*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

73 वें गणतंत्र दिवस की परेड व झांकी में विधिक सेवा प्राधिकरण की योजनाओं की दिखी झलक

सिरसा, 27 जनवरी।

For Detailed News-


73वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में शहीद भगत सिंह स्टेडियम में जिला स्तरीय समारोह में शाह सतनाम गर्ल्स स्कूल की बेटियों ने मार्च पास्ट में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण व हरियाणा विधिक सेवा प्राधिकरण के स्लोगन न्याय सबके लिए को प्रदर्शित किया।

https://propertyliquid.com


जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अनुराधा ने बताया कि शाह सतनाम गर्ल्स स्कूल की बेटियों ने मार्च पास्ट में नालसा व हालसा के स्लोगन ‘न्याय सबके लिएÓ को प्रदर्शित किया और आमजन में यह संदेश दिया कि गरीब व जरूरतमंद न्याय सबके लिए बराबर है तथा सबको न्याय पाने का अधिकार है। शाह सतनाम गर्ल्स स्कूल की लड़कियों ने परेड में दूसरा स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा शिक्षा विभाग द्वारा झांकी निकाली गई जिसे दूसरा स्थान प्राप्त हुआ, झांकी में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के फ्रंट ऑफिस को दर्शाया गया जिसमें निशुल्क कानूनी सहायता देते हुए पैनल अधिवक्ता का प्रदर्शन किया गया। उन्होंने बताया कि प्राधिकरण द्वारा गरीब व जरूरतमंद जिसकी आय 3 लाख रुपये से कम, महिलाएं, बच्चे, वृद्धों को फ्रंट ऑफिस में मुफ्त कानूनी सहायता दी जाती है। इसके अलावा नागरिक किसी भी प्रकार की मुफ्त सहायता के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सिरसा का हेल्पलाइन नंबर 01666-247002 पर संपर्क कर सकते हैं।