31 साल की सेवा उपरांत सुमेर सिंह हुए सेवानिवृत
जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी कार्यालय के टीए(एमएंडएस) सुमेर सिंह आज अपनी 31 साल की सेवा सरकारी सेवा के उपरांत आज सेवा निवृत हुए हैं। उनकी सेवानिवृति के उपलक्ष्य में कार्यालय में एक विदाई पार्टी का आयोजन किया गया।
जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी विरेंद्र वर्मा ने कहा कि सुमेर सिंह अपनी सेवाकाल के दौरान पूरी ईमानदारी व लगन से कार्य किया। उन्होंने बताया कि अपनी सेवाकाल के दौरान वे समय के पूर्ण रूप से पाबंद रहे तथा अपने कार्य को पूरी निपुणता से पूरा किया। उन्होंने कहा कि कर्मचारी एक मितव्ययी व्यक्ति हैं जिन्होंने नम्र व शांत स्वभाव के साथ कार्यालय में अपना कार्यकाल पूरा किया। उन्होंने कहा कि हमारी भगवान से यही मनोकामना है कि परमात्मा उन्हें सुख समृद्धि व पारिवारिक खुशियां प्रदान करे। उन्होंने कहा कि सुमेर सिंह का कार्यालय के स्टॉफ व अन्य लोगों से मधुरता का व्यवहार रहा है। उन्होंने अपनी साफ सुथरी छवि के साथ सेवाओं से स्टॉफ के अन्य सदस्यों को भी प्रभावित किया है और वे इन सबके लिए प्रेरणा के स्त्रोत रहेंगे।
उल्लेखनीय है कि सुमेर सिंह टीए(एमएंडएस) महेंद्रगढ़, भिवानी व फतेहाबाद जिला में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। इस अवसर पर लेखाकार मक्खन सिंह, आईसीए कृष्ण कुमार, नरेंद्र कुमार, लिपिक रोजी कटारिया, राजेश, चालक जिले सिंह, राज कुमार सहित सभी लीडर व सदस्य भजन पार्टी व अन्य कर्मचारी मौजूद थे।