*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

*26 जनवरी को दिए जाने वाले पदम पुरस्कार के लिए 15 अगस्त तक करें आनलाईन आवेदन- उपायुक्त*

For Detailed

पंचकूला, 25 जुलाई – उपायुक्त डाॅ. यश गर्ग ने बताया कि भारत के राष्ट्रपति द्वारा गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2025 को पदम पुरस्कार दिए जाएंगे। पदम पुरस्कार के लिए हरियाणा सरकार से प्राप्त सूचना के संदर्भ में आनलाईन नामांकन की प्रक्रिया 15 अगस्त 2024 तक रहेगी। इच्छुक जिलावासी 15 अगस्त तक आनलाइन आवेदन कर सकते है। 

   उन्होंने बताया कि आनलाईन आवेदन में आवेदनकर्ता का पूरा नाम, पता, जन्म तिथि, उस व्यक्ति के जीवन की प्रमुख घटनाएं एवं उसका वर्तमान व्यवसाय, पद का विवरण पत्र के संलग्न हिदायतों के अनुसार दिए प्रोफार्मा को आनॅलाईन भर कर भेज सकते है। उपायुक्त ने बताया कि पदम पुरूस्कार के लिए इच्छुक व्यक्ति अपने सभी संबंधित दस्तावेज email-id political2.hry/gmail.com अथवा dysecy-political.cse/hry.gov.in पर 15 अगस्त 2024 तक सत्यापित कर आवेदन कर सकते है।

https://propertyliquid.com