Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

4100 रुपये की जुआ राशि व 3450 रुपये की सट्टा राशि के साथ पांच लोग काबू

For Detailed News-

सिरसा,28 मई…………जिला भर में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए जिला पुलिस ने विभिन्न जगहों से गश्त व चैकिंग के दौरान 4100 रूपये की जुआ राशि व 3450 रूपये की सट्टा राशि के पांच लोगों को काबू किया है । प्रथम घटना में जिला की ओढां थाना पुलिस ने गस्त व चैकिंग के दौरान नूहियांवाली क्षेत्र से महत्वपुर्ण सुचना के आधार पर सार्वजनिक जगह पर जुआ खेल रहे चार लोगों को 4100  रु की जुआ राशि व ताश के पत्तों के साथ काबू किया है । इस संबंध में जानकारी देते ओढां थाना प्रभारी सब इंस्पैक्टर राजकुमार ने बताया कि पकड़े गए लोगों के खिलाफ थाना ओढां में गेम्बलिंग एक्ट व भा.द.स. की धारा 188 के तहत अभियोग दर्ज कर लिया है । पकड़े गये लोगों की पहचान विजय पुत्र मान सिंह, सुभाष पुत्र लिखमाराम, भजनलाल पुत्र हरीराम व बृजलाल पुत्र लेखराम निवासियान नूहियांवाली के रुप में हुई है । थाना प्रभारी ने बताया कि ओढां थाना के उप निरीक्षक धर्मवीर सिंह के नेतृत्व में एक पुलिस टीम ने गश्त व चैकिंग के दौरान गांव नूहियांवाली क्षेत्र में सार्वजनिक स्थल पर 4100 रूपये की जुआ राशि व ताश के पत्तों के साथ चार लोगों को काबू किया है ।

https://propertyliquid.com/


  वही एक अन्य घटना में जिला की शहर डबवाली थाना पुलिस ने गस्त व चैकिंग के दौरान वार्ड नं. 6, मण्डी डबवाली क्षेत्र से महत्तवपुर्ण सुचना के आधार पर सार्वजनिक जगहों पर सट्टा खाई वाली करते  हुए एक युवक  को 3450 रु की सट्टा राशि के साथ काबू किया है। पकड़े गये युवक की पहचान जगविंदर सिंह उर्फ शंटी पुत्र अश्वनी निवासी वार्ड नं. 6 सुंदर नगर, मंडी डबवाली रुप में हुई है। इस संबंध में जानकारी देते शहर डबवाली थाना प्रभारी सब इंस्पैक्टर सत्यवान ने बताया कि पकड़े गए युवक के खिलाफ थाना शहर डबवाली में गेम्बलिंग एक्ट व भा.द.स. की धारा 188 के तहत अभियोग दर्ज किया गया है । थाना प्रभारी सब इंस्पैक्टर सत्यवान ने बताया कि थाना शहर डबवाली की गोल बाजार पुलिस चौकी के सहायक उप निरीक्षक अमरपाल के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गश्त व चैकिंग के दौरान वार्ड नं. 6, मण्डी डबवाली क्षेत्र में मौजूद थी ।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!