*MC Chandigarh organises Cyclothon for clean markets: City unites for Swachh Chandigarh at Sector 17*

33 ग्राम हेरोइन सहित दो युवक काबू

सिरसा,1 …..जून जिला भर मे पुलिस अधीक्षक सिरसा उप पुलिस महानिरीक्षक डॉ.अरुण सिंह के नेतृत्व में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए जिला की सीआईए कालांवाली पुलिस टीम ने गश्त में चेकिंग के दौरान NH- 9 डिंग रोड क्षेत्र से दो युवकों को 33 ग्राम हेरोइन के साथ काबू किया है । पकड़े गए युवकों की पहचान रवि कुमार पुत्र राजबीर मनीष कुमार पुत्र धर्मपाल निवासी गली नंबर 18 हिसार के रूप में हुई है । इस संबंध में जानकारी देते हुए  सीआईए कालांवाली प्रभारी सब इंस्पेक्टर सुभाष चंद्र ने बताया कि पकड़े गए युवकों से सप्लायर के बारे में नाम पता मालूम कर तीन लोगों के के खिलाफ थाना डिंग में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरू कर दी है । उन्होंने बताया कि सीआईए कालांवाली पुलिस टीम के उप निरीक्षक गुरमीत सिंह के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गश्त व चेकिंग के दौरान NH-9 डिंग रोड क्षेत्र में मौजूद थी । इसी दौरान  सामने से आ रहे दो युवकों ने पुलिस पार्टी को देख कर वापिस मुड़कर भागने की कोशिश की तो शक के बिना पर  उक्त युवकों को काबू कर उनकी तलाशी लेने पर उनके कब्जा से 33 ग्राम हेरोइन बरामद हुई ।  पकड़े गए युवकों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान हेरोइन तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!