*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

9 फरवरी को होगा सरपंच व पंच पदों का उप चुनाव, राज्य निर्वाचन आयोग ने जारी की अधिसूचना

सिरसा, 17 जनवरी।

23 से 28 जनवरी तक नामांकन पत्र किए जाएंगे दाखिल, 31 जनवरी को अलॉट किए जाएंगे चुनाव चिन्ह


              राज्य निर्वाचन आयोग हरियाणा पंचकूला के निर्देशानुसार जिला में पंचायती राज संस्थाओं के उप चुनाव 2020 की अधिसूचना जारी की गई है। उप चुनाव के लिए 23 से 28 जनवरी तक नामांकन पत्र दाखिल किए जा जाएंगे। मतदान प्रक्रिया 9 फरवरी को सम्पन्न करवाई जाएगी तथा इसी दिन उप चुनाव के परिणाम घोषित किए जाएंगे। उप चुनाव को शांतिपूर्वक ढंग से सम्पन्न करवाने के लिए रिटर्निंग अधिकारी (पंचायत) व सहायक रिटर्निंग अधिकारी (पंचायत) की ड्यूटियां की लगाई गई है।


                  उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक कुमार गर्ग ने बताया कि पंचायती राज उप चुनाव (सरपंच व पंच पद) के मद्देनजर आरओ व एआरओ की नियुक्तियां की है। उन्होंने बताया कि खंड बड़ागुढ़ा की ग्राम पंचायत कमाल के वार्ड नं. 2, रोड़ी के वार्ड नं. 9, मल्लेवाला के वार्ड नं. 8, नेजाडेला खुर्द के वार्ड नं. 4 के लिए राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय अलीकां के प्रवक्ता देवेंद्र सिंह को पंच पदों के चुनावों के लिए रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार खंड डबवाली की ग्राम पंचायत मोडी के वार्ड नं. 2 व रामपुरा बिश्रोईयां के वार्ड नं. 7 के लिए खंड शिक्षा अधिकारी सुभाष फुटेला को, खंड ऐलनाबाद की ग्राम पंचायत ठोबरियां के वार्ड नं. 3 व काशी का बास के वार्ड नं. 6 के लिए खंड शिक्षा अधिकारी ऋषि शर्मा, खंड ओढ़ां की ग्राम पंचायत हस्सु के वार्ड नं. 1 व पिपली के वार्ड नं. 11 के लिए खंड शिक्षा अधिकारी औढां हरमेल सिंह, खंड रानियां की ग्राम पंचायत कुस्सर के वार्ड नं. 8 के लिए खंड शिक्षा अधिकारी रानियां कृष्ण कुमार तथा खंड सिरसा की ग्राम पंचायत खाजाखेड़ा के वार्ड न. 8 व फरवाई कलां के वार्ड न. 7 के लिए राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय ओटू के प्रिंसिपल विजय कुमार को पंच पदों के चुनावों के लिए रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि गांव रंगड़ीखेड़ा के सरपंच पद के उप चुनाव के लिए खंड शिक्षा अधिकारी सिरसा बुटा राम को रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया गया है।


                  जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) राजेंद्र सिंह ने बताया कि 17 जनवरी को नोटिस का प्रकाशन किया गया है। 23 से 28 जनवरी प्रात: 10 से सांय 3 बजे तक नामांकन पत्र वितरण एवं प्राप्त किए जाएंगे। 29 जनवरी को प्रात: 10 बजे उपरांत नामांकन पत्रों की छंटनी की जाएगी। 31 जनवरी को दोपहर 3 बजे तक उम्मीदवार अपने नामांकन पत्रों को वापिस ले सकते हैं, इसी दिन 3 बजे बाद उम्मीदवारों को चुनाव चिह्नï वितरित किए जाएंगे तथा चुनाव लडऩे वाले उम्मीदवारों की सूचि चस्पा की जाएगी। 9 फरवरी को प्रात: 8 बजे से सांय 4 बजे तक मतदान प्रक्रिया सम्पन्न होगी तथा इसी दिन मतदान प्रकिया स पन्न होने के उपरांत मतगणना की जाएगी।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!