147 बुजुर्ग एवं दिव्यांगों ने भरा 12डी फार्म, रिटर्निंग अधिकारी घर-घर जाकर डलवाएंगे वोट - डा. यश गर्ग

4 जनवरी से 6 जनवरी तक बरवाला खंड के गांवों में पंहुचेगी विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद – उपायुक्त

For Detailed

पंचकूला, 3 जनवरी- उपायुक्त श्री सुशील सारवान ने बताया कि जिला में विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद कल  4 जनवरी को प्रातः बरवाला खंड के गांव मानकटबरा के राजकीय उच्च विद्यालय में व सायं गांव टपरियां के राजकीय प्राईमरी स्कूल में पंहुचेगी।

उन्होंने बताया कि 5 जनवरी को प्रातः बरवाला खंड के गांव खेरवाली-पारवाला के राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में व सायं गांव भरोली के राजकीय प्राईमरी स्कूल में पंहुचेगी। इसी प्रकार 6 जनवरी को प्रातः बरवाला खंड के गांव त्रिलोकपुर के राजकीय मिडल स्कूल व सायं गांव शाहपुर के राजकीय प्राईमरी स्कूल में पंहुचेगी।

उन्होंने बताया कि यात्रा के दौरान गांवों में सभी संबंधित विभागों द्वारा योजनाओं के पात्र लाभार्थियों को आ रही समस्याओं का समाधान करने के साथ साथ मौके पर ही योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा एलईडी वैन के माध्यम से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का रिकोर्डिंड संबोधन भी  लोगों को सुनाया जाएगा। साथ ही डाॅक्यूमेंटरी के माध्यम से केंद्र  और हरियाणा सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जन-जन को जागरूक किया जाएगा।

https://propertyliquid.com