation of policy measures to empower women as decision makers and to assess the way forward, it is essential to develop holistic and comprehensive policy to elevate the status of women in society.

Seminar on Women’s Participation in Decision Making at PU


        Prof. Raj Kumar, Vice Chancellor, Panjab University, Chandigarh earlier in his address while appreciating the potential of PU teachers, informed that maximum Chairpersons in PU are women and even the female students studying in PU are around 75% of the total strength. He informed about the Mobile Legal Aid Van which will be
extended for the legal literacy and sensitization programme in the city as well as rural and remote areas around the city. He appreciated the assurance from NCW in this regard.


        The second session was concerned with the ‘Role of Financial Inclusion in Enabling Decision Making by Women’. The co-ordinator for this session was Smt. Meenakshi Gupta. The panellists for this session were, Smt. Meenakshi Gupta, Deputy CAG, who discussed the reasons for the financial issues faced by women in decision
making, Dr. H. Srinivas, DG, V.V. Giri National Labour Institute, who spoke about women entrepreneurs in rural areas,and Smt. Revathi Roy, CEO, Heydeedee who related her own experiences as a woman entrepreneur and discussed the need for women to be financially independent. This was followed by an Open House Discussion.


        The third and final session took up the discussion of ‘Sexual and Reproductive Health and Decision Making: Present Policy Framework and Challenges’. The panellists for this session were Prof. Pam Rajput, Emeritus Deptt. Cum Centre for Women’s Studies and Development Panjab University, Chandigarh, who kicked off the session and spoke about women and their right over their body and sexual health, Dr. Baljit Kaur, Asst. Director Deptt. of Health and Family Welfare Punjab, Sh. A. Asholi Chalai, Joint Secretary, NCW, and Ms. Nanthini Subbiah, Asst. Prof, Deptt. of Community Health and Advisory, NIH&FW. This was followed by another round of Open House Discussion. The event was brought to a close with a vote of thanks by Sh. A. Asholi Chalai.


        Those present at the Seminar included Prof. Shankarji Jha, Dean University Instructions, Prof. R.K. Singla, Dean Research, Prof. Emanual Nahar, Dean Student Welfare, Prof. Neena Capalash(DSW-W), Prof. Ashwani Kaul, Chief of University Security, Representatives from States Commission from Women from the States of Haryana, Punjab & Himachal, senior PU officials, staff and students. 

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!