IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

21 नवंबर को जिला महोत्सव का जानेंद्र पब्लिक स्कूल सैक्टर- 1 किया जाएगा आगाज

उपायुक्त मोनिका गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में करेंगे शिरकत

महोत्सव का थीम ‘‘इनोवेशन इन साइंस एंड टेक्नोलॉजी साइंस‘‘ पर होगा आधारित-प्रिंसिपल

पंचकूला, 20   

For Detailed

आईटीआई पंचकूला की प्रिंसिपल एवं जिला युवा समन्व्य अधिकारी गीता आर सिंह ने

उन्होने बताया कि 21 और 22 नवंबर 2024 को जिला महोत्सव का आयोजन जानेंद्र पब्लिक स्कूल सैक्टर- 1 के आडिटोरियम में किया जाएगा।महोत्सव का थीम ‘‘इनोवेशन इन साइंस एंड टेक्नोलॉजी साइंस‘‘ पर आधारित होगा। उपायुक्त मोनिका गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में करेंगे शिरकत।

उन्होंने बताया कि साइंस मेले में भाग लेने वाले प्रतिभागियों की तैयारी हेतु तकनीकी सहायक/ मार्गदर्शन हेतु जिले में मंटोर भारत भूषण लेक्चर मैकेनिकल इंजीनियरिंग सेक्टर 26 पॉलिटेक्निक, दूरभाष नंबर 9466171589 एवं कोमंटोर, सुनील अरोड़ा लेक्चरर केमिस्ट्री सार्थक गवर्नमेंट इंटीग्रेटेड मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 12 ए पंचकूला, दूरभाष नंबर 9416323860 को नामित किया गया है। 

उन्होने बताया कि साइंस मेले में प्रदर्शित किए जाने वाला इनोवेशन नया होना चाहिए जो पहले से किसी भी प्रतियोगिता में पुरस्कृत ना हो। युवा महोत्सव में 15 से 29 वर्ष के युवक युवतियों भाग ले सकते हैं जिसमें हरियाणवी संस्कृति पर आधारित लोकगीत( एकल) लोकगीत (ग्रुप) ,भाषण प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, फोटोग्राफी ग्रुप फोक डांस , (सोलो) फोक डांस, कहानी लेखन, पेंटिंग इत्यादि इवेंट रखे गए हैं। 

उन्होने बताया कि जिला महोत्सव में भाग लेने हेतु अपने नजदीकी, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मे नियुक्त जेवाईसीओ से संपर्क करते हुए फॉर्म जमा करवा सकते हैं। श्री सुखबीर सिंह मोरनी ब्लॉक जेवाईसीओ दूरभाष नंबर 7988284441, श्री शिवचरण गौतम जेवाईसीओ बरवाला ब्लॉक , दूरभाष नंबर 9467935622, श्री संदीप सियान जेवाईसीओ रायपुरानी ब्लॉक दूरभाष नंबर 9813466619, श्री राधेश्याम जेवाईसीओ पिंजौर ब्लॉक दूरभाष नंबर 9466556509 के लिए नियुक्त किए गए हैं।

https://propertyliquid.com