उपायुक्त ने समाधान शिविर में सुनी लोगों की समस्याएं

*26 नवम्बर को पंचायत समिति मोरनी के अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर बैठक*

For Detailed

पंचकूला, 20 नवम्बर – उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि पंचायत समिति मोरनी के अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर 26 नवम्बर 2024 को बैठक का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सभी वार्डों के सदस्यों को बैठक में भाग लेने के लिए कहा गया है।

उपायुक्त ने बताया कि 13 नवम्बर 2024 को निशा देवी के विरूद्ध अध्यक्ष पद के लिए अविश्वास पारित हुआ है। जिसके दौरान उक्त अध्यक्ष पद रिक्त चला आ रहा है। उन्होंने बताया कि पंचायत समिति मोरनी के अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए हरियाणा पंचायती राज निर्वाचन नियमावली 1994 के नियम 76 के प्रावधान के तहत 26 नवम्बर 2024 को दोपहर 12 बजे पंचायत समिति मोरनी के कार्यालय कक्ष में बैठक बुलाई जानी निश्चित की गई है।

उन्होंने बताया कि 26 नवम्बर को होने वाली बैठक में हिस्सा लेने के लिए वार्ड नंबर एक सदस्य गुलाब सिंह, वार्ड नंबर दो सदस्य अंजना शर्मा, वार्ड नंबर तीन सदस्य कमल सिंह, वार्ड नंबर चार सदस्य सोनिया, वार्ड नंबर पांच सदस्य प्रताप सिंह, वार्ड नंबर छह सदस्य निशा देवी, वार्ड नंबर सात सदस्य पुनम कुमारी, वार्ड नंबर आठ सदस्य बलदेव सिंह राणा, वार्ड नंबर नौ सदस्य कुसुम लता, वार्ड नंबर 10 सदस्य सतपाल को सूचना दे दी गई है। सदस्यों के अलावा चुनाव से पंचायत समिति मोरनी के अध्यक्ष पद के चुनाव से सम्बन्ध रखने वाले विभाग और अधिकारियों को भी सूचित किया गया है।

https://propertyliquid.com