MSW Students from MS University, Vadodara Visit Panjab University for Cultural and Academic Exchange

30 से 45 आयु वर्ग की डिस्कस थ्रो में सुमन देवी, म्यूज़िकल चेयर गेम में इंदिरा देवी और 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में लाजवंती रहीं प्रथम

महिला एवं बाल विकास कार्यालय मोरनी की और से खण्ड स्तरीय महिला खेलकुद प्रतियोगिता का किया आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 2 जनवरी – उपायुक्त मोनिका गुप्ता के मार्गदर्शन में  महिला एवं बाल विकास कार्यालय मोरनी की और से खण्ड स्तरीय महिला खेलकुद प्रतियोगिता का आयोजन बेहलों मंदिर परिसर में किया गया। जिसकी अध्यक्षता महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी मोरनी  डॉ. सविता नेहरा द्वारा की गई।

उन्होंने बताया कि महिलायें किसी भी क्षेत्र में कम नहीं हैं। यदि महिलाओं को मौका दिया जाए तो वे अपनी प्रतिभा को दिखाती रहीं हैं। महिलायें खेलों के माध्यम से अपना भविष्य बना रही हैं। वे अब केवल चूल्हा-चौका तक ही सीमित नहीं हैं।
उन्होंने बताया कि आज 18 से 30 वर्ष की महिलाओं के बीच 300 मीटर, 400 मीटर की दौड़ के साथ 5 किलोमीटर साइकिल रेस कारवाई गई। इसके अतिरिक्त 30 साल से ऊपर की महिलाओं के बीच डिस्कस थ्रो, म्यूज़िकल चेयर गेम व 100 मीटर की दौड़ कारवाई गई, जिसमें महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया।

18 से 30 आयुवर्ग की 300 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में शीतल (बेहलों) प्रथम, अंजलि (बहलों) द्वितीय और उर्वशी ठाकुर (कोलयों बेनी) तृतीय स्थान पर रहीं। 400 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में संजीता देवी (टिक्कर) प्रथम, चाँदनी (केनण) द्वितीय और पूजा (माँधना)
तृतीय स्थान पर रहीं। 5 किमी साइकिल रेस प्रतियोगिता में संगीता (बेहलों) प्रथम, शीतल (बेहलों) द्वितीय और अंजलि (बेहलों)
तृतीय स्थान पर रहीं।

30 से 45 आयु वर्ग की डिस्कस थ्रो प्रतियोगिता में सुमन देवी (डूह) प्रथम, सोमा देवी (बडीशेर) द्वितीय और रेखा (पंडितों का बास)
तृतीय स्थान पर रहीं। म्यूज़िकल चेयर गेम में इंदिरा देवी (सेड़ा) प्रथम, चम्पा देवी (सेहत) द्वितीय और नरेश कुमारी (प्लासरा)
तृतीय स्थान पर रहीं। 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में लाजवंती (शिलयों) प्रथम, निर्मला देवी (सेहत) द्वितीय और मुरतो देवी (टिकरी)
तृतीय स्थान पर रहीं।

प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल करने वाली महिला को 2100/- रुपये, द्वितीय को 1100/- रुपये व तृतीय स्थान हासिल करने वाली महिला को 750/- रुपये नकद राशि देकर सम्मानित किया गया।

इस मौके पर आंगनवाड़ी सुपरवाइजर श्रीमती सुनील कुमार, श्रीमती तनुश्री और महिला एवं बाल विकास कार्यालय मोरनी के डीईओ श्री सतपाल शर्मा,  पूर्व सरपंच श्री सुरेशपाल राणा,
डीपीई श्रीमती सुमन देवी राजकीय माध्यमिक विद्यालय बेहलों, श्री विकास कुमार राजकीय वरिष्ठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल माँधना, एएनएम श्रीमती पूनम सूद सहित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता भी मौजूद थीं l

https://propertyliquid.com