*Swachhata is Our Adornment, Culture and Dharma- MoHUA Shri Manohar Lal Khattar*

*Swachhata is Our Adornment, Culture and Dharma- MoHUA Shri Manohar Lal Khattar*

*Swachhata Hi Seva-Ek Din, Ek Ghanta, Ek Saath Shramdaan Campaign Organized in Chandigarh*

*Collective pledge for cleanliness in Chandigarh on Pandit Deendayal Upadhyaya Jayanti*

For Detailed

Chandigarh: September 25, 2025: The Union Minister of Housing and Urban Affairs, Shri Manohar Lal Khattar, today launched the Swachhata Hi Seva – Ek Din, Ek Ghanta, Ek Saath Shramdaan campaign in Sector 22 Market, Chandigarh. The event witnessed enthusiastic participation from officials, citizens, MWA, volunteers including Civil Defence and Safai Mitras, reaffirming the collective commitment towards the vision of a clean India. A massive Shramdaan activity was undertaken, where participants wholeheartedly joined hands to clean the surroundings.

The event, held on the occasion of Pandit Deendayal Upadhyay’s birth anniversary, began with a symbolic gesture of presenting a fruit basket to the daughter of a Safai Karamchari, followed by escorting the Chief Guest to the signature wall. A cloth bag distribution drive was also carried out to promote eco-friendly practices and discourage the use of single-use plastics. MoHUA also administered the ‘Swachhata ki Shapath’ to all participants, inspiring them to dedicate themselves towards cleanliness and sustainable living.

In his address, MoHUA Shri Manohar Lal Khattar emphasized the importance of community participation in ensuring the success of the Swachh Bharat Mission. He highlighted that cleanliness is not just a government initiative but a people’s movement that requires active involvement of every citizen. The MoHUA stressed that while cleanliness work was once considered uncommon or avoided by many, today it has become a people’s movement under the leadership of Hon’ble Prime Minister Shri Narendra Modi. MoHUA underlined that Swachhata is our adornment, our culture, our nature, our karma, and our dharma. Without cleanliness, no achievement or expertise can truly shine, he added 

The Minister drew relatable examples, saying that just as we are naturally attracted towards cleanliness in people and surroundings, the same approach must be adopted in homes, shops, places of worship, schools, hospitals, community centres, and public spaces. He urged everyone to make cleanliness a daily practice rather than a one-day activity. Shri Khattar called upon all sections of society—including citizens, traders, students, and even media persons—to actively participate in the cleanliness drive, reminding that true change comes only when every individual contributes wholeheartedly.

Presen during the occasion were Sh. Nishant Kumar Yadav, IAS, Deputy Commissioner, Chandigarh; Sh. Pardeep Kumar, IAS, Special Commissioner, Municipal Corporation; Ms. Isha Kamboj, HCS, SDM South, Dr. Inderdeep Kaur, MedicalOfficer of Health; and other officials of Municipal Corporation and Chandigarh Administration.

https://propertyliquid.com

*Swachhata is Our Adornment, Culture and Dharma- MoHUA Shri Manohar Lal Khattar*

*Collective pledge for cleanliness in Chandigarh on Pandit Deendayal Upadhyaya Jayanti*

*Punjab Governor and Administrator UT Chandigarh Sh Gulab Chand Kataria, led the “Swachhata Hi Seva” 2025 campaign  at Apni Mandi, Sector 15, Chandigarh*

*”Cleanliness is life; even God resides in cleanliness” – Governor Gulab Chand Kataria*

*Chandigarh, September 25:-*

For Detailed

Punjab Governor and Chandigarh Administrator, Shri Gulab Chand Kataria, participated as the chief guest in the “Swachhata Hi Seva” 2025 campaign at Apni Mandi, Sector 15, today. He personally participated in the “Swachhata Hi Seva” 2025 campaign by sweeping and encouraged citizens to make cleanliness not just a campaign but a part of their lifestyle.

 On this occasion, the Governor said, “Cleanliness is life, and where there is cleanliness, God resides. Just as we clean our homes and markets on Diwali, we should keep our surroundings clean every day. Cleanliness is everyone’s responsibility, whether rich or poor, businessman or laborer.”

This event was held on the occasion of Pandit Deendayal Upadhyay’s birth anniversary. The Governor said that like Upadhyay’s principle of “Antyodaya,” cleanliness is a means of connecting and empowering every section of society. He appealed to everyone to follow the ideals of Pandit Deendayal Upadhyay and Mahatma Gandhi and contribute to building a clean India.

Recalling Prime Minister Narendra Modi’s initiative, Mr. Kataria said that when he himself picked up a broom, the entire country understood the importance of cleanliness. He explained that today railway stations and platforms are cleaner than ever before, and the construction of 120 million toilets has provided convenience and dignity to millions of families. However, he also said, “The Prime Minister alone cannot clean the country; every citizen must start with themselves.”  We must do this. A person with a clean mind finds joy in his life.”

The Governor also highlighted Chandigarh’s achievements. He stated that Chandigarh has made a significant leap from 11th to 2nd place in the cleanliness rankings. Furthermore, the city has made significant improvements in pollution control, moving from 27th to 8th. Describing this as a result of the joint efforts of citizens and the administration, he appealed to everyone to further enhance this achievement.

A large number of citizens, students, shopkeepers, street vendors and voluntary organizations participated in the voluntary work. Their enthusiasm and participation in cleaning the Mandi area was palpable.

The event was attended by  Mayor Chandigarh Smt.Harpreet Kaur Babla, Chief Secretary Sh. Rajiv Verma, Home Secretary Mr. Mandip Singh Brar, Commissioner, Municipal Corporation Sh.Amit Kumar, Area councilor Sh. Saurabh Joshi, office bearers of local RWAs and MWAs and other senior officials of the Chandigarh Administration and Municipal Corporation.

https://propertyliquid.com

*Swachhata is Our Adornment, Culture and Dharma- MoHUA Shri Manohar Lal Khattar*

उपायुक्त ने चिन्हित अपराधों व जिला स्तरीय एनकोर्ड कमेटी की आयोजित बैठक की करी अध्यक्षता

चिन्हित अपराधों की जांच में लाएं तेजी-उपायुक्त

नशे के दूष्प्रभाव के बारे में युवाओं को करें जागरूक

For Detailed

पंचकूला, 25 सिंतबर- उपायुक्त सतपाल शर्मा ने निर्देश दिए कि जिला में दर्ज संगीन अपराधों की जांच में तेजी लाई जाए और मामलों की गहनता और निष्पक्षता से जांच करके कानून के दायरे में अपराधियों को सजा दिलवाना सुनिश्चित किया जाए। इसके साथ ही उन्होंने नशे के खिलाफ अभियान चलाने के भी निर्देश दिए।

उपायुक्त ने ये निर्देश आज लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित चिन्हित अपराधों व नशीले पदार्थों के उपयोग की रोकथाम के लिये जिला स्तरीय एनकोर्ड कमेटी की आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिए।

एसीपी दिनेश कुमार ने उपायुक्त को विस्तार से संगीन आपराधिक मामलों के बारे में जानकारी दी। बैठक में 99 पुराने व 1 नए जंघन्य आपराधिक मामले पर चर्चा की गई, जिसमें महिलाओं के विरूद्ध अपराध, पासपोर्ट एक्ट, पॉक्सो एक्ट, एनडीपीएस एक्ट से संबंधित मामले शामिल है।

जिला न्यायवादी मनोज वशिष्ट ने उपायुक्त को बताया कि एससी, एसटी के 35 ऐसे मामलें हैं जिनका निर्णय अभी नही हुआ है। उन मामलों में आगे की तिथि दे दी गई है।

उपायुक्त ने पुलिस विभाग को निर्देश दिए कि चिन्हित अपराध में कोर्ट में जाने से पहले अच्छी तरह जांच कर संगीन मामलों की रिपोर्ट तैयार की जाए और की गई कार्रवाही के बारे में उन्हें अवगत करवाया जाए।

श्री सतपाल शर्मा ने निर्देश दिये कि मामलों की जांच प्रक्रिया में तेजी लाकर जल्द से जल्द निपटान किया जाए ताकि पीड़ित को समय पर न्याय मिल सके। जिन संगीन अपराधिक मामलों में आरोप तय हो चुके है, ऐसे मामलों में न्यायालय के माध्यम से अपराधियों को कानून के अनुसार सजा दिलवाना सुनिश्चत किया जाए ताकि आपराधिक प्रवृति के लोगों में कड़ा संदेश जाए तथा वे इस प्रकार की गतिविधियों से दूर रहें।

स्कूलों व काॅलेजों में करे विद्यार्थियो को जागरूक

उपायुक्त ने निर्देश दिए कि स्कूलों, काॅलेजों एवं अन्य शिक्षण संस्थानों में विशेष जागरूकता शिविर लगाकर युवाओं को नशे के खिलाफ जागरूक करें। आज के बच्चें हमारा कल का भविष्य है, उन्हें अपराधों एवं नशीले पदार्थों के खिलाफ जागरूक करना बेहद जरूरी है।  नशे को रोकने के लिए शिक्षण संस्थानों में जागरूकता शिविर, नुक्कड नाटक या सेमिनार के माध्यम से विद्याार्थियों को जागरूक किया जाए। उपायुक्त ने पुलिस विभाग को शिक्षण संस्थानों पर पैनी नजर रखने के निर्देश दिए और नशा बेचने की शिकायत मिलने पर तुरंत सख्त कारवाई करने के निर्देश दिए।

एसीपी ने इस दौरान बताया कि गत दिनों में गांवों और काॅलोनिया, सेक्टरों आदि को मिलाकर लगभग सभी थानों पर डोर टू डोर अभियान  चलाया गया है और लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक किया गया हैं। इस दौरान नशे की गिरफत में पाए गए काफी लोगों की काउंसलिंग करवाकर उनका उपचार भी करवाया गया है।  

ड्रग कंट्रोलर  प्रवीण कुमार ने बताया कि जिले में 1551 दवाईयों की दुकाने हैं उन्होने अब तक 86 दुकानों का निरिक्षण किया। इनमें से किसी भी दवाई की दुकान पर नशे का कोई सामान नही मिला।

   इस अवसर पर एसडीएम कालका संयम गर्ग, नगराधीश जागृति, डिस्ट्रक्ट अटार्नी मनोज वशिष्ट, डिप्टी सिविल सर्जन संदीप जैन, जिला शिक्षा अधिकारी संध्या मलिक, जिला न्यायालय से सुपरिडेंटेट राहुल, राजकीय महाविद्यालय की प्रिंसीपल डा सीमा सिंह, एडीएफओ अनिता, ड्रग कंट्रोलर प्रवीण कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com

*Swachhata is Our Adornment, Culture and Dharma- MoHUA Shri Manohar Lal Khattar*

मुख्यमंत्री ने पंचकूला में विशेष श्रमदान अभियान ‘‘एक दिन, एक घंटा, एक साथ‘‘ के अंतर्गत किया श्रमदान 

लोगों से स्वच्छता को अपने दैनिक जीवन में अपनाने का किया आह्वान

सेक्टर-23 डंपिंग ग्राउंड से लगभग डेढ़ लाख टन कचरे को उठवाकर किया जाएगा उचित तरीके से निस्तारण – मुख्यमंत्री

हरियाणा ने स्वच्छता की दिशा में कई मील के पत्थर किए स्थापित

For Detailed



पंचकूला , 25 सितंबर – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि नगर निकायों में स्वच्छता के प्रति प्रतिस्पर्धा की भावना जागृत करने के उद्देश्य से स्वच्छता रैंकिंग शुरू की जाएगी। बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले निकायों को प्रोत्साहित किया जाएगा और साथ ही इस अभियान में लगे स्वच्छता मित्रों को भी सम्मानित किया जाएगा।

मुख्यमंत्री आज पंचकूला में शहीद स्मारक सेक्टर-2 में विशेष श्रमदान अभियान ‘‘एक दिन, एक घंटा, एक साथ‘‘ के शुभारंभ अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। इससे पहले मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने शहीद मेजर संदीप सांखला की प्रतिमा पर पुष्प चक्र अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और शहीद की माता श्रीमती मंजू कंवर का आशीर्वाद लिया।

मुख्यमंत्री ने विशेष श्रमदान अभियान के तहत श्रमदान किया और सभी समाजसेवी संस्थाओं, युवाओं, माताओं, बहनों और आम नागरिकों से इस स्वच्छता अभियान में अपना भरपूर सहयोग देने का आह्वान किया। उन्होने कहा कि स्वच्छता के लिए एक घंटे का श्रमदान आज पूरे देश में किया जा रहा है। इसे एक दिन का अभियान मात्र न समझें बल्कि प्रतिदिन सफाई बनाएं रखें, तभी हमारा आस-पड़ोस, गांव-शहर व प्रदेश स्वच्छ हो पाएंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पंचकूला भी स्वच्छता रैंकिंग में अव्वल आए इसके लिए सभी को मिलकर प्रयास करना होगा। उन्होंने कहा कि सेक्टर-23 के डंपिंग ग्राउंड में पड़े लगभग डेढ़ लाख टन कचरे को उठाकर उसका उचित तरीके से निस्तारण किया जाएगा ताकि शहर और स्वच्छ व सुंदर बने। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे अधिक से अधिक पौधे लगाएं और उनका संरक्षण भी करें। सरकार द्वारा 2014 से अब तक प्रदेश में 18 करोड़ पौधे लगाए गए हैं। इस वर्ष भी 2 करोड़ 10 लाख पौधे रोपित करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि पेड़ लगाने से जहां प्रदूषण कम होता है वहीं हरियाली होने से स्वच्छता और सुंदरता भी बढ़ती है।

श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2014 में स्वच्छ भारत मिशन की शुरुआत की थी। हरियाणा वासियों ने भी प्रधानमंत्री द्वारा शुरू किये गये इस अभियान पर पूरा ध्यान दिया है। इसी का परिणाम है कि आज हरियाणा खुले में शौच से मुक्त है।

उन्होंने कहा कि हरियाणा ने स्वच्छता की दिशा में कई मील के पत्थर स्थापित किए हैं। स्वच्छ भारत अभियान के तहत आयोजित स्वच्छता सर्वेक्षण – 2024-25 में हरियाणा राज्य के दो शहरों को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया है। गत 17 जुलाई को नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में आयोजित भव्य समारोह में राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने जहां करनाल को स्वच्छ शहर पुरस्कार प्रदान किया, तो वहीं सोनीपत को स्वच्छता का मिनिस्टीरियल स्टार अवॉर्ड दिया गया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2018 से ही हरियाणा खुले में शौच से मुक्त है। प्रदेश के 14 शहरी निकाय ओ.डी.एफ़़ ++ और 39 शहरी निकायों को ओ.डी.एफ़ + तथा 34 शहरी निकायों को ओ.डी.एफ के रूप में प्रमाणित किया गया है। हरियाणा प्रदेश के गांवों में 7 लाख 30 हजार घरों में शौचालयों का निर्माण करवाया गया है। इसके अलावा, लगभग 6 हजार सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण भी करवाया है। प्रदेश के शहरों में 66,662 घरों में और 2,334 सामुदायिक व लगभग 7 हजार सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण किया गया।

इस अवसर पर संबोधित करते हुए शहरी स्थानीय निकाय विभाग के आयुक्त एवं सचिव श्री विकास गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में सरकार ने शहरों की स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया है। अगले 6 महीनों में प्रदेश के सभी शहरों को स्वच्छतम शहर बनाया जाएगा। इसके लिए विभाग द्वारा कचरा संग्रहण और निस्तारण के कार्य को एक मिशन मोड में किया जा रहा है।

इस अवसर पर मेयर श्री कुलभूषण गोयल, विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता, जिला अध्यक्ष श्री अजय मित्तल, शिवालिक विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष श्री ओमप्रकाश देवीनगर,  शहरी स्थानीय निकाय विभाग के महानिदेशक श्री पंकज, उपायुक्त श्री सतपाल शर्मा, नगर निगम पंचकूला के आयुक्त श्री आरके सिंह  , स्वच्छ भारत मिशन अर्बन की मिशन निदेशक श्रीमती अपराजिता सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

*Swachhata is Our Adornment, Culture and Dharma- MoHUA Shri Manohar Lal Khattar*

डाॅ. अंबेडकर मेधावी छात्र संशोधित योजना के अंतर्गत 31 जनवरी 2026 तक कर सकते हैं आवेदन – उपायुक्त

For Detailed

पंचकूला, 25 सितंबर- उपायुक्त सतपाल शर्मा ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा डॉ. अंबेडकर मेधावी छात्र संशोधित योजना के अंतर्गत वर्ष 2025-26 के ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2026 तक है। योजना के तहत अनुसूचित जाति एवं पिछड़े वर्ग, विमुक्त जाति, घुमंतु एवं अर्ध घुमंतू जाति तथा टपरीवास जाति के छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान करने के लिए 31 जनवरी 2026 तक आवेदन पत्र पोर्टल https://saralharyana.gov.in   पर ऑनलाइन कर सकते हैं।
         इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला कल्याण अधिकारी विशाल बंसल ने बताया कि आवेदन करने वाले प्रार्थी की वार्षिक पारिवारिक आय 4 लाख रूपए  से अधिक नहीं होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत पात्र छात्र व छात्राओं का शैक्षणिक स्तर उंचा उठाने तथा उनमें प्रतिस्पर्धा की भावना उत्पन्न करने के लिए विद्यार्थियों को विभिन्न कोर्स में 8000 रुपए से 12000 रूपए तक प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है।
        उन्होंने बताया कि इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदनकर्ता हरियाणा का स्थाई निवासी होना चाहिए तथा उसने अगली कक्षा में प्रवेश लिया हो और उनके परिवार की वार्षिक आय 4 लाख रूपए से कम हो। उन्होंने बताया कि पात्रता मानदंड और योजना के अन्य विवरण विभाग की वेबसाईट www.haryanascbc.gov.in पर देखे जा सकते हैं। किसी भी प्रकार की समस्या या जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 0172-2583378 एवं जिला कल्याण अधिकारी कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।
  जिला कल्याण अधिकारी ने बताया कि डा. अंबेडकर मेधावी छात्र संशोधित योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति, विमुक्त जाति, घुमंतु, अर्ध घुमंतु जाति एवं टपरीवास जाति के 10वीं कक्षा में उतीर्ण छात्र के लिए शहरी क्षेत्र में 70 प्रतिशत अंक तथा ग्रामीण क्षेत्र में 60 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य है। कक्षा 11वीं तथा सभी डिप्लोमा/सर्टिफिकेट कोर्स के प्रथम वर्ष में पढने वाले छात्रों को 8 हजार रुपए की वार्षिक छात्रवृति प्रदान की जाएगी। इसी प्रकार कक्षा 12वीं में उत्तीर्ण छात्रों के लिए शहरी क्षेत्र में 75 प्रतिशत अंक और ग्रामीण में 70 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य है। कक्षा स्नातक के प्रथम वर्ष आर्ट्स/कार्मस/साइंस व सभी डिप्लोमा कोर्सिस में पढ़ने वाले को 8 हजार रुपए वार्षिक छात्रवृति, इंजिनियरिंग तथा अन्य तकनीकी एवं व्यवसायिक कोर्सेज के छात्रों को 9 हजार रुपए वार्षिक व मेडिकल तथा अलाईड कोर्सेज के छात्रों को 10 हजार रुपए की राशि वार्षिक छात्रवृति के रूप में प्रदान की जाएगी।
     इसी प्रकार, स्नातक की परीक्षा में शहरी क्षेत्र में 65 प्रतिशत व ग्रामीण क्षेत्र में 60 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य है। स्नातकोत्तर कक्षा में पढने वाले प्रथम वर्ष आर्ट, कॉमर्स व साईंस के छात्र को 9 हजार रुपए वार्षिक छात्रवृति, इंजिनियरिंग तथा अन्य तकनीकी व्यवसायिक कोर्सेज के छात्रों को 11 हजार रुपए व मेडिकल व अलाइड कोर्सेज के छात्रों को 12 हजार रुपए की राशि वार्षिक छात्रवृति के रूप में प्रदान की जाएगी।
     डॉ. अंबेडकर मेधावी छात्र योजना के अंतर्गत पिछड़ा वर्ग के छात्रों को भी लाभ देने के लिए शामिल किया गया है। पिछड़ा वर्ग ब्लाक ए के 10वीं कक्षा में उतीर्ण छात्र के लिए शहरी क्षेत्र में 70 प्रतिशत अंक तथा ग्रामीण क्षेत्र में 60 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य है। कक्षा 11वीं तथा सभी डिप्लोमा व सर्टिफिकेट कोर्सेज के प्रथम वर्ष में पढ़ने वाले छात्रों को 8 हजार रुपए की वार्षिक छात्रवृति प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि पिछड़ा वर्ग ब्लाक बी तथा अन्य वर्गोें के 10वीं कक्षा में उतीर्ण छात्रों के लिए शहरी क्षेत्र में 80 प्रतिशत अंक तथा ग्रामीण क्षेत्र में 75 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य है। कक्षा 11वीं तथा सभी डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट कोर्सेज के प्रथम वर्ष में पढ़ने वाले छात्रों को 8 हजार रुपए की वार्षिक छात्रवृति प्रदान की जाएगी।

https://propertyliquid.com

*Swachhata is Our Adornment, Culture and Dharma- MoHUA Shri Manohar Lal Khattar*

पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जयंती हरियाणा में अंत्योदय उत्थान और नारी शक्ति को रही समर्पित

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना का शुभारंभ करते हुए दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना मोबाइल ऐप किया लॉन्च

पहले चरण में लगभग 20 लाख महिलाओं को मिलेगा लाभ

मुख्यमंत्री ने 326.25 करोड़ रुपये की लागत की परियोजनाओं का भी किया उद्घाटन एवं शिलान्यास

पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय दर्शन से प्रेरित होकर हरियाणा सरकार समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध – मुख्यमंत्री

For Detailed

पंचकूला  सितंबर 25- हरियाणा सरकार ने अंत्योदय के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती को विकास, अंत्योदय उत्थान और नारी शक्ति को समर्पित करते हुए कई महत्वाकांक्षी योजनाओं और परियोजनाओं की सौगात जनता को दी। इस अवसर पर वीरवार को जिला पंचकूला के ताऊ देवीलाल स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह के दौरान मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने महिलाओं की आर्थिक व सामाजिक स्थिति को मजबूत बनाने के लिए ‘दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना’ की शुरुआत की और योजना को सुचारू रूप से लागू करने के लिए विशेष मोबाइल ऐप भी लॉन्च किया।

मुख्यमंत्री ने आवेदन के समय आने वाली समस्या के समाधान के लिए टोल फ्री नंबर 18001802231 और हेल्पलाइन नंबर 01724880500 भी लॉन्च किया। कार्यक्रम के दौरान ही योजना के तहत पात्र पांच महिलाओं का लाइव पंजीकरण भी करवाया गया। मुख्यमंत्री ने बताया कि मोबाइल ऐप लॉन्च होने के कुछ समय के भीतर ही लगभग 50 हजार महिलाओं ने अपने मोबाइल पर इस ऐप को डाउनलोड किया है और लगभग 8,000 महिलाओं ने आवेदन किया है।

इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने विकासात्मक परियोजनाओं की सौगात देते हुए 326.25 करोड़ रुपये की लागत की परियोजनाओं का भी उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। इनमें स्वास्थ्य क्षेत्र को मजबूती प्रदान करने की दिशा में 78.04 करोड़ रुपये की लागत के 31 उद्घाटन और 78.12 करोड़ रुपये की लागत की 97 परियोजनाओं के शिलान्यास शामिल हैं। इसके अलावा 80 करोड़ 72 लाख रुपये की लागत से 10 स्वास्थ्य संस्थाओं का नवीनीकरण भी किया गया है। साथ ही, लोक निर्माण विभाग व शहरी स्थानीय निकाय की एक-एक परियोजना का शिलान्यास भी किया गया है, जिनकी लागत 89 करोड़ 37 लाख रुपये है।

अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार का उद्देश्य विकास की योजनाओं को अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति तक पहुंचाना है। पंडित दीन दयाल उपाध्याय के अंत्योदय दर्शन से प्रेरित होकर हरियाणा सरकार समाज के हर वर्ग, विशेषकर महिलाओं और कमजोर वर्गों के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है।

उन्होंने शारदीय नवरात्रों और कर्मयोगी व राष्ट्रनायक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय का मानना था कि ‘राष्ट्र तभी महान बन सकता है, जब उसकी नारी सुरक्षित, शिक्षित और सम्मानित होगी। हरियाणा सरकार का यह दृढ़ संकल्प है कि महिलाएं और बेटियां आर्थिक रूप से सशक्त और आत्मनिर्भर हो और समाज की मुख्य धारा में भाग लें। इसी सोच को आगे बढ़ाते हुए दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना को लागू किया जा रहा है।

पहले चरण में लगभग 20 लाख महिलाओं को मिलेगा लाभ

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस योजना का लाभ 23 वर्ष से 60 वर्ष की आयु की उन विवाहित व अविवाहित बहनों को मिलेगा, जिनके परिवार की सालाना आय 1 लाख रुपये तक है। 2100 रुपये मासिक आर्थिक सहायता पात्र महिलाओं के बैंक खातों में मिलनी शुरू हो जाएगी। इस योजना की सबसे महत्वपूर्ण बात है कि एक परिवार की कितनी भी महिलाएं पात्र हों, सभी को इस योजना का लाभ मिलेगा। इस योजना का 2025-26 का वार्षिक बजट 5 हजार करोड़ रुपये स्वीकृत किया गया है। पहले चरण में प्रदेश की लगभग 20 लाख माताओं बहनों को इसका लाभ मिलेगा।

उन्होंने कहा कि ‘दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना ऐप’ के माध्यम से आवेदन, सत्यापन और शिकायत निवारण की पूरी प्रक्रिया पारदर्शी एवं सरल होगी। आवेदन केवल मोबाइल ऐप के माध्यम से ही किया जाएगा। किसी भी कॉमन सर्विस सेंटर या केंद्र पर जाने की आवश्यकता नहीं है। प्रत्येक पात्र महिला मोबाइल से, अपने घर पर ही यह फॉर्म भर सकती है। जो महिलाएं 25 सितम्बर तक इस योजना के लिए पात्र हैं, वे आज से ही आवेदन कर सकती हैं। जो आज के बाद, जिस दिन से पात्र होंगी, वे उसी दिन आवेदन कर सकेंगी। मुख्यमंत्री ने बेटियों से अनुरोध किया करते हुए कहा कि जो आज 23 वर्ष से कम आयु की हैं, वे अपना 23वां जन्मदिन इस योजना के लिए आवेदन करते हुए मनाएं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना शुरू करके संकल्प पत्र के 217 संकल्पों में से 42वां संकल्प पूरा किया है। इस साल के अंत तक 90 संकल्प पूरे कर लिये जाएंगे। आज यह योजना शुरू होने से प्रदेश की उन बहनों को आर्थिक व सामाजिक सुरक्षा मिलेगी, जो गरीबी के कारण दिन-रात अपना परिवार पालने के लिए कड़ा संघर्ष कर रही हैं।

प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए हुई ऐतिहासिक पहलें

श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय के आदर्श का अनुकरण करते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी महिलाओं को स्वावलंबी बनाकर सशक्तिकरण को प्राथमिकता दे रहे हैं। नारी वंदन बिल से संसद व विधानसभाओं में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था हुई है। प्रधानमंत्री ने ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’, ‘बीमा सखी’, ‘ड्रोन दीदी’ और ‘लखपति दीदी’ जैसी योजनाएं शुरू कीं, जिनसे लाखों महिलाएं लाभान्वित हो रही हैं। 17 सितंबर को प्रधानमंत्री ने अपने जन्म दिवस पर मध्य प्रदेश से राष्ट्रव्यापी ‘स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान’ और ‘8वें पोषण माह’ का शुभारंभ किया। यह अभियान पूरे भारत में महिलाओं, किशोरियों और बच्चों के लिए स्वास्थ्य सेवा व पोषण सेवाओं को मजबूत करने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है।

उन्होंने कहा कि हरियाणा में 5 लाख महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य रखा है। अब तक 2 लाख 13 हजार महिलाओं को लखपति दीदी बनाया जा चुका है। इसी प्रकार ड्रोन दीदी योजना में 100 महिलाओं को मुफ्त ड्रोन व प्रशिक्षण दिया जा चुका है। इस साल 100 और महिलाओं प्रशिक्षण दिया जाएगा। हरियाणा में 18 लाख परिवारों को 500 रुपये में गैस सिलेंडर दिया जा रहा है। पंचायतों में महिलाओं को 50 प्रतिशत प्रतिनिधित्व, ‘अटल किसान मजदूर कैंटीन’ व वीटा बिक्री केन्द्रों का संचालन और एक-तिहाई राशन डिपो महिलाओं को देने का प्रावधान किया गया है। राज्य में 66 हजार से अधिक स्वयं सहायता समूह सक्रिय हैं। महिला स्वयं सहायता समूहों को 5 लाख रुपये तक ऋण लेने पर स्टाम्प शुल्क से छूट दी गई है। उत्कृष्ट महिला शिल्पकार पुरस्कार योजना के तहत राज्य हस्तशिल्प पुरस्कार के लिए 3 लाख रुपये, उत्कृष्ट महिला शिल्पकार पुरस्कार के लिए 3 लाख रुपये की राशि दी जाती है। साथ ही 51-51 हजार रुपये के सांत्वना पुरस्कार दिये जाते हैं। उच्च शिक्षा के लिए प्रदेश में खोले गये 80 कॉलेजों में से 30 लड़कियों के हैं। गरीबी के कारण कोई बेटी उच्च शिक्षा प्राप्त करने से वंचित न रहे, इसलिए सरकार ने पोस्ट ग्रेजुएशन तक लड़कियों को मुफ्त शिक्षा देने की व्यवस्था की है। इसके अलावा, प्रदेश में कामकाजी महिलाओं के नन्हें बच्चों की देखभाल के लिए ‘विस्तृत क्रेच नीति’ लागू की है। यह नीति लागू करने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य है। इस समय प्रदेश में 572 आंगनवाड़ी एवं क्रेच और 273 स्टैंड लोन क्रेच चल रहे हैं। इसके अलावा, 4 हजार प्ले-वे स्कूल खोले गये हैं।

उन्होंने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को गति देने के लिए ‘लाडो सखी’ योजना शुरू की है। इस योजना के तहत गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की देखभाल के लिए ‘लाडो सखी’ को लगाया जाएगा। बेटी पैदा होने पर हर ‘लाडो सखी’ को 1 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। महिलाओं की सुरक्षा के लिए ‘महिला हेल्पलाइन 1091 नम्बर’ स्थापित किया गया है। महिलाओं के विरुद्ध अपराधों से निपटने के लिए प्रदेश में 33 महिला पुलिस थाने स्थापित किये गये हैं।

श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि हम सब मिलकर यह संकल्प लें कि हम एक ऐसे विकसित भारत-विकसित हरियाणा का निर्माण करेंगे, जहां हर महिला अपने आप में पूर्ण हो, सशक्त हो और आत्मसम्मान से भरी हो।

दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना महिलाओं के सशक्तिकरण की ऐतिहासिक पहल- हरविन्द्र कल्याण

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री हरविंद्र कल्याण ने कहा कि प्रदेश की मातृशक्ति के सशक्तिकरण के लिए आज का दिन ऐतिहासिक है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती एवं सेवा पखवाड़े के अवसर पर मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी द्वारा ‘दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना’ का शुभारंभ राज्य की बेटियों व महिलाओं को सामाजिक और आर्थिक रूप से मजबूत बनाने की दिशा में अहम कदम है।

उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय दर्शन पर चलते हुए वर्तमान सरकार लगातार गरीब और कमजोर वर्ग के उत्थान के लिए काम कर रही। दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना केवल एक योजना नहीं, बल्कि सामाजिक क्रांति है। इससे महिलाओं को शिक्षा, स्वास्थ्य और आर्थिक स्वतंत्रता के क्षेत्र में नई ऊंचाइयां हासिल होंगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का विजन है कि जब हमारे देश की आजादी के 100 वर्ष पूरे होंगे तो हमारा देश एक विकसित राष्ट्र होगा। प्रधानमंत्री ने विकसित राष्ट्र के चार स्तंभ बताए हैं उनमें नारी शक्ति प्रमुख स्तम्भ है। आज शुरू की गई इस योजना से हमारी 50 प्रतिशत आबादी सशक्त होगी।

उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, लखपति दीदी, स्वयं सहायता समूह, दुर्गा शक्ति ऐप, महिला पेंशन जैसी अनेक योजनाओं से महिलाओं को नई ऊर्जा और आत्मविश्वास मिला है। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए मुख्यमंत्री द्वारा शुरू की गई यह योजना महिलाओं के जीवन में नई दिशा प्रदान करेगी।

उन्होंने कहा कि हमारी सनातन और प्राचीन परंपरा हमें सिखाती है नारी का सम्मान और उसका पूजन करना। आज विशेष रूप से समाज से आह्वान करता हूं कि जहां हम महिला सशक्तिकरण की बात करते हैं, वहीं हमें बेटों को भी वो संस्कार देने पड़ेंगे, जहां पर अपनी बेटियों को एक सुरक्षित वातावरण देते हुए उनको आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करें। सरकार गंभीरता से इस दिशा में ठोस कदम उठा रही है परंतु ये जिम्मेवारी समाज के हर व्यक्ति की भी है।

महिला सशक्तिकरण की दिशा में दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना बनेगी मील का पत्थर – मंत्री कृष्ण कुमार बेदी

इस अवसर पर सामाजिक न्याय, अधिकारिता, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण और अंत्योदय (सेवा) मंत्री श्री कृष्ण कुमार बेदी ने कहा कि यह दिन हरियाणा वासियों के लिए गर्व का विषय है, क्योंकि अंत्योदय की भावना से प्रेरित होकर मुख्यमंत्री ने बहनों और बेटियों के लिए लाडो लक्ष्मी योजना का शुभारंभ और मोबाइल ऐप लॉन्च कर एक नई पहल की है।

उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा महिलाओं के कल्याण व उत्थान के लिए समय समय पर विभिन्न पहल की गई है। राज्य की महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए आज दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना का शुभारंभ हुआ है। इसके तहत 23 वर्ष से अधिक आयु की माताओ, बहनों और बेटियों जिनकी पारिवारिक वार्षिक आय का 1 लाख रुपये से कम है, उनको 2100 रुपये की वित्तीय सहायता दी जाएगी। यह राशि सीधे खाते में डीबीटी के माध्यम से पहुंचेगी।

उन्होंने कहा कि इस योजना का उद्देश्य महिलाओं के सामने आने वाली विविध चुनौतियों का समाधान करना है, जिससे उनकी आर्थिक स्वतंत्रता बढ़ेगी और उनके स्वास्थ्य व कल्याण में सुधार होगा। इसके लिए हरियाणा सरकार ने इस योजना के लिए 2025 – 26 के वार्षिक बजट में 5,000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। श्री बेदी ने कहा कि दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना मोबाइल ऐप से महिलाओं को किसी भी सरकारी कार्यालय या सीएससी सेंटर जाने की आवश्यकता नहीं होगी। वे अपने मोबाइल पर ही आसानी से आवेदन कर सकेंगी।

उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि यह योजना लाखों बहनों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाएगी और समाज में महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक मील का पत्थर सिद्ध होगी। उन्होंने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सरकार चौबीसों घंटे जनता के साथ खड़ी है और महिला कल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है।


ज्योतिबा फुले ने जगाई महिला शिक्षा की अलख – कुमारी आरती सिंह राव

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य मंत्री कुमारी आरती सिंह राव ने कहा कि महात्मा ज्योतिबा फूले ने शिक्षा आंदोलन की अलख जगाई थी। कल्पना चावला से लेकर सुनीता विलियम्स जैसी महिलाओं ने महिला सशक्तिकरण का उदाहरण प्रस्तुत किया है। महिला संस्कारों से देश को रोशनी मिली है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने महिला सशक्तिकरण पर जोर दिया है। उन्होने कहा कि आज मुख्यमंत्री ने दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना की शुरुआत करने के साथ साथ स्वास्थ्य विभाग की करोड़ों रुपये की परियोजनाओं का उदघाटन व शिलान्यास किया है। इनमें भिवानी व कोरियावास महेंद्रगढ़ के मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन भी शामिल है। उन्होंने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान की शुरुआत प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने पानीपत से की थी और आज 15 जिलों में 900 से अधिक लिंगानुपात हो गया है।

कार्यक्रम में कालका विधायक श्रीमती शक्ति रानी शर्मा, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, जिला अध्यक्ष अजय मित्तल , स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री सुधीर राजपाल, सामाजिक न्याय, अधिकारिता, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण और अंत्योदय (सेवा) विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रीमती जी अनुपमा, पंचकूला के उपायुक्त श्री सतपाल शर्मा, मुख्यमंत्री के ओएसडी श्री बी.बी. भारती और मुख्यमंत्री के मीडिया सचिव श्री प्रवीण आत्रेय सहित अन्य गणमान्य अतिथि व भारी संख्या में महिलाएं उपस्थित रहीं।

https://propertyliquid.com