26 जून को मनाया जाएगा अंतर्राष्ट्रीय नशा निषेध दिवस
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोगों को किया जाएगा जागरूक
सिरसा, 19 जून………… जिला पुलिस द्वारा आगामी 20 जून से 26 जून तक नशे के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाया जाएगा । इस अभियान के तहत प्रिंट, इलेक्ट्रोनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए आमजन को जागरूक किया जाएगा । जिला पुलिस की तरफ से आमजन से भी अपील है कि नशे के खिलाफ इस मुहिम में सोशल मीडिया के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा सूचनाएं सांझी करें और जिला पुलिस का नशे के खिलाफ इस अभियान में सहयोग करें । 26 जून को हर साल दुनिया भर में अंतर्राष्ट्रीय नशा निषेध दिवस के रूप में मनाया जाता है । संयुक्त राष्ट्र ने इस दिवस की स्थापना वर्ष 1987 में की थी । जिसका उद्देश्य लोगों को नशे से मुक्त कराना व उन्हें जागरूक करना है । दुनिया भर में व्यक्तियों, समुदायों और विभिन्न संगठनों द्वारा समर्थित इस वैश्विक पर्यवेक्षण का उद्देश्य ड्रग जैसी बड़ी समस्या के बारे में लोगों में जागरूकता बढ़ाना है । पूरे विश्व में इस दिन विभिन्न समुदायों व संगठनों द्वारा लोगों को नशीली दवाओं के बारे में जागरूक किया जाता है । इस दौरान उन्हें नशीलें पदार्थों से होने वाले नुकसान के बारे में बताया जाता है । इसके अलावा नशे की चपेट में आने वाले लोगों को जागरूक कर उन्हें नशा छोड़ने के लिए प्रेरित भी किया जाता है । इस संबंध में जिला पुलिस ने एंटी ड्रग्स हेल्पलाईन नम्बर 88140-11620 व 88140-11675 भी जारी किए हुए है जिस पर कोई भी नागरिक नशे के खिलाफ जागरुकता अभियान में अपने विचार, स्लोगन, पेटिंग, सुचना व नशें से सम्बंधित वीडियो बनाकर उपरोक्त नम्बरो पर भेज सकता है ।
Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!