*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

75 वर्षों से राष्ट्र की प्रगति को आकार देने वाले मार्गदर्शक ढांचे के रूप में कार्य कर रहा है संविधान – निशा यादव

अतिरिक्त उपायुक्त ने संविधान की प्र्रस्तावना का वाचन किया और अधिकारियों को शपथ दिलवाई

For Detailed

पंचकूला, 17 जनवरी – अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव ने लघु सचिवालय के सभागार में संविधान प्रस्तावना वाचन को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने बैठक में मौजूद अधिकारियों को संविधान की प्रस्तावना का वाचन करते हुए शपथ दिलवाई।

उन्होंने बताया कि  सरकार ने देश के संविधान को अपनाने के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में वर्षभर चलने वाले ऐतिहासिक समारोह की शुरुआत की है। यह निर्णय हमारे लोकतंत्र की उल्लेखनीय यात्रा और हमारे संस्थापक सिद्धांतों तथा संवैधानिक मूल्यों की स्थायी विरासत को दर्शाता है। उन्होंने बताया कि यह समारोह हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान अभियान के तहत आयोजित किए जा रहा हैं और इसका उद्देश्य संविधान में निहित मूल मूल्यों को दोहराते हुए संविधान के निर्माताओं के योगदान का सम्मान करना है।

अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि 26 नवंबर 1949 को भारत की संविधान सभा ने भारत के संविधान को अपनाया जो 26 जनवरी 1950 से प्रभावी है। इस संविधान ने भारतीय इतिहास में एक नए युग की शुरुआत की। यह दिन इसलिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि इस दिन दुनिया के सबसे लंबे लिखित संविधान को अपनाया गया था, जो भारत के लोकतांत्रिक ढांचे की आधारशिला है। उन्होंने बताया कि स्थापना के बाद से, संविधान पिछले 75 वर्षों से राष्ट्र की प्रगति को आकार देने वाले मार्गदर्शक ढांचे के रूप में कार्य कर रहा है।

उन्होंने कहा कि आज संविधान प्रस्तावना का वाचन किया और शपथ दिलवाई गई, ताकि सभी अधिकारियों व कर्मचारियों  अपने कार्यां को जिम्मेदारी और निष्ठा से करते हुए संविधान का सम्मान कायम रखें।

इस मौके पर एसडीएम चंद्रकांत कटारिया, नगराधीश विश्वनाथ, लीड बैंक मैनेजर गजल शर्मा, एक्सईएन आशीश चौहान, डीईपीआरओ राजेश कुमार सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com