जब महिलाएं बिना दबाव के निर्णय लेने में सक्षम होगी तभी वास्तव में सशक्त होंगी-राकेश कुमार आर्या

28वें जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन 16 व 17 दिसंबर को किया जाएगा

सिरसा, 15 दिसंबर।

For Detailed News-


खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग द्वारा 28वें जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन स्थानीय रानियां रोड़ स्थित स्वामी विवेकानंद वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में 16 व 17 दिसंबर को किया जाएगा।
जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय के हॉकी प्रशिक्षक सुरिन्द्रजीत सिंह ने बताया कि युवा उत्सव में विभिन्न सांस्कृतिक विधाओं की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिताओं में संगीत-शास्त्रीय गायन (हिन्दुस्तानी व कर्नाटकी), शास्त्रीय वादन, सितार, बांसुरी वीणा, हारमोनियम लाइट, गिटार, लोक गीत, लोक नृत्य, नृत्य (शास्त्रीय एवं लोक नृत्य) शास्त्रीय नृत्य मणिपुरी, ओडिसी, भरतनाट्यम, कत्थक व कुच्चीपुड़ी, नाटक (एकांकी) व भाषण आदि प्रतियोगिताएं शामिल है।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि उत्सव में जिला सिरसा के स्कूलों/कॉलेजों से भी युवा/युवतियां प्रतिभागिता कर सकती है। प्रतिभागी जिस विधा में प्रतिभागिता करेंगे, उस विधा से संबंधित सामान साथ लेकर आएंगे। अधिक जानकारी के लिए वाईसीओ रेखा ऊबा के मोबाइल नंबर 94164-75981 पर संपर्क कर सकते हैं।