26 नवम्बर को संविधान दिवस कार्यक्रम का होगा आयोजन
पंचकूला, 25 अक्तूबर – सीजेएम एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव श्री अजय कुमार ने बताया कि हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण सदस्य सचिव के आदेशानुसार 26 नवम्बर 2024 को संविधान दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम सभी पैनल अधिवक्ताओं और अधिकार मित्रों के लिए आयोजित होगा। कार्यक्रम का आयोजन 26 नवम्बर 2024 को दोपहर 02ः00 बजे एडीआर सेंटर पंचकूला में होगा। पैनल अधिवक्ता मनबीर राठी और सुमिता वालिया कार्यक्रम में “संविधान दिवस“ के बारे में अवगत कराएंगे।