*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

570 नशीले प्रतिबंधित कैप्सूल व 300 ग्राम चूरापोस्त के साथ दो युवक काबू

सिरसा। जिला भर में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए जिला पुलिस ने गस्त व  चैकिंग के दौरान विभिन्न क्षेत्रों से  570  नशीले  प्रतिबंधित  कैप्सूल  व  300 ग्राम  चूरा पोस्त  के साथ  दो यूवको  को  काबू किया है।  प्रथम घटना में  नारकोटिक्स सेल सिरसा पुलिस टीम ने गस्त व चेकिंग के दौरान न्यू ऑटो मार्केट सिरसा क्षेत्र से एक युवक 500 नशीले प्रतिबंधित कैप्सूल के साथ काबू किया है ।पकड़े गए युवक की पहचान कृष्ण कुमार पुत्र शंकरलाल वासी परलीका के रुप में हुई है । इस संबंध में जानकारी देते हुए नारकोटिक सेल सिरसा के प्रभारी इंस्पेक्टर दिलबाग सिंह ने बताया की पकड़े गए युवक से सप्लायर के बारे में नाम पता मालुम कर इस संबंध में दो लोगो के खिलाफ थाना शहर सिरसा में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरू कर दी है। उन्होने बताया की नारकोटिक सेल सिरसा पुलिस टीम के सहायक उप निरीक्षक महेंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम गस्त व चैकिंग के दौरान न्यू ऑटो मार्केट सिरसा क्षेत्र में मौजूद थी इसी दौरान सामने से आ रहे युवक ने पुलिस पार्टी को देखकर वापिस मुड़कर भागने की कोशिश की तो शक के बिनाह पर उक्त युवक को काबु कर उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 500 नशीले प्रतिबधित कैप्सूल बरामद हुए।


वहीं एक अन्य घटना में शहर थाना सिरसा पुलिस टीम ने गस्त व चेकिंग के दौरान रानियां चुंगी से एक युवक 70 नशीले प्रतिबंधित कैप्सूल व 300 ग्राम  चूरा पोस्त के साथ काबू किया है ।पकड़े गए युवक की पहचान अंग्रेज सिंह पुत्र हरवंश सिंह वासी बाजीगर बस्ती रानियां चुंगी सिरसा के रुप में हुई है । इस संबंध में जानकारी देते हुए शहर सिरसा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर मनदीप  सिंह ने बताया कि पकड़े गए युवक से सप्लायर के बारे में नाम पता मालुम कर इस संबंध में दो लोगो के खिलाफ थाना शहर सिरसा में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरु कर दी है ।उन्होने बताया की सब्जी मंडी चौकी प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक राज कोर के नेतृत्व में पुलिस टीम गस्त व चैकिंग के दौरान रानिया चुंगी क्षेत्र में मौजूद थी इसी दौरान सामने से आ रहे युवक ने पुलिस पार्टी को देखकर वापिस मुड़कर भागने की कोशिश की तो शक के बिनाह पर उक्त युवक को काबु कर उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 70 नशीले प्रतिबधित कैप्सूल व  300 ग्राम  चूरा पोस्त बरामद हुआ है । पकड़े गए युवको को अदालत में पेश कर रिमाण्ड पर लिया जाएगा और रिमाण्ड अवधि के दौरान इस नेटवर्क से जुडे अन्य लोगों के बारे में जानकारी हासिल कर  उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी ।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!