25 जनवरी को मनाया जाएगा राष्ट्रीय मतदाता दिवस
-14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस की थीम ’’वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम’’
-लघु सचिवालय के मीटिंग हाल में जिला निर्वाचन अधिकारी मतदाताओं के दिलवाएंगे शपथ
पंचकूला, 23 जनवरी- जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त श्री सुशील सारवान ने बताया कि 25 जनवरी को 14वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस लघु सचिवालय के मीटिंग हाॅल में मनाया जाएगा। श्री सारवान ने जिला के मतदाताओं से अपील की कि जिनकी आयु 18 वर्ष या इससे अधिक हो चुकी है वो अपना वोट अवश्य बनवाएं और अपने मताधिकार का प्रयोग करें।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस राज्य, जिला और बूथ स्तर पर मनाया जाएगा और 14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस की थीम है ’’वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम’’। मनुष्य को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए। उन्होंने बताया कि नये मतदाता, जिनका वोटर कार्ड बन चुका है 25 जनवरी को संबंधित बीएलओ के माध्यम से अपना वोटर कार्ड अवश्य प्राप्त करें। उन्होंने बताया कि 22 जनवरी को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जा चुका है। सभी मतदाता अपने-अपने वोटर कार्ड में सभी चीजें चैक अवश्य करें। यदि किसी मतदाता के कार्ड में कहीं पर कोई त्रुटि हो तो अपने बीएलओ से या जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में आकर त्रुटि को दूर करवाए।
जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा युवा वोटरों के लिए निबंध लेखन, डिक्लेमेशन, पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इन प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले मतदाताओं को 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त जिले के मतदाताओं को ’’हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते है कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक पंरपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे’’ मतदाता शपथ भी दिलवाएंगे।