*MC Chandigarh launches handcrafted Tricolour Rakhi making initiative with MWAs and RWAs under Har Ghar Tiranga*

26 को होगा लोक अदालत का आयोजन : अनुराधा

सिरसा, 14 नवंबर।

For Detailed


जिला की अदालतों में 26 नवंबर को राष्टï्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा, जिसमें आपसी सहमति से विभिन्न केसों का मौके पर ही निपटान किया जाएगा। यह जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अनुराधा ने दी।


उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि 26 नवंबर को जिला न्यायालय में लगने वाली नेशनल लोक अदालत में हिन्दू मैरिज एक्ट, एमएसीटी मामले बिजली,वाटर सिविल, बैंक रिकवरी केस इत्यादि मामलों को रखा जाएगी। उन्होंने बताया कि लोक अदालत में मामलों को आपसी सहमति के आधार पर सुलझाया जाता है।

ps://propertyliquid.com/