*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

मुख्यमंत्री ने अंर्तराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों को लेकर सभी उपायुक्तों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

अंर्तराष्ट्रीय योग दिवस को जिला पंचकूला में  उत्सव के रूप में मनाना है-उपायुक्त

For Detailed

पंचकूला, 28 मई मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने आज वीडियों कांफ्रंसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी  उपायुक्तों एवं अन्य अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए 21 जून को अंर्तराष्ट्रीय योग दिवस पर होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा की तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

उपायुक्त श्रीमती मोनिका गुप्ता ने इसके उपरांत लघु सचिवालय के सभागार में जिला के विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि अंर्तराष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित जिलास्तरीय कार्यक्रम का सभी ने भव्य आयोजन करना है। उन्होने सभी अधिकारी अपने अपने विभागों से संबंधित सभी तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होने बताया कि अंर्तराष्ट्रीय योग दिवस को जिला पंचकूला में सभी ने टीम के रूप में कार्य कर उत्सव के रूप में मनाना है।

श्रीमती गुप्ता ने कहा कि गत वर्षो की भांति हमें इस वर्ष भी अंर्तराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम को उत्साह और भव्यता के साथ मनाना है। उन्होने कहा कि योग दिवस के दृष्टिगत योग प्रोटोकाॅल की तैयारी के लिए सभ्ी संबंधित विभाग एवं स्वयंसेवी संगठन अभ्यास कराएं। उन्होने कहा कि सभी विभाग के अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि उनके विभाग से संबंधित जो जो काम निर्धारित किए गए हैं वे सही तरीके से और समय से पूर्ण हो। उन्होने कहा कि हमें कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करनी है, इसके लिए योग सहायकों, पीटीआई और डीपीई शिक्षकों की समय से योग प्रोटोकाल की  ट्रेनिंग पूर्ण हो ताकि वे आगे विद्यार्थियों एवं अन्य की योग प्रोटोकाल की तैयारी करा सकें। कार्यक्रम में एकरूपता और भव्यता लाने के लिए यागे दिवस  प्रोटोकाल की तैयारी बेहद आवश्यक है।

योग दिवस के सफल आयोजन व प्रशिक्षण के लिए आयुष विभाग के डाॅ अमित आर्या ने बताया कि 26 मई से 28 मई तक डीपीई और पीटीआई टीचरों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है।

उन्होने बताया कि 4 जून से 6 जून 2025 तक 3 स्कूलों के बच्चों को तीन दिवसीय योग प्रशिक्षण दिया जाएगा। 12 जून से 14 जून तक अधिकारियों, कर्मचारियों, सरपंचों, पंचों और एनसीसी कैटेड को प्रशिक्षण दिया जाएगा। 16 जून से 18 जून तक माननीय मंत्रियों, सांसदों, विधायकों, अधिकारियों, कर्मचारियों और एनसीसी कैटेड और सामान्य नागरिकों को योग संबंधित प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके उपरांत 20 जून 2025 को पायलट रिहर्सल की जाएगी।

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव, डीसीपी क्राईम अमित कुमार, एसडीएम चंद्रकांत कटारिया, एसडीएम कालका संयम गर्ग, सीईओ जिला परिषद गगनदीप सिंह, नगराधीश विश्वनाथ, जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक, जिला खेल अधिकारी नील कमल  सहित अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

हरियाणा के राज्यपाल ने बाबा बागेश्वर से लिया आशीर्वाद हनुमान कथा को भी श्रद्वापूर्वक सुना

श्री दत्तात्रेय ने हनुमान कथा के भव्य, पवित्र और प्रेरणादायक आयोजन के लिए किया नमन

For Detailed

पंचकूला, 28 मई हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने सैक्टर-5 परेड ग्राउंड में विश्व विख्यात कथा वाचक बाबा बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री की हनुमान कथा में पहुंचकर कथा का श्रवण किया और बाबा बागेश्वर से आशीर्वाद लिया व श्री हनुमान कथा के लिए पंचकूला में पधारने पर उनका अभिनंदन भी किया।

राज्यपाल ने कहा कि  यह पहला अवसर है, जब बाबा बागेश्वर  सरकार का दिव्य दरबार पंचकुला की पावन भूमि पर सजा है। उन्होंने पूज्य धीरेंद्र शास्त्री जी को श्री हनुमान कथा के भव्य, पवित्र और प्रेरणादायक आयोजन के लिए नमन किया और उनका आशीर्वाद लिया।

राज्यपाल ने कहा कि आज पंचकूला की धरती भक्ति के रंग में रंगी है। चारों ओर श्रीराम जी और बजरंग बली की जय के जयघोष गूंज रहे हैं।  उन्होंने कहा कि पंडित धीरेन्द्र शास्त्री जी ने एक युवा संत के रूप में जो कार्य किया है, वह असाधारण है। आपने कथा को केवल धार्मिक आयोजन नहीं रहने दिया, आपने इसे एक राष्ट्र-जागरण अभियान बना दिया है। आपकी वाणी में वेदों की गूंज है, आपकी भाषा में राष्ट्रप्रेम की भावना है जो सभी को राष्ट्रप्रेम की प्रेरणा देती है।

हनुमान कथा  वाचक पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने हरियाणा के राज्यपाल को हनुमान की मूर्ति सम्मानस्वरुप भेट की।

इस अवसर पर  
उपायुक्त मोनिका गुप्ता, अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव तथा हरियाणा के मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार तरुण भंडारी भी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

शोषितो वंचितों के कल्याण का काम कर रही भाजपा सरकार : रणबीर गंगवा

समाज के लिए काम करने हेतु जज्बे वाले लोगों की जरूरत : मंगवा


पंचकूला 28 मई।

For Detailed


हरियाणा के जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं लोक निर्माण मंत्री श्री रणबीर गंगवा ने कहा कि भाजपा सरकार हरियाणा में शोषित और वंचित समाज के कल्याणके लिए काम कर रही है। श्री मंगवा बुधवार देर शाम पंचकूला के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में आयोजित भारतीय प्रजापति हीरोज ऑर्गेनाइजेशन के 12वें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

मंत्री श्री रणबीर गंगवा ने कहा कि समाज के लिए काम करने हेतु जज्बे वाले लोगों की आवश्यकता है। दिल में समाज के लिए जज्बा है तो चंद लोग भी बहुत बड़ा काम कर सकते हैं।


मंत्री श्री गंगवा ने कहा कि विगत वर्षों के दौरान भारतीय प्रजापति हीरोज ऑर्गेनाइजेशन ने समाज के हित में अनेक कार्य किए हैं बहुत स्थान पर लोगों का सहयोग किया है इसके लिए उन्होंने ऑर्गनाइजेशन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को बधाई दी। उन्होंने कहा कि समाज के संपन्न लोगों को जरूरतमंदों की सहायता के लिए आगे आना ही चाहिए ताकि समाज का प्रत्येक व्यक्ति उन्नति करे।
मंत्री श्री रणबीर गंगवा ने कहा कि हमारे धर्म ग्रंथो में भी स्पष्ट लिखा है कि मानवता की सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है।  यदि हम संपन्न हैं तो जरूरतमंदों की सहायता के लिए हमें काम करना ही चाहिए। हम समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी का निर्माण करेंगे तो समझ भी आगे बढ़ेगा।  इस मौके पर पूर्व IPS डॉ. दलबीर भारती और भारतीय प्रजापति हीरोज ऑर्गेनाइजेशन के सभी पदाधिकारी और समाज के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।।

https://propertyliquid.com