*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

*9वें आयुर्वेद दिवस अवसर पर 29 अक्टूबर को राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान में होंगे विशेष कार्यक्रम -कुलपति*   

 *आयुर्वेद नवाचार और वैश्विक स्वास्थ्य विषय पर होगा सम्मेलन आयोजित*     

  For Detailed

  

 पंचकूला, 21 अक्टूबर – राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान, पंचकूला में 9वें आयुर्वेद दिवस पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है! इस वर्ष “वैश्विक स्वास्थ्य के लिए आयुर्वेद नवाचार” विषय पर लोगो को लाभान्वित किया जाएगा,  

आयुर्वेद संस्थान के कुलपति, प्रोफेसर संजीव शर्मा ने इस बारे जानकारी देते हुए बताया कि जनकल्याण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को ध्यान में रखते हुए, संस्थान में इस अवसर पर कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। इनमें मैराथन के अलावा जनता के लिए क्विज़ प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी। इसके अलावा स्कूल स्वास्थ्य जागरूकता संवाद, बड़े पैमाने पर प्रकृति परीक्षण, मुफ्त चिकित्सा शिविर जैसे कई अन्य आयोजन भी शामिल हैं। 

उन्होंने बताया कि आयुर्वेद दिवस 29 अक्टूबर को आयुर्वेद नवाचार और वैश्विक स्वास्थ्य के विषय पर सम्मेलन आयोजित किया जाएगा और आयुर्वेद दिवस पर विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार भी दिए जाएंगे।

 संस्थान के कुलपति, प्रोफेसर संजीव शर्मा ने आम जनता से अनुरोध किया है कि इन कार्यक्रमों में भाग लेकर अधिक से अधिक लाभ उठाएं l इसके अलावा एक साथ मिलकर आयुर्वेद को अपनाएं और सकारात्मक स्वास्थ्य की प्राप्ति की ओर कदम बढ़ाएं। यह एक कारगर औषधि है । आयुर्वेद एवं कार्यक्रम से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान, सेक्टर 5 D, एमडीसी, पंचकूला से भी संपर्क किया जा सकता है।

https://propertyliquid.com