*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

6वें राष्ट्रीय पोषण माह 2023 के अर्न्तगत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, रामगढ़  में विद्यार्थियों को खून की कमी को दूर करने के लिए मोटे अनाज के योगदान के बारे किया गया जागरूक

For Detailed

पंचकुला, 14 सितंबर-  आयुष विभाग, पंचकूला द्वारा 6वें राष्ट्रीय पोषण माह 2023 के अर्न्तगत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, रामगढ़  में आयुष विभाग की डा0 सांत्वना शर्मा, ए0एम0ओ0, द्वारा स्कूल के विद्यार्थियों को खून की कमी को दूर करने के लिए मोटे अनाज के योगदान के बारे में जागरूक करने हेतू व्याख्यान दिया गया।


इस अवसर पर आयुष विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों एवं श्रीमति मीनू, जिला संयोजक, पोषण अभियान स्कीम के सहयोग से स्कूल में रैली का अयोजन करवाकर विद्यार्थियों को शपथ दिलाई गई।


योग प्रशिक्षिका अंजली कौशिक व योग सहायक अरूण द्वारा लगभग 300 विद्यार्थियों को योग करवाया गया और योग संबधित जानकारियां दी गई।
इसके अतिरिक्त आयुष हैल्थ एवं वैलनेस केंद्र, रामगढ में आयुष विभाग द्वारा चिकित्सा कैम्प का आयोजन भी किया गया जिसमें डा0 तरूणा, ए0एम0ओ0, डा0 श्रुति, ए0एम0ओ0, डा0 शिल्पा, एच0एम0ओ0 द्वारा लगभग 180 रोगियों की जांच की गई एवं मुफ्त औषधियों का वितरण भी किया गया।
गौरतलब है कि जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास, पंचकूला  द्वारा माह सितंबर 2023 को 6वें राष्ट्रीय पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा है। आयुष विभाग जिला, पंचकूला द्वारा जिला स्तर पर चिकित्सा एवं योगा कैम्पों का आयोजन डा0 दिलीप कुमार मिश्रा जिला आयुर्वेदिक अधिकारी पंचकूला की अध्यक्षता में किया जा रहा है। इन कैम्पों का थीम आयुष जीवन शैली को बढावा देना, योग शिविर, एनीमिया का प्रबंधन एवं औषधीय पौधों के बारे में जागरूकता बढाना है।

https://propertyliquid.com