*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

*Personal hearing held for Fee-Defaulter Vendors by Mayor Chandigarh*

For Detailed

*Chandigarh, May 29:-* A personal hearing for street vendors who are fee defaulters was conducted today under the chairpersonship of Smt. Harpreet Kaur Babla, Mayor and Appellate Authority, Municipal Corporation Chandigarh.

The hearing was held in compliance with the directions of the Hon’ble Punjab and Haryana High Court, in connection with the proposed cancellation of vending licenses of defaulting vendors.

The meeting was attended by the other two members namely Sh. Saurabh Joshi and Sh. Yogesh Dhingra, both MC Councillors along with Sh. Sumeet Sihag, Joint Commissioner, and officials from the Vendor Cell of the Municipal Corporation Chandigarh.

During the hearing, the vendors were given an opportunity to present their cases and explain the reasons behind the non-payment of the required fees. The Mayor emphasized the importance of complying with vending rules and maintaining regular fee payments for the continuation of vending licenses.

The Municipal Corporation reiterated its commitment to following due legal process while taking action against defaulters. Further action will be taken based on the outcome of the hearing and in accordance with the law. The Corporation urged all vendors to clear their dues promptly to avoid cancellation of licenses.

https://propertyliquid.com

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

डीएलएसए पंचकूला द्वारा “साथी” अभियान का शुभारंभ

पंचकुला, 29 मई 

For Detailed

सुश्री अपर्णा भारद्वाज, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट-सह-सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डीएलएसए), पंचकूला ने बताया कि हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशों के अनुपालन में, “साथी” अभियान के तहत एक जिला स्तरीय समिति का गठन किया गया है – आधार के लिए सर्वेक्षण और ट्रैकिंग और समग्र समावेशन तक पहुंच।

सुश्री भारद्वाज ने कहा कि इस अभियान का प्राथमिक उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि प्रत्येक निराश्रित बच्चे की कानूनी पहचान हो और बुनियादी अधिकारों और सरकारी कल्याण योजनाओं तक उसकी पहुंच हो। अभियान का ध्यान निराश्रित बच्चों के आधार कार्ड के लिए नामांकन, कानूनी सहायता के प्रावधान और बच्चों को विभिन्न सहायता सेवाओं से जोड़ने पर है।

पंचकूला में इस अभियान के लिए गठित जिला स्तरीय समिति की अध्यक्षता सुश्री अपर्णा भारद्वाज, सीजेएम-सह-सचिव, डीएलएसए पंचकूला कर रही हैं। कालका और पंचकूला के तहसीलदार; जिला बाल संरक्षण अधिकारी (डीसीपीओ); जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ); जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी; बाल निकेतन की प्रतिनिधि सुश्री श्वेता गुप्ता और सुश्री ज्योति; शिशु गृह की प्रतिनिधि सुश्री मिलन पंडित और सुश्री अमृतपाल कौर; और आशियाना की प्रतिनिधि सुश्री ब्लेसी। पैनल अधिवक्ता सुश्री सुमिता वालिया, श्री योगिंदर वर्मा, सुश्री सोनिया सैनी और श्री बृज भूषण के साथ-साथ पैरा लीगल वालंटियर्स (पीएलवी) सुश्री वीना, सुश्री पिंकी, श्री अशोक और श्री महेश। अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए विस्तृत सर्वेक्षण कार्यक्रम तैयार किया गया है। देखभाल, संरक्षण और आधिकारिक दस्तावेज की जरूरत वाले बेसहारा बच्चों तक पहुंचने के लिए पहचाने गए क्षेत्रों में सर्वेक्षण किया जाएगा। इस संबंध में डीएलएसए, पंचकूला की सहायता प्राप्त करने के इच्छुक कोई भी व्यक्ति हेल्पलाइन नंबर ___ पर कॉल कर सकता है विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला न्यायालय परिसर, सेक्टर-1 पंचकूला डीएलएसए हेल्पलाइन नंबर 0172-2585566 या टोल फ्री नंबर 15100 पर कॉल कर सकते हैं। सुश्री भारद्वाज ने इस बात पर जोर दिया कि साथी अभियान यह सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है कि पहचान दस्तावेजों के अभाव में कोई भी बच्चा आवश्यक सेवाओं से वंचित न रहे। जिला प्रशासन, विधिक सेवा प्राधिकरणों और सामुदायिक प्रतिनिधियों के सामूहिक प्रयासों के माध्यम से, अभियान का उद्देश्य कमजोर बच्चों को समग्र सहायता प्रदान करना और उन्हें सम्मान और कानूनी पहचान के साथ समाज की मुख्यधारा में शामिल करना है।

https://propertyliquid.com

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

शोषितो वंचितों के कल्याण का काम कर रही भाजपा सरकार : रणबीर गंगवा

समाज के लिए काम करने हेतु जज्बे वाले लोगों की जरूरत : मंगवा 

पंचकूला 29 मई

For Detailed

हरियाणा के जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं लोक निर्माण मंत्री श्री रणबीर गंगवा ने कहा कि भाजपा सरकार हरियाणा में शोषित और वंचित समाज के कल्याणके लिए काम कर रही है। श्री मंगवा बुधवार देर शाम पंचकूला के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में आयोजित भारतीय प्रजापति हीरोज ऑर्गेनाइजेशन के 12वें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। 

मंत्री श्री रणबीर गंगवा ने कहा कि समाज के लिए काम करने हेतु जज्बे वाले लोगों की आवश्यकता है। दिल में समाज के लिए जज्बा है तो चंद लोग भी बहुत बड़ा काम कर सकते हैं। 

मंत्री श्री गंगवा ने कहा कि विगत वर्षों के दौरान भारतीय प्रजापति हीरोज ऑर्गेनाइजेशन ने समाज के हित में अनेक कार्य किए हैं बहुत स्थान पर लोगों का सहयोग किया है इसके लिए उन्होंने ऑर्गनाइजेशन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को बधाई दी। उन्होंने कहा कि समाज के संपन्न लोगों को जरूरतमंदों की सहायता के लिए आगे आना ही चाहिए ताकि समाज का प्रत्येक व्यक्ति उन्नति करे।

मंत्री श्री रणबीर गंगवा ने कहा कि हमारे धर्म ग्रंथो में भी स्पष्ट लिखा है कि मानवता की सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है।  यदि हम संपन्न हैं तो जरूरतमंदों की सहायता के लिए हमें काम करना ही चाहिए। हम समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी का निर्माण करेंगे तो समझ भी आगे बढ़ेगा।  इस मौके पर पूर्व IPS डॉ. दलबीर भारती और भारतीय प्रजापति हीरोज ऑर्गेनाइजेशन के सभी पदाधिकारी और समाज के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।।

https://propertyliquid.com