Paras Health Panchkula Achieves Success in Robotic Hysterectomy and Cholecystectomy for Complex High-Risk Patient

93 छात्रों का अध्ययन दौरा

सीएसआईआर–सीएसआईओ, चंडीगढ़ में मिला तकनीकी ज्ञान

For Detailed

पंचकूला सितंबर 27: महानिदेशक , तकनीकी शिक्षा, हरियाणा के दिशा-निर्देशानुसार एम.आर.ए.के. गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक, पंचकूला के विद्यार्थियों का शैक्षिक भ्रमण सीएसआईआर–सीएसआईओ, चंडीगढ़ में सफलतापूर्वक आयोजित किया गया।

इस भ्रमण में 62 छात्र एवं 31 छात्राएँ सहित कुल 93 विद्यार्थी सम्मिलित हुए। इनके साथ संकाय सदस्य, स्टाफ तथा संकेत भाषा अनुवादक भी उपस्थित रहे। विद्यार्थियों को आधुनिक वैज्ञानिक शोध, तकनीकी प्रगति एवं प्रयोगशालाओं का प्रत्यक्ष अनुभव प्राप्त हुआ।

इस भ्रमण का समन्वयन सीएसआईआर–सीएसआईओ की ओर से डॉ. नरेंद्र सिंह ,प्रिंसिपल साइंटिस्ट तथा एम.आर.ए.के. की ओर से डॉ. ऋतु सिंह ,ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर द्वारा किया गया। पूरे कार्यक्रम का संचालन संस्थान के प्राचार्य श्री दलजीत सिंह के मार्गदर्शन एवं देखरेख में सम्पन्न हुआ।

संस्थान ने ऐसे शैक्षिक कार्यक्रमों को प्रोत्साहन देने हेतु महानिदेशक , तकनीकी शिक्षा, हरियाणा का आभार व्यक्त किया।

https://propertyliquid.com