Paras Health Panchkula Advocates Timely Intervention for Rare Cancers This Sarcoma Awareness Month

31 जुलाई 2024 तक चलेगा आबकारी व कराधान विभाग का विशेष अभियान*

डीईटीसी सैलज ने करदाताओं व व्यापारियों से आबकारी व कराधान विभाग के विशेष अभियान का लाभ उठाने की करी अपील

For Detailed

पंचकूला, 11 जुलाई- आबकारी कराधान विभाग हरियाणा द्वारा लंबित मामलों के निपटान हेतू विशेष अभियान की शुरूआत, 3 जुलाई से 31 जुलाई 2024 तक की जा रही है।
जिला आबकारी व कराधान के डीईटीसी सैलज हनिश गुप्ता ने बताया कि जिले के सभी करदाता या उनके अधिकृत प्रतिनिधि लंबित मामलों के निपटान के लिए अपने संबंधित सक्षम अधिकारी से संपर्क कर मामलों को 31 जुलाई तक निपटाए। लंबित कार्रवाही जैसे सुधार/विलोपन रिमांड मामलों का निर्णय और पुर्नमूल्याकंन आदि के निपटान के लिए आबकारी व कराधान विभाग ने एक विशेष अभियान की शुरूआत की है। उन्होंने बताया कि जुलाई 2017 को माल और सेवाकर (जीएसटी) में शामिल सभी 7 अधिनियमों के तहत 30.06.2017 तक की मूल्यांकन अवधि के लिए यह योजना लागू होगी।
डीईटीसी सैलज श्री गुप्ता ने जिला के सभी करदाता व व्यापारियों से आबकारी व कराधान विभाग के विशेष अभियान का लाभ उठाने की अपील की। उन्होंने कहा कि सभी करदाता व व्यापारी अपने लंबित मामलों के निपटान के लिए 31 जुलाई तक अपने संबंधित सक्षम अधिकारी से संपर्क कर मामलों को तुरंत निपटाए और इस अभियान का लाभ उठाए।

https://propertyliquid.com