147 बुजुर्ग एवं दिव्यांगों ने भरा 12डी फार्म, रिटर्निंग अधिकारी घर-घर जाकर डलवाएंगे वोट - डा. यश गर्ग

*3 मार्च को आयोजित होने वाली हरियाणा सिविल सेवा सर्विस (न्यायिक शाखा) की प्रारम्भिक परीक्षा के आयोजन की तैयारियों को लेकर लघु सचिवालय के सभागार में हुई बैठक*

*पंचकूला के 9 स्कूलों में बनाये 16 परीक्षा केन्द्रों*

*परीक्षा में 4,447 परीक्षार्थी लेंगे भाग*

For Detailed

पंचकूला, 28 फरवरी – हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, पंचकूला की प्रशासक वर्षा खांगवाल ने आगामी 3 मार्च को हरियाणा लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित होने वाली हरियाणा सिविल सेवा सर्विस (न्यायिक शाखा) की प्रारम्भिक परीक्षा की तैयारियों को लेकर आज लघु सचिवालय के सभागार में बैठक ली और परीक्षा के सफल आयोजन के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश दिए।

     प्रशासक वर्षा खांगवाल ने बताया कि पंचकूला के 9 स्कूलों में 16 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। परीक्षा में 4,447 परीक्षार्थी भाग लेंगे। परीक्षा का आयोजन सुबह 11 बजे से 1 बजे तक किया जाएगा। परीक्षार्थियों को 10ः50 बजे तक परीक्षा केन्द्र में प्रवेश मिल सकेगा। परीक्षा के दिन जिला में धारा-144 लागू रहेगी और परीक्षा केन्द्रों की नजदीक फोटोस्टेट व स्टेशनरी की दुकानें बंद रहेंगी। 

   उन्होंने बताया कि एसडीएम गौरव चौहान को परीक्षा का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया। इसके अलावा प्रत्येक केन्द्र में एक-एक अधिकारी को बतौर डयूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। केन्द्रों में बिजली, पानी, बैठने की व्यवस्था, जैमर, सीसीटीवी कैमरे, बायोमेट्रिक की उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। 

    इस मौके पर एएसपी मनप्रीत सिंह, नगराधीश मन्नत राणा, एसडीएम गौरव चैहान, जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक, महाप्रन्धक हरियाणा रोडवेज पंचकूला अशोक कौशिक, उपनिदेशक कृषि विभाग पंचकूला सुरेन्द्र सिंह यादव, जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक योगिन्द्र सिंह, जिला बागवानी अधिकारी कुलदीप सिंह, एचपीएससी सुपरीटेंडेंट भूपेन्द्र कुमार, नगर परिषद कालका के कार्यकारी अधिकारी रविन्द्र कुमार, हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड पंचकूला के क्षेत्रीय अधिकारी सुधीर मोहन, पुलिस हाउसिंग काॅर्पोरेशन पंचकूला के एसडीओ नरेन्द्र फोगाट, प्रोजेक्ट अधिकारी राजेन्द्र समेत अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com