*City Mayor Harpreet Kaur Babla emphasized citizens led initiatives during Swachhotsav 2025*

*City Mayor Harpreet Kaur Babla emphasized citizens led initiatives during Swachhotsav 2025*

*Chandigarh, September 23:-*

For Detailed

Under the banner of “Swachhata Hi Seva 2025,” the Municipal Corporation Chandigarh organised a vibrant community event—Swachhotsav—at Sector 27, where Mayor Smt. Harpreet Kaur Babla addressed local residents, emphasizing the importance of citizen-led initiatives in sustaining cleanliness and environmental health.

Also present at the event were Sh. Amit Kumar, IAS, Commissioner, Municipal Corporation Chandigarh, Sh. Sanjay Arora, Chief Engineer, Smt. Shikha Nijhawan, President of RWA, Sector 27-D, along with other dignitaries and community leaders of local area.

A key highlight of the event was a live demonstration of home composting techniques, conducted by RWA President Shikha Nijhawan, showcasing simple, effective ways to convert kitchen waste into nutrient-rich compost right at home.

Speaking at the gathering, City Mayor Smt. Harpreet Kaur Babla stressed that home composting is “very, very important” for maintaining Swachhata. “Every household can manage its own wet waste through easy composting methods, reducing the burden on civic infrastructure and contributing to a cleaner, greener city,” she said.

MC Commissioner Sh. Amit Kumar added, “The government alone cannot uphold Swachhata. Public participation is essential. Every citizen must play an active role in keeping their surroundings clean.”

The event concluded with a pledge for cleanliness, enthusiastic participation by residents and distribution of educational material on composting and waste segregation. Swachhotsav 2025 stands as a shining example of how community involvement and leadership can drive meaningful change at the grassroots level.

https://propertyliquid.com

*City Mayor Harpreet Kaur Babla emphasized citizens led initiatives during Swachhotsav 2025*

*25 सितम्बर को मुख्यमंत्री पंचकूला में करेंगे दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना की एप का शुभारंभ – उपायुक्त*

*ताऊ देवीलाल खेल परिसर सेक्टर-3 में आयोजित कार्यक्रम में  बतौर मुख्य अतिथि होंगे शामिल*

*योजना के तहत पात्र महिलाओं को मिलेंगे 2100 रुपए महीना, योजना के लिए पात्र महिलाओं के पंजीकरण की प्रक्रिया भी 25 सितंबर से होगी शुरू*

For Detailed

पंचकूला , 23 सितंबर:  हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी 25 सितंबर को ताऊ देवीलाल खेल परिसर सेक्टर-3 में आयोजित कार्यक्रम में दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना की एप का शुभारंभ करेंगे । 

उपायुक्त श्री सतपाल शर्मा ने बताया कि हरियाणा सरकार  सामाजिक न्याय अधिकारिता अनुसूचित जातियां एवं पिछडे वर्ग कल्याण तथा अंत्योदय  (सेवा) विभाग के माध्यम से महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए एक कदम और आगे बढ़ाते हुए महिलाओं के सामाजिक व आर्थिक सम्मान के लिए 25 सिंतबर को एक महत्वाकांक्षी योजना दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना की शुरुआत करने जा रही है। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी 25 सिंतबर को दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना के मोबाइल एप का पंचकूला से शुभारम्भ करेंगे।

उन्होंने बताया कि इस योजना का उद्देश्य राज्य की आर्थिक रूप से कमजोर पात्र महिलाओं को महीने के 2100 रुपये की वित्तीय सहायता उपलब्ध कराना है। योजना की पात्र महिलाओं से क्रीड की टीम संपर्क कर पंजीकरण के लिए प्रेरित करेगी। 

*यह होगी योजना के लिए आवश्यक पात्रता*

उपयुक्त ने बताया कि इस योजना का लाभ लेने के लिए महिला की उम्र 23 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए। वह कम से कम 15 वर्ष से हरियाणा की निवासी होनी चाहिए। इसके अलावा  परिवार की आय एक लाख रुपए वार्षिक होनी चाहिए। तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के कैंसर पीडित महिला, दुलर्भ बिमारियों से ग्रसित महिला, हीमोफीलिया, थैलेसिमिया, सिकल सेल एनीमिया से ग्रसिंत महिला जो पहले से किसी अन्य सामाजिक सुरक्षा पैंशन का लाभ ले रही है वह भी दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना के लिए पात्र हैं।

*योजना के दायरे से यह रहेंगे बाहर*

उन्होने बताया कि वृद्धावस्था सम्मान भत्ता, विधवा/ निराश्रित महिला के लिए वित्तीय सहायता, दिव्यांग पैशन, लाडली सामाजिक सुरक्षा योजना, कश्मीरी विस्थापित परिवार के लिए वित्तीय सहायता, बौना भत्ता, तेजाब पीड़ित महिला/लड़की को वित्तीय सहायता, अविवाहित महिला को वित्तीय सहायता, पद्म पुरस्कार विजेताओं के लिए हरियाणा गौरव सम्मान योजना का लाभ लेने वाली महिलाएं दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना के लिए पात्र नहीं होंगी। 

*पंजीकरण की पूरी प्रक्रिया होगी निःशुल्क, यह रहेंगे आवश्यक दस्तावेज*

उन्होंने दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना का लाभ लेने के लिए आवश्यक दस्तावेजों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि महिला के पास हरियाणा का स्थायी निवासी प्रमाण पत्र, मोबाईल नंबर जो कि आधार से लिंक हो, परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड, अगर महिला विवाहित है तो ससुराल के सभी सदस्यों के आधार कार्ड, बिजली बिल का कनैक्शन नंबर, एचकेआरएन रजिस्ट्रेशन नंबर(यदि बेरोजगार हो), महिला/परिवार के सभी सदस्यों के नाम पर रजिस्टर वाहनों का विवरण, महिला के नाम पर रजिस्टर बैंक खाता विवरण आदि दस्तावेज जरूरी हैं। 

  उन्होंने बताया कि योजना के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया 25 सितंबर से आरंभ हो रही है ।इस योजना के लिए पंजीकरण प्रक्रिया पूरी तरह निःशुल्क होगी ।उन्होने अपील करते हुए कहा कि पात्र महिलाएँ सभी आवश्यक दस्तावेज 25 सितम्बर से पहले पूर्ण करवा लें।

https://propertyliquid.com

*City Mayor Harpreet Kaur Babla emphasized citizens led initiatives during Swachhotsav 2025*

*आयुष विभाग हरियाणा द्वारा मनाया गया 10वा राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस*

For Detailed

पंचकूला सितंबर 23:  आयुष मंत्रालय आयुष विभाग हरियाणा द्वारा आज 10वा राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस  मनाया गया है। आयुष मंत्रालय द्वारा इस बार का विषय “आयुर्वेदा फॉर पीपल एंड प्लेनेट” रखा गया है। 

      महानिदेशक आयुष विभाग, हरियाणा श्री संजीव वर्मा,  के निर्देशानुसार डा0 दिलीप कुमार मिश्रा, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी, पंचकूला की अध्यक्षता में  आशियाना कॉम्प्लेक्स , गाँव  अभयपुर , औद्योगिक क्षेत्र फेज 1, पंचकूला में प्रातः 10:00 से 2:00 बजे तक 10वें राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस के उपलक्ष्य एवं स्वास्थ नारि सशक्त परीवार आभियान (पौषण माह ) के तहत निःशुल्क चिकित्सा कैम्प का आयेजन किया गया। 

    इस कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि श्री हरेन्द्र मलिक, एम0सी0 काउंसलर, वार्ड न0 8, सैक्टर-9, पंचकूला द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने आयुर्वेद की बढती लोकप्रियता पर प्रकाश डाला एवं लोगो को बताया कि घर की रसोई ही सबसे पहली औषधशाला है। रसोई का हर मसाला छोटी बीमारियों का बड़ा इलाज है। इसलिए अधिक से अधिक स्वदेशी अपनाने की सलाह दी। इसके उपरांत कैम्प मे उपस्थित मुख्य अतिथि, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी, पंचकूला, आयुष चिकित्सों, फार्मासिस्ट एवं लोगो द्वारा आयुर्वेद दिवस प्रतिज्ञा भी ली गई। 

इस निःशुल्क कैम्प मे आयुष विभाग के आयुर्वेदिक और होम्योपैथिक चिकित्सों द्वारा आयुर्वेद और होम्योपैथी चिकित्सा पद्धित से लगभग 470 रोगियों की जाँच की गई। कैम्प में रोगियों को निःशुल्क औषधियों का वितरण एवं कैम्प में आने वाले रोगियों का निःशुल्क मधुमेह व हीमोग्लोबिन की भी जांच की गई। इसके अतिरिक्त 254 रोगियों का प्रकृति परीक्षण भी किया गया। योग विशेषज्ञा एवं योग प्रशिक्षक द्वारा रोगियों को उनके रोग से सम्बन्धित योग आसनों के बारे में भी जागरूक किया  ।

https://propertyliquid.com

*City Mayor Harpreet Kaur Babla emphasized citizens led initiatives during Swachhotsav 2025*

माता मनसा देवी मेला परिसर में जनता के लिए कानूनी जागरूकता स्टॉल लगाया गया

पंचकूला, 23 सितंबर

For Detailed

माननीय हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण (HALSA) के निर्देशानुसार और श्री वेद प्रकाश सिरोही, उप जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (DLSA), पंचकूला की देखरेख में, चल रहे नवरात्रों के दौरान माता मनसा देवी मेला परिसर में एक कानूनी जागरूकता स्टॉल लगाया गया है। इस पहल का समन्वयन सुश्री अपर्णा भारद्वाज, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट-सह-सचिव, DLSA, पंचकूला द्वारा किया गया है, जिसका उद्देश्य आने वाले श्रद्धालुओं और आम जनता के बीच राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (NALSA) और HALSA की विभिन्न लाभकारी योजनाओं के बारे में जागरूकता फैलाना है।

सुश्री भारद्वाज ने बताया कि स्टॉल का प्रबंधन पैनल अधिवक्ताओं, अर्ध-विधिक स्वयंसेवकों (PLV) और DLSA, पंचकूला के प्रतिनियुक्त कर्मचारियों द्वारा प्रभावी ढंग से किया जा रहा है। वे आगंतुकों को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के तहत उपलब्ध उनके कानूनी अधिकारों और उपायों के बारे में सक्रिय रूप से मार्गदर्शन कर रहे हैं। अधिकतम पहुँच सुनिश्चित करने के लिए, राजकीय कन्या महाविद्यालय, सेक्टर-14, पंचकूला और राजकीय महाविद्यालय, सेक्टर-1, पंचकूला की छात्राओं को भी स्टॉल पर आने के लिए आमंत्रित किया गया है। उनकी भागीदारी का उद्देश्य युवाओं को कानूनी सहायता के महत्व और एक न्यायसंगत एवं समावेशी समाज के निर्माण में कानूनी जागरूकता की भूमिका के प्रति संवेदनशील बनाना है।

सुश्री भारद्वाज ने बताया कि आगंतुकों को नालसा और हालसा की विभिन्न योजनाओं और प्रावधानों पर प्रकाश डालने वाले पैम्फलेट, पुस्तिकाएँ और अन्य सूचनात्मक साहित्य निःशुल्क वितरित किए जा रहे हैं। ये प्रकाशन महिलाओं, बच्चों, वरिष्ठ नागरिकों, अत्याचार के शिकार लोगों, दिव्यांगजनों और समाज के हाशिए पर पड़े वर्गों के अधिकारों जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों को कवर करते हैं। यह स्टॉल मेले में आने वाले बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं को आकर्षित कर रहा है, जो अपने कानूनी अधिकारों और पात्र व्यक्तियों के लिए उपलब्ध मुफ्त कानूनी सहायता सेवाओं को समझने में गहरी रुचि दिखा रहे हैं।

सुश्री भारद्वाज ने मीडिया को बताया कि स्टॉल पर तैनात पैनल अधिवक्ता और पीएलवी भी उन आगंतुकों की सहायता कर रहे हैं जो अपनी व्यक्तिगत शिकायतों या कानूनी समस्याओं के साथ आते हैं। उन्हें कानून के तहत उपलब्ध उचित उपायों के बारे में मार्गदर्शन दिया जा रहा है, जिसमें डीएलएसए द्वारा प्रदान की जाने वाली निःशुल्क कानूनी सेवाओं का लाभ उठाने का विकल्प भी शामिल है। मध्यस्थता के लाभों और लंबी मुकदमेबाजी के बिना विवादों को सौहार्दपूर्ण ढंग से निपटाने में इसकी भूमिका के बारे में जागरूकता फैलाने पर विशेष जोर दिया जा रहा है। संवादात्मक चर्चाओं के माध्यम से, जनता को बताया जा रहा है कि मध्यस्थता किस प्रकार विवादों को सुलझाने का एक लागत-प्रभावी, समय-बचत और सामंजस्यपूर्ण तरीका है, जिससे अदालतों पर बोझ कम होता है।

सुश्री भारद्वाज ने कहा कि कानूनी जागरूकता पहल, एचएएलएसए और डीएलएसए द्वारा कानून और जनता के बीच की खाई को पाटने के प्रयासों का एक हिस्सा है। सार्वजनिक समारोहों और धार्मिक मेलों में ऐसे स्टॉल लगाकर, विधिक सेवा प्राधिकरण यह सुनिश्चित करते हैं कि कल्याणकारी कानूनों, अधिकारों और न्याय तक पहुँच के बारे में जानकारी समाज के हर वर्ग तक पहुँचे।

माता मनसा देवी मेले में कानूनी जागरूकता स्टॉल न केवल आम जनता को उनके अधिकारों के बारे में शिक्षित करता है, बल्कि न्याय, समानता और सशक्तिकरण के संदेश को भी पुष्ट करता है। इस पहल की आगंतुकों द्वारा व्यापक रूप से सराहना की गई है और स्टॉल पर प्रदान किए गए मार्गदर्शन और समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया गया है।

डीएलएसए, पंचकूला “सभी के लिए न्याय तक पहुंच” सुनिश्चित करने के अपने मिशन के लिए प्रतिबद्ध है और भविष्य में भी इस तरह की जागरूकता गतिविधियों का आयोजन जारी रखेगा।

https://propertyliquid.com

*City Mayor Harpreet Kaur Babla emphasized citizens led initiatives during Swachhotsav 2025*

*अश्विन नवरात्र के दूसरे दिन तीनो मंदिरों में आया 23 लाख 32 हजार 801 रूपये  चढावा*

*31 हजार श्रद्धालुओं ने किए माता मनसा देवी के दर्शन*

For Detailed

पंचकूला, 23 सितंबर: अश्विन नवरात्र मेले के दूसरे दिन आज  श्री माता मनसा देवी मंदिर , श्री काली माता मंदिर कालका और चंडी माता मंदिर में श्रद्धालुओं ने 23 लाख 32 हजार 801 रूपये की राशि दान स्वरूप अर्पित की। माता मनसा देवी मंदिर में 31 हजार श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किए। 

    उपायुक्त एवं माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड के मुख्य प्रशासक श्री सतपाल शर्मा ने बताया कि श्री माता मनसा देवी मंदिर में 17 लाख 42 हजार 840 रुपये, श्री काली माता मंदिर कालका में 4 लाख 09 हजार 791 रुपये और चंडीमाता मंदिर में 1 लाख 80 हजार 170 रुपये  दान स्वरूप अर्पित किए गए। 

    इसके अलावा श्री माता मनसा देवी मंदिर में सोने के  चार नग और चांदी के 41 नग और काली माता मंदिर कालका में चाँदी के 35 नग भी दान स्वरूप अर्पित किए गए ।

https://propertyliquid.com