31 अक्तूबर को लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर पंचकूला में होगा जिला स्तरीय “रन फॉर यूनिटी” का आयोजन
हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव परेड ग्राउंड, सेक्टर-5 से झंडी दिखाकर रन फॉर यूनिटी को करेंगी रवाना
उपायुक्त सतपाल शर्मा ने की तैयारियों की समीक्षा
पंचकूला, 29 अक्तूबर: उपायुक्त सतपाल शर्मा ने लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में शुक्रवार, 31 अक्तूबर को पंचकूला में आयोजित होने वाली जिला स्तरीय “रन फॉर यूनिटी” की तैयारियों का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उपायुक्त ने बताया कि हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव मुख्य अतिथि के रूप में परेड ग्राउंड, सेक्टर-5 से झंडी दिखाकर इस दौड़ को रवाना करेंगी तथा प्रतिभागियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ भी दिलवाएंगी।
उन्होंने कहा कि देश की एकता और अखंडता को समर्पित इस दौड़ में समाज के सभी वर्गों की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी। इस अवसर पर स्कूलों एवं कॉलेजों के छात्र-छात्राएं, खिलाड़ी, महिलाएं तथा आम नागरिक उत्साहपूर्वक भाग लेंगे।
रन फॉर यूनिटी परेड ग्राउंड से प्रारंभ होकर राजहंस सिनेमा, नाइट फूड स्ट्रीट, बैला विस्टा और हाफेड की बैक साइड से होते हुए पुनः परेड ग्राउंड में समाप्त होगी। दौड़ के समापन पर प्रतिभागियों को रिफ्रेशमेंट दी जाएगी।
उपायुक्त ने बताया कि 31 अक्तूबर को सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ के रूप में मनाई जाती है। पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष भी पंचकूला में नागरिकों की सक्रिय भागीदारी के साथ यह आयोजन एकता, अखंडता और भाईचारे का संदेश देगा।
उन्होंने कहा कि यह दौड़ राष्ट्रीय एकता और समर्पण का प्रतीक है। प्रतिभागी हाथों में तिरंगा लेकर देशभक्ति का संदेश देंगे और लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त सृष्टि गुप्ता, नगराधीश जागृति, जिला खेल अधिकारी नील कमल सहित हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, शिक्षा विभाग, नेहरू युवा केन्द्र एवं अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।





