IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

21 जून के लिए व्यायामशालाओं में मिट्टी भरवाकर समतल करवाएं- डा. यश गर्ग

अकुशल युवाओं को मनरेगा योजना में रोजगार मुहैया करवाने में सहयोग करें

For Detailed

पंचकूला, 11 जून- उपायुक्त डा. यश गर्ग ने कहा कि जिला के अकुशल युवाओं को महात्मा गांधी रोजगार योजना के तहत रोजगार मुहैया करवाने के लिए सभी विभाग गतिविधियों को बढवा दें ताकि ऐसे युवाओं को उनके नजदीक स्थानों पर मनरेगा में जाॅब मिल सके।

उपायुक्त आज लघु सचिवालय स्थित कान्फ्रेंस हाॅल में मनरेगा योजना को लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सभी विभाग मनरेगा कार्य में भरपूर सहयोग करें ताकि कच्चे कार्य आसानी से होने के साथ साथ जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए रोजगार के साधन भी उपलब्ध हो सके।

उन्होंने कहा कि अधिकांश विकास कार्य करवाते समय कच्चे, मिट्टी के कार्य करवाने की आवश्यकता होती है। इसके अलावा जल संरक्षण के लिए बनाई जाने वाली कच्ची बावड़िया आदि में मनरेगा से कार्य करवाए जा सकते है। वन विभाग की भूमि पर पानी के भण्डारण के लिए छोटे छोटे जलाशय बनाए जा सकते हैं ताकि बरसात के दिनों में पानी का सरंक्षण किया जा सके। कई क्षेत्रों मनरेगा से फायर लाईन भी बनाई जा सकती है। ऐसे कार्यो से अकुशल लोगों को सीधे रूप से रोजगार मुहैया करवाया जा सकता है।

डा. यश गर्ग ने कहा कि सड़क किनारों पर अर्थ फिलिंग एवं बर्म बनाने तथा तालाबों की सफाई, खुदाई एवं नवीनीकरण में भी मनरेगा के तहत कार्य किया जाना है। इसके अलावा मत्स्य पालन के लिए बनाए जाने वाले तालाबों में ऐसे युुवाओं को कार्य दिया जा सकता है। जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा चैकडैम, स्कूलों में मिट्टी भराई व खेल के मैदान बनाने के कार्य भी करवाए जाएगें।

उन्होंने जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी तथा कार्यकारी अभियंता पंचायती राज को निर्देश दिए कि कि 21 जून के जिला की सभी व्यायामशालाओं में योगा करवाया जाएगा। इसलिए इनमें मिट्टी भराई का कार्य करवाकर मैदान समतल करवाए जाएं ताकि लोगों को योगा करने में कोई परेशानी न हो।

बैठक में जिला परिषद के सीईओ गगनदीप सिंह, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी, कार्यकारी अभियंता पंचायती राज, खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी, एबीपीओ, जनस्वास्थ्य सहित सिंचाई, वन, बागवानी, कृषि, मार्केटिंग बोर्ड, जनस्वास्थ्य, लोक निर्माण विभाग, पशुपालन, शिक्षा, मत्स्य, खेल विभाग सहित कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com