State-Level Workshop on AISHE Survey 2024–25 Concludes in Panchkula

28 जनवरी को निजी होटल बेला विस्टा में राज्यस्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है।

पंचकूला, 25 जनवरी- हरियाणा मौलिक शिक्षा विभाग के सौजन्य व खाद्यान्न परियोजना, फ़ूड फोर्टीफिकेशन प्रोजेक्ट एवं भारतीय स्वास्थ्य प्रबंध अनुसंधान संस्थान,जयपुर के तत्वावधान से 28 जनवरी को निजी होटल बेला विस्टा में राज्यस्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। इस बारे में जानकारी देते हुए हरियाणा मौलिक शिक्षा विभाग की अतिरिक्त निदेशक डॉ वन्दना दिसोदिया ने बताया कि हरियाणा प्रदेश में पहली बार मिड डे मील में गुणात्मक सुधार लाने के लिए मिड डे मील से सम्बंधित प्रोग्राम एग्जीक्यूटिवस , एकाउंट्स एक्सएक्यूटिवस व मोनिटरिंग ऑफिसर्स की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। जिसकी अध्यक्षता शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव डॉ महावीर सिंह करेंगे।इस कार्यशाला में प्रदेश भर से लगभग 350 सम्बंधित कर्मचारी भाग लेंगे। इस कार्यशाला में सभी सम्बंधित कर्मचारियों को बताया जाएगा कि जब वो विद्यालयों में चेकिंग के लिए जाएंगे तो उन्हें किन बिंदुओं पर विशेष ध्यान देना है, वो बताया जाएगा। इसी प्रकार भारत सरकार को जो रिपोर्ट भेजनी होती है, उसकी पूरे विस्तार से जानकारी दी जायेगी। इसी प्रकार ऑटोमेटेड मॉनिटरिंग सिस्टम की भी समीक्षा की जाएगी।
मिड डे मील के जनरल मैनेजर संजीव कुमार ने बताया कि फ़ूड फोर्टीफिकेशन प्रोजेक्ट, फ़ूड प्रोजेक्ट, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ मैनेजमेंट रिसर्च, जयपुर द्वारा यह भी जानकारी दी जाएगी कि किन खाद्यानों में अधिक माइक्रो न्यूट्रिएंट्स होते हैं, स्वच्छता कैसे होनी चाहिए, कौन सा अनाज छात्र छात्राओं के लिए सर्वाधिक पोषण वाला है व विद्यालयों में किचन गार्डन की आवश्यकता के बारे विस्तार से बताया जाएगा।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!