MSW Students from MS University, Vadodara Visit Panjab University for Cultural and Academic Exchange

850 ग्राम चुरा पोस्त सहित व्यक्ति गिरफ्तार

सिरसा, 27 नवंबर।


जिला भर में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कारवाई करते हुए जिला की सीआईए डबवाली थाना  पुलिस ने गस्त व चैकिंग के दौरान गांव आसाखेड़ा क्षेत्र एक व्यक्ति को 850 ग्राम चुरा पोस्त के साथ काबू  किया है । पकड़े गए व्यक्ति की पहचान गुरमित सिंह पुत्र संदुरा सिंह वासी ख्योवाली पंजाब  के रुप मे हुई है। इस सम्बन्ध मे जानकारी देते सीआईए डबवाली प्रभारी इंस्पैक्टर कुलदीप सिंह ने बताया की पकड़े  गए व्यक्ति के खिलाफ थाना सदर डबवाली में मादक प्रदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया गया है।  उन्होने बताया की सीआईए डबवाली पुलिस टीम के सहायक उप निरीक्षक जागर सिंह के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गस्त व चैकिंग के दौरान गांव आसाखेड़ा क्षेत्र में मौजुद थी । इसी दौरान सामने से आ रहे व्यक्ति ने पुलिस पार्टी को देखकर वापिस मुड़कर भागने की कोशिश की शक कि बिनाह पर उक्त व्यक्ति को रोक कर उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 850 ग्राम चुरा पोस्त बरामद हुआ । पकड़े गए व्यक्ति को अदालत में पेश कर रिमाण्ड पर लिया जाएगा और रिमाण्ड अवधि के दौरान तस्करी के इस  नेटवर्क से जुडे अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालुम कर उनके खिलाफ भी कार्यवाही कि जावेगी

Watch This Video Till End….