*Mayor unveils spectacular laser show of National Flag in Sector 17 – a patriotic tribute under “Har Ghar Tiranga”*

9 से 13 फरवरी तक राजकीय महाविद्यालय कालका में हो रहे है तृतीय इंटर काॅलेज स्टेट बेसबाॅल टूर्नामेंट

खेल युवाओं के लिये प्रेरणादायक और स्वास्थ्यवर्धक है- श्री आनंद मोहन शरण

For Detailed News-

पंचकूला, 10 फरवरी- राजकीय महाविद्यालय कालका में 9 से 13 फरवरी तक होने वाले तृतीय इंटर काॅलेज स्टेट बेसबाॅल टूर्नामेंट (लड़के और लड़कियों) का उद्घाटन अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री आनंद मोहन शरण ने किया।


काॅलेज प्राचार्या श्रीमती प्रोमिला मलिक ने अतिरिक्त मुख्य सचिव, उच्चतर शिक्षा विभाग हरियाणा श्री आनंद मोहन शरण का स्वागत किया और उन्हें स्मृति चिन्ह प्रदान किया।


श्री आनंद मोहन शरण ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुये कहा कि खेल व्यक्ति को जीतने की प्रेरणा देता है। खेल युवाओं के लिये प्रेरणादायक और स्वास्थ्यवर्धक है। खेल के प्रति निष्ठा, इमानदारी, परिश्रम और आत्मविश्वास ही किसी खिलाड़ी को महान खिलाड़ी बनाता है। प्रस्तुत टूर्नामेंट के आयोजक प्रो. डाॅ कुलदीप बेनीवाल है।

https://propertyliquid.


आज प्रथम मैच जाट काॅलेज रोहतक और आर्य काॅलेज पानीपत के बीच खेला गया। विजेता टीम जाट काॅलेज रोहतक की रही। द्वितीय मैच हिंदू काॅलेज रोहतक और एसडी पीजी काॅलेज पानीत के बीच खेला गया। विजेता टीम एसडी पीजी काॅलेज पानीपत की रही।