Applications invited for the operation of a Taekwondo Mini Centre in Panchkula under the Khelo India Scheme – District Sports Officer

22 जिलों तथा 34 उपमण्डलों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन

लोक अदालतों में 200000 मामलों की गई सुनवाई

For Detailed
पंचकूला 9 दिसम्बर- हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्रदेश के 22 जिलों तथा 34 उपमण्डलों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया जिनमें 200000 मामलों की सुनवाई की गई।

जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं सदस्य हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण सुभाष मेहला, जिला एवं सत्र न्यायाधीश पंचकूला वेद प्रकाश सिराही ने न्यायाल सत्र में लगाई गई अदालतों का निरीक्षण किया और पीठासीन अधिकारियों के साथ वादियों से भी बातचीत की। इस दौरान संयुक्त सदस्य हालसा डा. कविता कम्बोज और मुख्य न्यायिक एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पंचकूला राजेश यादव भी उपस्थित रहे।

राज्य स्तर पर इस वर्ष की लगाई गई चतुर्थ लोक अदालत में अपराधिक, सिविल, वैवाहिक, बैंक वसूली, एमऐसीटी, छोटे अपराध,  सारांश, यातायात चालान, एनआई एक्ट, आदि से संबंधित कई तरह के विवादों का मौके ही निपटारा किया गया। लोक अदालत में सभी विवादों का आपसी सौहार्दपूण ढंग से निपटारा किया गया।

https://propertyliquid.com