61 ने दी कोरोना को मात, अब 21 केस एक्टिव
5084 के हो चुके सैंपल, 4792 की रिपोर्ट आई नेगिटीव
सीएमओ सुरेंद्र नैन ने बताया कि जिला में कोविड-19 के कुल 82 कोरोना केस हो चुके हैं, इनमें से 61 स्वस्थ होकर कोरोना को हरा चुके है। अब सिरसा जिला में कोरोना पोजिटीव केस की संख्या 21 है। सभी रिकवर कर चुके लोग अपने घर जा चुके हैं।
उन्होंने बताया कि जिला में बाहर से आए सभी 4235 लोगों को ट्रेस कर लिया गया है। इनमें से 1992 लोगों ने अपना 28 दिन का क्वारंटाइन पीरियड पूरा कर लिया है। जांच के लिए कुल 4792 लोगों के सैंपल भेजे गए, जिनमें से 4792 की रिपोर्ट नेगिटीव आई है। उन्होंने बताया कि 169 की रिपोर्ट लंबित है, जबकि 9 सैंपल रिजेक्ट हुए हैं।