उपायुक्त की जिलावासियों से अपील, समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का करवाएं निवारण

2993 सैंपल में 2569 की रिपोर्ट आई नेगिटीव

सिरसा, 3 जून।

For Detailed News-

अब जिला में कोरोना के 34 केस एक्टिव


              सीएमओ सुरेंद्र नैन ने बताया कि जिला में बाहर से आए सभी 3425 लोगों को ट्रेस कर लिया गया है। इनमें से 1102 लोगों ने अपना 28 दिन का क्वारंटाइन पीरियड पूरा कर लिया है। जांच के लिए कुल 2993 लोगों के सैंपल भेजे गए, जिनमें से 2569 की रिपोर्ट नेगिटीव आई है। उन्होंने बताया कि 364 की रिपोर्ट लंबित है, जबकि 8 सैंपल रिजेक्ट हुए हैं। अब जिला में 34 कोरोना पॉजिटिव केस है।

https://propertyliquid.com/

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!