*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

25वें महावीर अवार्ड के लिए मांगे आवेदन : उपायुक्त अनीश यादव

सिरसा, 20 अगस्त।

For Detailed News-


भगवान महावीर फांउडेशन के लिए 25वें महावीर अवार्ड के लिए योग्य प्रार्थियों से आवेदन आमंत्रित किए है, इसके लिए योग्य प्रार्थी 30 सितंबर, 2021 तक अपना आवेदन जमा करवा सकता है।

https://propertyliquid.com


उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि भगवान महावीर फांउडेशन की तरफ से 25वें महावीर फांउडेशन अवार्ड के लिए आवेदन आमंत्रित किए है। इस अवार्ड के लिए गरीब तबके व समाज के लिए सेवाएं देने वाले संस्थान और लोग आवेदन कर सकते हैं। इस योजना के तहत नॉन वाईलेंस एंड वेजिटेरिनिजम, एजुकेशन, मेडिसन, समाज सेवा के अवार्ड दिए जाएंगे। प्रत्येक अवार्ड में 10 लाख रुपये का नकद पुरस्कार और प्रशंसा पत्र दिया जाएगा। इसके लिए योग्य प्रार्थी 30 सितंबर तक आवेदन कर सकता है। उपायुक्त ने बताया कि अवार्ड के लिए योग्य प्रार्थी निर्धारित आवेदन पत्र को भरकर डाक अथवा ई-मेल के माध्यम से भिजवा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए इच्छुक अभ्यर्थी भगवान महावीर फाउंडेशन की वेबसाइट बीएमएफअवार्डसएटजीमेलडॉटकॉम ([email protected]) पर लॉगिन कर सकते हैं।