जब महिलाएं बिना दबाव के निर्णय लेने में सक्षम होगी तभी वास्तव में सशक्त होंगी-राकेश कुमार आर्या

3 फरवरी को बिजली कर्मचारियों का प्रदेशभर में कार्य बहिष्कार करने का ऐलान

चंडीगढ़, 31 जनवरी।-

बिजली संशोधन बिल 2020 को वापस लेने, पुरानी पेंशन, डीए एलटीसी बहाली व ठेका कर्मचारियों को पक्का करने की मांग को लेकर 3 फरवरी को होने वाली राष्टव्यापी हड़ताल में अब बिजली इंजीनियर भी कूद गए हैं। हरियाणा पावर इंजीनियर एसोसिएशन ने हड़ताल का समर्थन करते हुए 3 फरवरी को प्रदेशभर में कार्य बहिष्कार करने का ऐलान किया है।

For Detailed News-

एसोसिएशन के राज्य प्रधान रामपाल सिंह व महासचिव के के मलिक ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस फैसले का विधिवत नोटिस भी सरकार व बिजली निगमों के आला अधिकारियों को भेज दिया है। सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा से संबंधित आल हरियाणा पावर कारपोरेशनज वर्कर यूनियन ने पहले ही राष्टव्यापी हड़ताल में शामिल होने का फैसला ले चुकी है। इंजीनियर एसोसिएशन ने उन्होंने बिजली निगमों के कर्मचारियों के सभी संगठनों से हड़ताल का समर्थन करने का आग्रह किया है।

https://propertyliquid.com