State-Level Workshop on AISHE Survey 2024–25 Concludes in Panchkula

5 अप्रैल को प्रकाश पर्व में डालें सिरसा वासी अपनी आहुति : उपायुक्त

सिरसा, 4 अप्रैल।

5 अप्रैल को प्रकाश पर्व में डालें सिरसा वासी अपनी आहुति : उपायुक्त


             उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने नोवल कोरोना वायरस-19 की रोकथाम के लिए लागू लॉकडाउन के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 5 अप्रैल को प्रकाश पर्व मनाने का आह्वान के दृष्टिगत जिलावासियों से आह्वान किया है कि वे भी अपनी आहुति अवश्य डालें। उन्होंने कहा कि रविवार को रात्रि 09:00 बजे सभी लोग अपने घरों की बालकनी अथवा छतों पर आकर दीये, मोमबत्तियां, मोबाइल की फ्लैशलाइट, टॉर्च आदि 9 मिनट तक जलायें। इस दौरान अपने-अपने घरों की सारी लाइट बंद कर दें और उसके बाद एक साथ दीपक-मोमबत्तियां आदि जलाकर कोविड-19 के खिलाफ जंग में एकजुटता का संदेश दें। उन्होंने कहा कि इस दौरान सोशल डिस्टेंशिंग का विशेष रूप से ध्यान रखा जाए। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए एकजुट प्रयासों की आवश्यकता है। इस प्रयास से ऐसा ही संदेश जाएगा, जिससे स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग, आवश्यक सेवाओं की आपूर्ति में जुटे लोगों आदि को विशेष रूप से प्रोत्साहन मिलेगा।

सावधान : सैनिटाइजर लगे हाथों से न जलाए दीया या मोमबत्ती


                 उपायुक्त बिढ़ान ने कहा कि रविवार 5 अप्रैल को प्रकाश पर्व पर दीया या मोमबत्ती जलाते समय यह ध्यान रखें कि आपके हाथों में सैनिटाइजर न लगा हो। उन्होंने कहा कि सैनिटाइजर अत्यंत ज्वलनशील होता है जिससे आपके हाथ जल सकते हैं। इसलिए सावधानी बरतते हुए प्रकाश पर्व में सभी जिलावासी अपनी आहुति अवश्य दें।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!