Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

5 अक्टूबर को सामुदायिक केन्द्र, नानकपुर में औषधीय पौधों का वितरण समारोह किया जाएगा आयोजित

For Detailed

पंचकूला, 4 अक्तूबर-  आयुष ग्राम कार्यक्रम का शुभारंभ कल 5 अक्टूबर को सामुदायिक केन्द्र, ग्राम पंचायत नानकपुर में औषधीय पौधों के वितरण समारोह से किया जाएगा। इस कार्यक्रम में श्रीमती लतिका शर्मा, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष, भाजपा महिला मोर्चा, मुख्य अतिथि होंगी।

call 9914976044

इस संबंध में जानकारी देते हुए डा. दिलीप कुमार मिश्रा जिला आयुर्वेदिक अधिकारी पंचकूला ने बताया कि आयुष विभाग, हरियाणा के निर्देशानुसार जिला पंचकूला में ग्राम पंचायत नानकपुर, खण्ड पिंजौर, पंचकूला को आयुष ग्राम कार्यक्रम के तहत चिन्हित किया गया है। इस कार्यक्रम में गणमान्य व्यक्तियों तथा जनसाधरण को औषधीय पौधों का वितरण किया जाएगा एवं आयुष चिकित्सों द्वारा जनसाधारण को औषधीय पौधों के गुणों व इन्हे अपने दिनचर्या में प्रयोग के बारे में जानकारी दी जाएगी।

https://propertyliquid.com