Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

37 वें राष्ट्रीय योगासन खेलों में हरियाणा का दबदबा – डॉ जयदीप आर्य

For Detailed

पंचकूला नवंबर 9:  37वें राष्ट्रीय खेलों में योगासन खेल का आयोजन जीएमसी एथेलिक स्टेडियम, बम्बोलिम गोवा में 5 नवम्बर से 9 नवम्बर 2023 तक किया गया। 9 नवम्बर को इसके समापन समारोह का भव्य आयोजन किया गया । देश भर से भागीदारी कर रहे खिलाड़ियों में हरियाणा के कुल 14 खिलाड़ियों ने प्रतिस्पर्धा में भागीदारी की और मैडल अपने नाम कर हरियाणा का नाम रोशन किया ।


मैडल की श्रृंखला में हरियाणा के योगासन खिलाड़ियों ने कुल 7 स्वर्ण पदक, 3 रजत पदक एवं 3 कांस्य पदक मैडल अपने नाम किये ।ट्रेडिशनल इवेंट में अभिषेक ने रजत पदक, आर्टिस्टिक सिंगल में अभिषेक ने कांस्य पदक, आर्टिस्टिक पेअर में कोमल एवं भतेरी ने रजत पदक, रिदमिक पेअर में देवी एवं भतेरी ने स्वर्ण पदक, रिदमिक पेअर में राहुल एवं ऋषभ ने कांस्य पदक, आर्टिस्टिक ग्रुप में रोहित, राहुल, ऋषभ, अर्जुन एवं अमित ने स्वर्ण पदक जीतकर योगासन खेल में हरियाणा का दबदबा बनाया और पूरे हरियाणा को गौरवान्वित किया। वर्ष 2022 में गुजरात में आयोजित हुए राष्ट्रीय खेलों में योगासन को प्रथम बार सम्मिलित किया गया था और इस वर्ष योगासन को राष्ट्रीय खेलों में शामिल हुए मात्र 2 वर्ष हुए हैं और योगासन की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है ।योगासन भारत को केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्रदान की गयी है, जिसके निरंतर प्रयासों से योगासन को ओलिंपिक तक लेकर जाने का सपना अब साकार होते दिखाई दे रहा है । हरियाणा योग आयोग के चेयरमैन एवं योगासन भारत के महासचिव डॉ जयदीप आर्य  के अथक प्रयासों से हरियाणा के योगासन खिलाड़ी पदक जीतकर सम्पूर्ण प्रदेश का गौरव बढ़ा रहे हैं ।


डॉ जयदीप आर्य ने बताया कि खिलाड़ियों के अच्छे प्रदर्शन के लिए एक सशक्त कोच, बेहतरीन प्रशिक्षण के साथ –साथ आहार बहुत महत्वपूर्ण है । विजेता खिलाड़ियों को पदक के साथ- साथ निर्धारित कैश अवार्ड भी दिए जायेंगे ।उन्होंने कहा कि हरियाणा खेलों में नंबर  वन है और योगासन खेल में भी हरियाणा को नंबर वन बनाना है व राष्ट्रीय ही नहीं अपितु निकटवर्ती भविष्य में होने वाले अंतर्राष्ट्रीय स्तर एवं एशियन खेलों में भी परचम लहराना है |  
दीपावली के शुभ अवसर पर हरियाणा के योगासन खिलाड़ियों ने सम्पूर्ण प्रदेश को गौरान्वित कर तौफा दिया ।

https://propertyliquid.com