*आयुष विभाग द्वारा 23 सितंबर को निःशुल्क चिकित्सा शिविर का किया जाएगा आयोजन*

*आयुष विभाग द्वारा 23 सितंबर को निःशुल्क चिकित्सा शिविर का किया जाएगा आयोजन*

*योग प्रशिक्षकों द्वारा योग आसनों के बारे में किया जाएगा जागरूक*

For Detailed

पंचकूला, 22 सितंबर- आयुष विभाग हरियाणा द्वारा 10वा राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस 23 सितंम्बर 2025 को मनाया जा रहा है। आयुष मंत्रालय द्वारा इस बार का विषय “आयुर्वेदा फॉर पीपल एंड प्लैनेट”  है। 

जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डा0 दिलीप मिश्रा ने बताया कि 10 वें राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस के अवसर पर आयुष विभाग द्वारा कल 23 सितंबर को आशियाना काॅम्पलेक्स, गांव अभयपुर, औद्योगिक क्षेत्र फेस-1 में प्रातः 10 बजे से 02 बजे तक निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोेजन किया जाएगा।

 इस निःशुल्क चिकित्सा कैम्प में आयुर्वेदिक चिकित्सकों द्वारा रोगियों की जांच एवं मुफ्त दवाईयों का वितरण किया जाएगा। इसमें कैम्प में योग प्रशिक्षक द्वारा रोगियों को उनके रोग से संबन्धित योग आसनों के बारे में भी जागरूक किया जाएगा। इसके अतिरिक्त औषधीए पौधों के बारे में भी जागरूक किया जाएगा।

https://propertyliquid.com

*आयुष विभाग द्वारा 23 सितंबर को निःशुल्क चिकित्सा शिविर का किया जाएगा आयोजन*

*उत्तराखंड ने एचआईवी/एड्स जागरूकता पर क्षेत्रीय रेड रिबन क्विज प्रतियोगिता जीती*

For Detailed

पंचकूला, 22 सितंबर : ज्ञान और जागरूकता के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए, उत्तराखंड की टीम ने आज पंचकूला के सेक्टर-1 स्थित लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह में आयोजित क्षेत्रीय रेड रिबन क्विज़ प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया

     यह कार्यक्रम हरियाणा राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी के परियोजना निदेशक डॉ. सुखवीर सिंह महला के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया।

   प्रतियोगिता में नौ राज्यों- चंडीगढ़, दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, मध्य प्रदेश, पंजाब, राजस्थान और उत्तराखंड ने भाग लिया। प्रत्येक राज्य का प्रतिनिधित्व उसकी विजेता टीम ने किया, जिसने एचआईवी/एड्स और अन्य स्वास्थ्य मुद्दों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए प्रतिस्पर्धा की।

    क्विज का समापन पंजाब के दूसरे, हरियाणा के तीसरे और दिल्ली के सांत्वना पुरस्कार जीतने के साथ हुआ।

     इस कार्यक्रम का उद्घाटन हरियाणा स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक डॉ. मनीष बंसल ने किया, जिसमें लगभग 300 छात्रों के लिए एक ओपन क्विज के साथ-साथ रंगोली और पोस्टर बनाने की प्रतियोगिताएँ भी शामिल थीं। क्षेत्रीय प्रश्नोत्तरी के निर्णायक मंडल में डॉ. सुशील माही, प्रो. (डॉ.) अलका शर्मा और डॉ. आर्य शामिल थे। निर्णायक मंडल में डॉ. राजीव बातिश और श्री जोगिंदर लाठर शामिल थे। संयुक्त निदेशक (आईईसी) श्री राम कुमार शर्मा इस आयोजन के समग्र प्रभारी थे।

इस प्रतियोगिता ने छात्रों और अधिकारियों को स्वास्थ्य शिक्षा और सामाजिक उत्तरदायित्व के महत्व पर जोर देने के लिए सफलतापूर्वक एक मंच प्रदान किया।

https://propertyliquid.com

*आयुष विभाग द्वारा 23 सितंबर को निःशुल्क चिकित्सा शिविर का किया जाएगा आयोजन*

*मुख्यमंत्री ने धर्मपत्नी सहित पहले नवरात्र पर किए माता मनसा देवी के दर्शन, लिया आशीर्वाद*

*प्रदेशवासियों की सुख, शांति व समृद्धि की करी कामना*

For Detailed

पंचकूला, 22 सितंबर:  हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने धर्मपत्नी श्रीमती सुमन सैनी सहित अश्विन नवरात्रे के प्रथम दिन आज माता मनसा देवी मंदिर में माथा टेक पूजा अर्चना कर महामायी का आशीर्वाद लिया और प्रदेशवासियों की सुख, शांति व समृद्धि की कामना की।

    मुख्यमंत्री ने इसके उपरांत मंदिर परिसर में स्थित यज्ञशाला पंहुचकर हवन यज्ञ में भाग लिया और आहुति डाली।  

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त एवं माता मनसा देवी श्राईन बोर्ड की मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीमती निशा यादव ने मुख्यमंत्री को माता मनसा देवी का चित्र सम्मान स्वरूप भेंट किया।

इस अवसर पर उपायुक्त सतपाल शर्मा, माता मनसा देवी श्राईन बोर्ड की सचिव शारदा प्रजापति, जिला अध्यक्ष अजय मित्तल, बीजेपी की प्रदेश उपाध्यक्ष बंतो कटारिया, नगर परिषद कालका के चेयरमैन कृष्ण लांबा, मुख्यमंत्री के मीडिया सचिव श्री प्रवीण अत्रे सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

*आयुष विभाग द्वारा 23 सितंबर को निःशुल्क चिकित्सा शिविर का किया जाएगा आयोजन*

*केंद्र और प्रदेश सरकार महाराजा अग्रसेन के दिखाए मार्ग पर चल रही है- मुख्यमंत्री* 

*पंचकूला में राज्य स्तरीय महाराजा अग्रसेन जयंती समरोह में पहुंचे बतौर मुख्य अतिथि*

*प्रदेश के लोगों को शरदीय नवरात्रों की बधाई दी*

*अग्रवाल समाज से प्रदेश के विकास में योगदान देने का किया आह्वान*

For Detailed

पंचकूला, 22 सितंबर:   हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार महाराजा अग्रसेन के दिखाए मार्ग पर चल कर ’सबका साथ , सबका विकास’ की नीति पर कार्य कर रही है। जिस प्रकार से महाराजा अग्रसेन अपने राज्य में बसने वाले हर व्यक्ति को एक ईंट और एक सोने की मोहर भेंट कर सहयोग करते थे, उनकी इसी समावेशी और दूरगामी सोच को आधार बनाकर सरकार अपनी योजनाओं से प्रत्येक व्यक्ति को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में काम कर रही है। 

मुख्यमंत्री आज पंचकूला में हरियाणा सरकार की ’संत महापुरुष सम्मान एवं विचार-प्रसार योजना’ के अंतर्गत आयोजित राज्य स्तरीय ’महाराजा अग्रसेन जयंती’ समारोह में बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रहे थे। 

मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने सर्वप्रथम लोगों को शरदीय नवरात्रों की बधाई दी और महाराजा अग्रसेन को नमन किया। उन्होंने अग्रवाल समाज के गौरवशाली इतिहास का जिक्र करते हुए कहा कि यह समाज सदैव देश व समाज के लिए और उससे भी बढ़कर सम्पूर्ण मानवता के लिए महान सेवाएं प्रदान करता रहा है। उन्होंने समाज के कई महापुरुषों का नाम लेते हुए कहा कि जिस क्षेत्र पर नजर डालें, हर क्षेत्र में अग्रवाल समुदाय के लोगों की भूमिका देखने को मिलती है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अग्रवाल समाज मुख्यतः व्यापार और उद्योग से जुड़ा है।  हरियाणा सरकार ने पिछले कुछ वर्षों में उद्योग और व्यापार के अनुकूल माहौल बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। सरकार की नीतियों के कारण आज हरियाणा देश-विदेश के निवेशकों की पहली पसंद बन गया है। व्यापारियों की समस्याओं का समाधान करने के लिए ’हरियाणा व्यापारी कल्याण बोर्ड’ का गठन किया है। हमने हिसार हवाई अड्डे का नाम महाराजा अग्रसेन के नाम पर रखा है, ताकि आने वाली पीढ़ियां उनके आदर्शों और सिद्धांतों को याद रखें। 

उन्होंने बताया कि आज नवरात्रों से देशभर में जीएसटी में हुए सुधारों को लागू किया जा रहा है, इससे व्यापारी वर्ग में विशेष उत्साह है। उन्होंने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि इन सुधारों के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को अग्रवाल समाज द्वारा एक धन्यवाद पत्र भेजा जाएगा। 

उन्होंने बताया कि व्यापारियों के लिए ई-रिफंड की ऑनलाइन सुविधा शुरू की है। कराधान के क्षेत्र में ई-पंजीकरण, कर की ई-अदायगी एवं रिटर्न की ई-फाइलिंग, ई-निविदा और सी-फार्म जारी करने की ऑनलाइन सुविधा शुरू की है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि व्यापारियों की सुविधा हेतु माल के अंतर्राज्यीय आवागमन के लिए ’ई-वे बिल योजना’ शुरू की है। ’प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मान धन योजना’ के तहत खुदरा विक्रेताओं और दुकानदारों के लिए 60 वर्ष की आयु होने पर 3 हजार रुपये की न्यूनतम मासिक पेंशन सुनिश्चित की है।

श्री नायब सिंह सैनी ने उद्योगपतियों की सुविधा के लिए लागू की जा रही योजनाओं की विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि लघु व मध्यम व्यापारियों के कल्याण के लिए अलग से ’एम.एस.एम.ई.’ विभाग का गठन किया गया है। गुरुग्राम में स्टार्ट-अप की मदद के लिए ’जी.एस.टी. सुविधा सेल’ स्थापित किया है। इसमें स्टार्ट-अप को पंजीकरण से लेकर रिटर्न दाखिल करने तक एंड-टू-एंड मदद मिल रही है। इसी प्रकार, पंचकुला में ’एम.एस.एम.ई. जी.एस.टी. सुविधा सेल की स्थापना की गई है। इससे छोटे उद्यमियों को आसानी से जी.एस.टी. अनुपालन करने में मदद मिल रही है।

उन्होंने बताया कि हरियाणा के औद्योगिक विकास को गति देने के लिए ईज ऑफ डूइंग बिजनेस का एक इको-सिस्टम तैयार किया है। प्रदेश सरकार ने उद्योगों से जुड़ी कई लंबित समस्याओं का समाधान कर प्रदेश में औद्योगिक वातावरण का निर्माण किया है। इससे उद्यमियों में भी हरियाणा सरकार के प्रति विश्वास पैदा हुआ है।

मुख्यमंत्री ने अग्रवाल समाज के लोगों से आह्वान किया कि वे अपनी गौरवशाली परम्पराओं का निर्वहन करते हुए भविष्य में भी प्रदेश के विकास में योगदान देते रहें। 

 इस अवसर पर शहरी स्थानीय निकाय मंत्री श्री विपुल गोयल ने मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी की सहृद्यता की सराहना करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में प्रदेश सरकार महाराजा अग्रसेन के पदचिन्हों पर चल रही है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय की अंत्योदय नीति और महाराजा अग्रसेन की नीति सबका साथ सबका विकास का राज्य सरकार द्वारा पालन किया जा रहा है। श्री विपुल गोयल ने महाराजा अग्रसेन जयंती को राज्य स्तर पर मनाने के निर्णय के लिए प्रदेश के समस्त अग्रवाल समाज की ओर से मुख्यमंत्री का आभार जताया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के इस निर्णय से अग्रवाल समाज गौरवांवित महसूस कर रहा है। 

 कार्यक्रम में विधायक श्रीमती सावित्री जिंदल, विधायक श्री घनश्याम सर्राफ, विधानसभा के पूर्व  स्पीकर श्री ज्ञानचंद गुप्ता, पूर्व मंत्री श्री असीम गोयल, राज्य स्तरीय समारोह के समन्वयक श्री अमित जिंदल, उपायुक्त श्री सतपाल शर्मा, पुलिस उपायुक्त सृष्टि गुप्ता, चेयरमैन गौ सेवा आयोग श्रवर्ण गर्ग, भाजपा के जिला अध्यक्ष अजय मित्तल, मेयर पंचकूला कुलभूषण गोयल, मेयर सोनीपत राजीव जैन, मेयर करनाल रेणू बाला गुप्ता, भाजपा के प्रदेश महासचिव डाॅ अर्चना गुप्ता, अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग, ब्रिजलाल गर्ग, कैलाश मित्तल, डाॅ सुषमा गुप्ता, सुरेंद्र गोयल, शिव कुमार जैन, कन्हैया मित्तल, तेजपाल गुप्ता, प्रदीप गोयल, जगमोहन गर्ग के अलावा अग्रवाल समाज के अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

*आयुष विभाग द्वारा 23 सितंबर को निःशुल्क चिकित्सा शिविर का किया जाएगा आयोजन*

अश्विन नवरात्रों में रंग बिरंगी रोशनी से जगमगाएगा माता मनसा देवी मंदिर-निशा यादव

गर्भवती महिलाओं, दिव्यांग व बुजुर्गों की सुविधा के लिए 12 निशुल्क ई-रिक्शा की करी गई व्यवस्था

कतार में खडे होकर दर्शन करने में असमर्थ श्रद्धालुओं के लिए सुगम दर्शन की सुविधा

For Detailed

पंचकूला, 21 सितंबर- अतिरिक्त उपायुक्त एवं माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड की मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीमती निशा यादव ने बताया कि 22 सितंबर से शुरू हो रहे अश्विन नवरात्र मेले के दौरान जहां माता मनसा देवी मंदिर परिसर रंग बिंरगी रोशनी से जगमगाएंगा वहीं श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए भी व्यपाक प्रबंध किए गए है। इस तरह की बेहतर तैयारी श्रद्धालुओं को पहली बार देखने को मिलेगी।

उन्होंने बताया कि बोर्ड द्वारा गर्भवती महिलाओं, दिव्यांग व बुजुर्गों के लिए 12 निशुल्क ई-रिक्शा की व्यवस्था की गई है ताकि श्रद्धालुओं को माता के दर्शन करने में कोई असुविधा ना हो। उन्होंने बताया कि यह ई-रिक्शा सेवा पार्किंग एरिया से मंदिर तक और जटायु रूट से वीआईपी लिफ्ट तक दोनों रूट पर चलाई जाएगी। इसके अलावा ट्रक व ट्रैक्टर ट्रालियों से आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए स्वास्तिक विहार से लेकर मेला बस स्टेंड तक हरियाणा रोडवेज द्वारा 5 निशुल्क मिनी बस भी चलाई गई है।

श्रीमती निशा यादव ने बताया कि ऐसे श्रद्धालु जो कतार में खडे होकर दर्शन करने में असमर्थ है, उनके लिए सुगम दर्शन की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि ऐसे श्रद्धालु जटायु कार्यालय के समीप लगे काउंटर से 500 रुपये का टोकन लेकर अर्ध मंडप से माता के दर्शन कर सकते है। इसके अलावा सत्संग भवन के समीप गेट नंबर दो से भी 100 रुपये के टोकन से माता के दर्शन किए जा सकते है। उन्होंने बताया कि यह सुविधा आॅनलाईन भी उपलब्ध है। कोई भी श्रद्धालु माता मनसा देवी की वेबसाईट पर आॅनलाईन भुगतान कर टोकन प्राप्त कर सकता है।

उन्होंने बताया कि इस वर्ष माता मनसा देवी मंदिर परिसर में लाईटिंग की विशेष व्यवस्था की गई है, जिससे देश के कौने-कौने से आने वाले श्रद्धालुओं को मंदिर में एक सुखद अनुभव होगा। इसके अलावा मंदिर परिसर को और आकर्षक बनाने के लिए विभिन्न किस्मों के फूल भी लगाए गए है।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि नवरात्रों के दौरान श्रद्धालुओं के लिए प्रतिदिन भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा, जिसमें कलाकारों द्वारा भजन गायन प्रस्तुत किए जाएंगे। यह भजन संध्या सायं 7 से 9 बजे तक त्रिकोणा पार्क में आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि मंदिर परिसर में पाॅलिथिन के प्रयोग और बिक्री पर प्रतिबंध रहेगा।

श्रीमती निशा यादव ने बताया कि पुलिस द्वारा मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए है। पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती के साथ साथ 66 सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए है जो असामाजिक तत्वों पर नजर रखेंगे। इसके अलावा मंदिर परिसर में स्थापित कंट्रोल रूम द्वारा भी नजर रखी जाएगी।

https://propertyliquid.com

*आयुष विभाग द्वारा 23 सितंबर को निःशुल्क चिकित्सा शिविर का किया जाएगा आयोजन*

राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ 2025 के दूसरे चरण का आयोजन पंचकूला में 24 से 26 सितंबर तक

मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी खेल महाकुंभ का करेंगे विधिवत शुभारंभ

For Detailed

पंचकूला सितंबर 21: खेल विभाग, हरियाणा द्वारा राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ 2025 के दूसरे चरण का आयोजन दिनांक 24 सितंबर से 26 सितंबर 2025 तक ताऊ देवीलाल खेल परिसर, सेक्टर-3, पंचकूला में किया जा रहा है।

जिला खेल अधिकारी श्रीमती नीलकमल ने बताया कि इस तीन दिवसीय खेल महाकुंभ में हरियाणा प्रदेश के सभी जिलों से लगभग 3013 खिलाड़ी भाग लेंगे। इस चरण में जूडो, कराटे, कुश्ती, टेबल टेनिस, वॉलीबॉल (महिला एवं पुरुष वर्ग) तथा हॉकी (पुरुष वर्ग) की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।

उन्होंने बताता की इस अवसर पर हरियाणा के  मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे और खेल महाकुंभ 2025 के दूसरे चरण का विधिवत शुभारंभ करेंगे।

खेल महाकुंभ का उद्देश्य प्रदेश में खेल भावना का विकास, प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को मंच प्रदान करना एवं युवाओं को खेलों के प्रति प्रेरित करना है।

https://propertyliquid.com

*आयुष विभाग द्वारा 23 सितंबर को निःशुल्क चिकित्सा शिविर का किया जाएगा आयोजन*

श्रमिक सम्मान समारोह के अंतर्गत श्रम शक्ति भवन में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित

For Detailed

पंचकूला, 21 सितम्बर : आगामी 2 अक्टूबर तक मनाए जा रहे “श्रमिक सम्मान समारोह” के उपलक्ष्य में आज श्रम आयुक्त श्री मनीराम शर्मा द्वारा सेक्टर-20, पंचकूला में निर्माणाधीन श्रम शक्ति भवन में पौधारोपण किया गया। इस अवसर आम, जामुन, नीम  सहित अनेक प्रकार के पोधों का रोपण किया गया ।

इस कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाना एवं श्रमिकों के अमूल्य योगदान को सम्मान देना रहा।

पौधारोपण कार्यक्रम के अवसर पर श्री नवीन शर्मा, उप श्रम आयुक्त, पंचकूला, श्रीमती अंजना गोयल, सहायक श्रम आयुक्त, पंचकूला, श्री रोहित बेरी, सहायक निदेशक, तथा विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

इस पहल के माध्यम से विभाग ने श्रमिकों के प्रति सम्मान प्रकट करते हुए पर्यावरणीय जिम्मेदारी को भी प्राथमिकता देने का संदेश दिया।

https://propertyliquid.com

*आयुष विभाग द्वारा 23 सितंबर को निःशुल्क चिकित्सा शिविर का किया जाएगा आयोजन*

उपायुक्त श्री सतपाल शर्मा ने खेल महाकुंभ 2025 और लाडो लक्ष्मी योजना कार्यक्रम की तैयारियों का लिया जायजा, अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश

24 सितंबर से शुरू होगा खेल महाकुंभ -उपायुक्त

For Detailed

पंचकूला, 21 सितंबर- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायाब सिंह सैनी 24 सितंबर को ताऊ देवी लाल खेल परिसर में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ 2025 के दूसरे चरण का शुभारंभ करेंगे और 25 सितंबर को दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना की एप का उद्घाटन करेंगे। मुख्यमंत्री 25 सितंबर को स्वास्थ्य विभाग की अनेक परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास भी करेंगे।

उपायुक्त श्री सतपाल शर्मा ने आज ताऊ देवी लाल खेल परिसर का दौरा कर कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया और अधिकारियों को कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उपायुक्त ने बताया कि 24 सितंबर सेे ताऊ देवी लाल खेल परिसर सेक्टर-3 में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ 2025 के दूसरे चरण का शुभारंभ हो रहा है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राज्य सरकार खेलों और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री की इसी सोच के अनुरूप खेल विभाग द्वारा खेल महाकुंभ का शैड्यूल इस तरह से तैयार किया गया है कि 25 सिंतबर को दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना के आयोजन से खेल प्रतिस्पर्धाओं पर कोई प्रभाव नहीं पडेगा। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में पंचकूला में खेल, स्वास्थ्य और सेवा का अदभूत संगम देखने को मिलेगा।

इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त सृष्टि गुप्ता, अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव, जिला खेल अधिकारी नील कमल, जिला समाज कल्याण अधिकारी विशाल सैनी, महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यक्रम अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

*आयुष विभाग द्वारा 23 सितंबर को निःशुल्क चिकित्सा शिविर का किया जाएगा आयोजन*

Paras Health Panchkula saves life of 81-year-old cancer survivor with rare Micra VR2 pacemaker implant

For Detailed

 The cancer survivor, unfit for a conventional pacemaker, underwent the scarless Micra VR2 implant through the thigh and was discharged safely within 24 hours.

Panchkula, September 20, 2025: Paras Health Panchkula has successfully implanted the world’s smallest and latest generation pacemaker, Micra VR2, in an 81-year-old male cancer survivor with multiple health complications. The rare, high-risk procedure was performed on September 4, 2025, and the patient was safely discharged within 24 hours, marking a major milestone in advanced cardiac care in the region.

The patient, Mr. C. Singh[TW1] , had a complex medical history. A survivor of neck cancer with multiple radiation therapies, he had extensive chest scarring, vocal cord paralysis, and depended on a feeding tube for nutrition. His frail condition was further complicated by repeated infections and frequent episodes of unconsciousness. Investigations revealed complete heart block, a life-threatening condition requiring urgent intervention.

However, due to his age, frailty, and scarred chest, a conventional pacemaker was not an option. Explaining the decision, the treating cardiologist Dr. Naveen Aggarwal, Director, Cardiology – Interventional said, “This was a highly challenging case. Given the patient’s history, a traditional pacemaker carried significant risks. The Micra VR2 provided a safe and effective alternative. It leaves no scar, avoids infection-prone chest pockets, and ensures faster recovery. The patient has not experienced any further episodes of unconsciousness since the implant.”

Highlighting the achievement, Dr. Pankaj Mittal, Facility Director at Paras Health Panchkula, said, “This successful case demonstrates our ability to manage some of the most complex and high-risk patients. With innovations like Micra VR2, we are setting new benchmarks in cardiac care.”

The Micra VR2 pacemaker represents the next generation of leadless cardiac pacing technology. Unlike conventional systems, it eliminates the need for leads and chest incisions, reducing infection risks and improving patient comfort. Its updated delivery system offers up to a 66% reduction in catheter tip pressure and a 28.5% lower predicted risk of perforation, while preserving the simplicity of the implant procedure.

Since the implantation, Mr. Singh has regained stability and is living without recurrence of fainting episodes. The case reinforces Paras Health Panchkula’s position as a leading centre for advanced cardiac interventions in North India, combining cutting-edge technology with patient-first care.

https://propertyliquid.com

*आयुष विभाग द्वारा 23 सितंबर को निःशुल्क चिकित्सा शिविर का किया जाएगा आयोजन*

*Turning waste into wonders: MC Chandigarh sosts “Swachhotsav” art exhibition showcasing women-led sustainable innovations*

For Detailed

*Chandigarh, September 20:-*  In a vibrant celebration of creativity and sustainability, the Municipal Corporation Chandigarh organized a unique three-day “Waste to Art” Exhibition at Sector 22 Market under the ongoing Swachhata Hi Sewa Pakhwara campaign. The event, themed “Swachhotsav”, highlighted the innovative efforts of local women-led Self Help Groups (SHGs) in transforming waste and organic materials into beautiful, eco-friendly products.

The exhibition was inaugurated by Special Commissioner, MCC, Sh. Pardeep Kumar, IAS, in the presence of area Councillor Sh. Damanpreet Singh, President of the Market Welfare Association and Swachh Bharat Brand Ambassador Sh. Parveen Duggal, Medical Officer of Health Dr. Inderdeep Kaur, and several other dignitaries.

The SHG artists showcased an impressive array of handcrafted items, including dhoop and agarbattis made from recycled floral waste, handmade soaps, papier-mâché art, miniature canvas paintings, woolen crafts, and eco-friendly cloth bags and potlis.

Speaking at the event, Special Commissioner Sh. Pardeep Kumar emphasized, “These exhibitions are a powerful platform to promote sustainable products while supporting the livelihoods of local women. MCC remains committed to encouraging eco-conscious entrepreneurship through SHGs.”

Area Councillor Sh. Damanpreet Singh added, “Maintaining swachhata is a shared responsibility. It’s inspiring to see how women’s SHGs are not only conserving the environment but also building community resilience through sustainable practices.”

The event drew enthusiastic participation from local residents, with many purchasing the showcased products and engaging with the SHG members. The MCC plans to continue organizing such events across the city, reinforcing the dual mission of cleanliness and community empowerment.

https://propertyliquid.com