6वें पंचायत आम चुनाव के लिए खंड सिरसा के लिए सरपंच पद आरक्षित
एसडीएम जयवीर यादव की अध्यक्षता में 6वें पंचायत आम चुनाव 2021 के लिए खंड सिरसा की ग्राम पंचायतों के लिए सरपंच पदों को लोट द्वारा आरक्षित किया गया। विभिन्न पंचायतों के सरपंच पद को आरक्षित गांव के विभिन्न सदस्यों की उपस्थिति में किया गया। इस दौरान संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
एसडीएम जयवीर यादव ने बताया कि खंड सिरसा में सरपंच पद के लिए 15 पंचायतों को महिलाओं, 4 को अनुसूचित जाति महिलाओं, 8 ग्राम पंचायतों को अनुसूचित जाति तथा 31 ग्राम पंचायतों को सामान्य आरक्षित किया गया है। उन्होंने बताया कि महिलाओं के लिए माधोसिघाना, नरेल खेड़ा, ढाणी रामपुरा, अल्लीपुर टिटू खेड़ा, भावदीन, बरूवाली, ढाणी खुहवाली, रंगडी खेड़ा, हांडी खेड़ा, खैरेकां, पनिहारी, थेहड़ी बाबा सावन सिंह, कवरपुरा, मोरीवालाव व भरोखां शामिल हैं। इसी प्रकार अनुसूचित महिलाओं के लिए ढाणी चन्नू शहीद, केलनियां, शहीदावाली व डिंग रोड़ को आरक्षित किया गया है। उन्होंने बताया कि अनुसूचित जाति के लिए फूलकां, शाहसतनामपुर, मौजुखेड़ा, चामल, झोरडऩाली, ढाणी ख्योवाली, कोटली तथा कसुम्बी ग्राम पंचायत को सरपंच पद के लिए आरक्षित किया गया है।
उन्होंने बताया कि सामान्य पंचायतों में सुचान, सिकंदरपुर, चतरगढ पटटी, भंबूर, फरवाई खुर्द, बनसुधार, फतेहपुर वेदवाला, नटार, मोहम्मदपुर सल्लापुर, रसूलपुर, झौपड़ा, शाहपुर बेगु, सफंर सरिस्ता, मुसाबिवाला, दडबी, फरवाई कला, मीरपुर कालोनी, अहमदपुर, मंगाला, पतली डाबर, खाजा खेड़ा, अल्लापुर उर्फ नानकपुर, नेजडेला कलां, ढाणी भरोखां, बसवाली-1, ढाणी 400, धिंगतानियां, शमशाबाद पट्टी, कंगनपुर, मीरपुर व बाजेकां शामिल है।