अब तक मंडियों में 99356 मीट्रिक टन धान में से 94815 मीट्रिक टन धान का हुआ उठान

23 अगस्त तक चल रहे जैन पयूर्षण पर्व के दौरान मीट विक्रेताओं से दुकानें बंद रखने की अपील

सिरसा, 16 अगस्त।

For Detailed News-


                जैन समाज का महत्वपूर्ण दिगंबर जैन पयूर्षण पर्व 23 अगस्त तक मनाया जा रहा है। महानिदेशक शहरी स्थानीय निकाय, हरियाणा पंचकूला के आदेशानुसार उक्त अवधि में सिरसा नगरपरिषद की सीमा में मीट की दुकानें बंद रखने की अपील की गई है।

https://propertyliquid.com/


                सचिव नगर परिषद गुरशरण सिंह ने जिला के सभी मीट विक्रेताओं ने अपील की कि जैन पयूर्षण पर्व के अवसर पर 23 अगस्त तक मीट की दुकानें बंद रखें व पशुवध का कार्य न करें। उन्होंने बताया कि अगर कोई व्यक्ति उपरोक्त अवधि में पशुवध का कार्य करता पाया गया तो नगरपरिषद सिरसा उसके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही अमल में लाएगी। उन्होंने बताया कि सरकार की हिदायतों के अनुसार जिला की सीमा में इस अवधि के दौरान सलाटर हाउस बंद रहेंगे तथा किसी भी प्रकार के पशुओं के वध किए जाने पर पूर्णत: प्रतिबंध रहेगा व मीट की दुकानें बंद रहेगी।