IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

24 क्षेत्र हुए कंटेनमेंट व बफर जोन मुक्त, ऐहतियात के तौर पर मेडिकल टीम रहेगी तैनात

सिरसा, 10 अगस्त।


                उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि जिला के विभिन्न 24 प्रभावित क्षेत्रों को निर्धारित अवधि के दौरान कोरोना फैलाव का कोई भी नया मामला न आने पर कंटेनमेंट जोन मुक्त कर दिया गया है। इनके साथ लगते क्षेत्र को भी बफर जोन मुक्त किया गया है। हालांकि अभी ऐहतियात के तौर पर क्षेत्र में मेडिकल टीम की तैनाती रखी गई है। उल्लेखनीय है कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार अब प्रभावित क्षेत्र की में कोई भी नया कोरोना संक्रमण का केस न आने की स्थिति में कंटेनमेंट जोन की अवधि को 28 दिनों की बजाय 14 दिन कर दिया गया है।

For Detailed News-


                उपायुक्त बिढ़ान ने बताया कि सिरसा के नोहरिया बाजार गली मस्जिद वाली, वार्ड नंबर 6 बंसल कॉलोनी गली डा. तलवाड़ अस्पताल के पीछे वाली, वार्ड नंबर 13 मेला ग्राउंड नजदीक प्रतापगढ़ पार्क गली नंबर 1 व रिद्धी सिद्धी रिजोर्ट के सामने गली नंबर 1, वार्ड नंबर 15 हिसारिया गेट गली नंबर 2 गली खाइवाली वैद कालू राम, वार्ड नंबर 7 एमसी कॉलोनी नजदीक भारत सैनिक स्कूल गली, वार्ड नंबर 25 गुरुनानक नगरी रानियां रोड़ नजदीक गुरुद्वारा दसवी पातशाही व वाल्मीकि चौक चंडीगढिया मौहल्ला गली नंबर 2, वार्ड नंबर 27 गली ढाणी तेजा सिंह वाली व गली राजकीय बहुतकनीकी संस्थान (महिला) के साथ वाली, जेजे कॉलोनी गली नंबर दो नजदीक ट्यूूबवेल वाली दरगाह, वार्ड नंबर 29 ए-ब्लॉक सीएमके महाविद्यालय के सामने वाली गली, एफ-ब्लॉक (कंटेनमेंट जोन-2), वार्ड नंबर 30 ई-ब्लॉक गली रोहित पार्क वाली में कोरोना संक्रमण के केस सामने आने पर जिला प्रशासन द्वारा कंटेनमेंट जोन व बफर जोन बनाए गए थे। इसके अलावा खंड सिरसा के गांव शाहसतनामपुरा ब्लॉक-ए, गांव शाह सतनाम पुरा रहमत कॉलोनी बेगू रोड़ गली नंबर 8, गांव चामल वार्ड नंबर 1 नजदीक गुरुनानक पब्लिक स्कूल व वार्ड नंबर 8 खैरेकां रोड़, गांव दड़बी गली बस स्टेंड के सामने वाली, खंड ऐलनाबाद के गांव बुढीमेड़ी, खंड ओढां के गांव नुहियांवाली वार्ड नंबर 6, गांव असीर, खंड बड़ागुढा के गांव मौजूखेड़ा (डीसी कॉलोनी) व मंडी डबवाली के वार्ड नंबर 8 एकता नगरी गली नंबर 6 में कोरोना संक्रमण के केस सामने आने पर जिला प्रशासन द्वारा कंटेनमेंट जोन व बफर जोन बनाए गए थे। अब स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट अनुसार निर्धारित अवधि में कोई भी कोरोना के फैलाव प्रभाव संबंधी मामला सामने नहीं आया है। इसी आधार पर उक्त एरिया को कंटेनमेंट जोन से मुक्त किया गया है तथा साथ के क्षेत्र को भी बफर जोन मुक्त किया गया है। क्षेत्र से सभी प्रकार की सीलिंग हटा दी गई है, लेकिन स्वास्थ्य सेवाओं के दृष्टिगत अभी 14 दिनों तक एक मेडिकल टीम की तैनाती रहेगी। यह टीम इस दौरान होने वाली स्वास्थ्य गतिविधियों की रिपोर्ट देगी।

https://propertyliquid.com/


               उन्होंने बताया कि एरिया को भले ही कंटेनमेंट जोन मुक्त किया गया है, लेकिन अभी एहतियात के तौर पर स्वास्थ्य विभाग की टीम तैनात रहेगी, जोकि क्षेत्र के लोगों को जरूरत अनुसार स्वास्थ्य संबंधी सेवाएं देगी जिसमें मेडिकल ऑफिसर, फार्मासिस्ट व एएनएम शामिल है। यह टीम इंफ्लयुंजा व बीमारी आदि मरीजों का इलाज करेगी। उन्होंने आमजन से अपील की है कि जिस प्रकार से आपने पुलिस व प्रशासन की टीम का सहयोग दिया है, उसी प्रकार आगे भी कोविड-19 से बचाव के लिए जारी प्रशासनिक हिदायतों की अनुपालना व सोशल डिस्टेसिंग बनाकर रखें। अनावश्यक रूप से घरों से न निकलें, मास्क जरुर लगाएं और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।