Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

60 से अधिक गांवों में पहुंचा विशेष प्रचार अभियान, ग्रामीण कर रहे सरकार की योजनाओं व नीतियों की सराहना

सिरसा, 12 जून।


                     हरियाणा सरकार के साढ़े चार साल के सभी विकास कार्यों व उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग की ओर चलाए जा रहे विशेष प्रचार अभियान ने तेजी पकड़ ली है। विभागीय एवं सूचिबद्घ भजन पार्टियां अबतक 60 से भी अधिक गांवों में प्रदेश सरकार की योजनाओं व गतिविधियों पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत कर चुकी हैं तथा ग्रामीण सरकार की नीतियों व योजनाओं की सराहना के साथ-साथ भजन मंडलियों के कार्यक्रमों की भरपूर प्रशंसा कर रहे हैं। 

For Sale


                     इसी कड़ी में आज जगदीश चंद्र एंड पार्टी ने गांव खारी सुरेरां व मि_ïी सुरेरां, लाला राम एंड पार्टी ने गांव कर्मगढ व खुईयां नेपालपुर, जुगती राम एंड पार्टी ने गांव गंगा व गिदडख़ेड़ा, प्रीतम सिंह एंड पार्टी ने गांव झोरडऩाली व ख्योवाली, रविंद्र कुमार एंड पार्टी ने गांव मिठड़ी व चकेरियां, संतोष एंड पार्टी ने गांव तथा बुटा सिंह एंड पार्टी ने गांव जोडिय़ां व रामपुरा ढिल्लो में ग्रामीणों को प्रदेश सरकार की योजनाओं व विभिन्न सामाजिक मुद्दों के बारे में जागरुक किया। 


                     उप निदेशक एवं जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी डा. साहिब राम गोदारा ने बताया कि भजन मंडलियां किसानों के लिए चलाई गई प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, किसान सम्मान निधि योजना, सरकार द्वारा गन्ने के भाव में बढौतरी कर 330 रुपये प्रति क्विंटल करने, कृषि यंत्रों व बीज पर अनुदान, ई-नैम पोर्टल आदि कृषि आधारित योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। इसके अलावा प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, जन-धन योजना, आवास योजना, उज्जवला योजना, किसान व श्रमिक पैंशन योजना, वृद्धावस्था पेंशन, बिजली के बिल आधे करना तथा सरकार ने हर क्षेत्र में करवाए करोड़ों रुपये के विकास कार्यों की विस्तार से जानकारी दी जा रही है। साथ ही सामाजिक मुद्दों जैसे फसल अवशेष न जलाने बारे, जल संरक्षण व जल प्रदूषण रोकने तथा समाज में फैली कुरीतियोंके बारे में भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि एक माह तक चलने वाले इस अभियान में जिले के सभी गांवों को कवर किया जाएगा। गांव-गांव जाकर सरकार की कल्याणकारी नीतियों के बारे में ग्रामीणों को विस्तार से बताया जा रहा है। 

Watch This Video Till End….

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply