Paras Health Panchkula Advocates Timely Intervention for Rare Cancers This Sarcoma Awareness Month

42 युवायों ने किया बैंक स्क्वेर सेक्टर 17 चंडीगढ़ में रक्तदान

For Detailed News

चंडीगढ़ 18 जून 2022। ट्राईसिटी के अस्पतालों में आयी रक्त की कमी को पूरा करने के लिए विश्वास फाउंडेशन, इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी पंजाब स्टेट ब्रांच चंडीगढ़ रेडक्रॉस सोसाइटी यूटी चंडीगढ़ ने मिलकर आज शनिवार को रक्तदान शिविर लगाया। यह शिविर चंडीगढ़ के सेक्टर 17 में स्थित बैंक स्क्वेर में पंजाब नैशनल बैंक के पास लगाया गया।


विश्वास फाउंडेशन की महासचिव साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि शिविर में ब्लड बैंक पीजीआई चंडीगढ़ की टीम ने डॉक्टर अपलक गर्ग व डॉक्टर बसंत की देखरेख में 42 यूनिट्स रक्त एकत्रित किया। शिविर सुबह 10:30 बजे शुरू होकर दोपहर बाद 4 बजे तक चला।


साध्वी नीलिमा विश्वास ने कहा कि रक्तदान महादान है। किसी जरुरतमन्द व्यक्ति को रक्त देकर उसकी जान बचाई जा सकती है। आमतौर पर लोगों की मानसिकता है कि रक्तदान करने से शरीर में कमजोरी आती है। ये भ्रामक जानकारी है। रक्तदान से कोई कमजोरी नहीं आती और सप्ताहभर में दिए गए खून कि आपूर्ति हो जाती है और नया खून शरीर में संचार हो जाता है। उन्होंने युवायों से अपील की है कि वो रक्तदान का संकल्प लें और जीवन में जरूर रक्तदान करें।

https://propertyliquid.com/


इस रक्तदान शिविर में आये सभी रक्तदाताओं को प्रशंसा पत्र व गिफ्ट देकर प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी पंजाब स्टेट चंडीगढ़ से राकेश कुमारी, दलजिन्दर और जसवींद्र व विश्वास फाउंडेशन से रमेश सुमन, वरीन्द्र गांधी, शत्रुघन कुमार, विशाल कुँवर, नीरज यादव व अन्य गणमान्य अतिथि भी मौजूद रहे।