*27 दिसम्बर को जिला के बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों की जाएगी सुनवाई*

28 फरवरी तक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम के लिए करवाए पंजीकरण : उपायुक्त

– सूर्य नमस्कार के फोटो भी करें अपलोड


सिरसा, 25 फरवरी।

For Detailed News


उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने कहा कि स्वास्थ्य एवं आयुष विभाग के हरियाणा योग आयोग द्वारा 75 करोड़ सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। सभी विभागों के प्रभारी 75 करोड़ सूर्य नमस्कार कार्यक्रम के लिए 28 फरवरी तक अपने विभागों के सभी कर्मचारियों का पंजीकरण करवाकर सूर्य नमस्कार की फोटो अपलोड करवाये। इसके लिए वेबसाइट www.zsuryanamaskar.com पर पंजीकरण करवाये तथा फोटो अपलोड करें। उन्होंने कहा कि योगासन की फोटो अपलोड करने की तिथि बढ़ाकर 28 फरवरी कर दी गई है। उन्होंने सभी गैर सरकारी संस्थाओं एवं नागरिकों से आह्वïान किया है कि वे भी इस कार्यक्रम में भागीदार करें।

https://propertyliquid.com/

ऐसे अपलोड करें फोटो :
जिला आयुष अधिकारी डॉ निवेदिता सिंह ने बताया कि फोटो अपलोड करने का कार्य अत्यंत सरल है। इसके लिए सर्व प्रथम योगासन करते हुए फोटो खिंचवाकर फोन की गैलरी में स्टोर करें। इसके उपरांत सूर्य नमस्कार की वेबसाइट www.zsuryanamaskar.com खोलकर विश्व रिकॉर्ड के लिए रजिस्टर करने के लिए दिए गये बटन पर क्लीक करें। कर्मचारी का नाम, पता, ई-मेल व फोन नम्बर लिखने के उपरांत एड फाइल का बटन दबाकर एक साथ 10 फोटो अपलोड की जा सकती है। केवल अकेले व्यक्ति की फोटो ही अपलोड की जाये। फोटो अपलोड करने के बाद लिंक के अंत में सबमिट बटन पर क्लीक करें, जिसके पश्चात फोटो अपलोड होने का कंफर्मेशन आयेगा।