*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

*MCC conducts pre-RFP consultation on Smart Parking Solution with Stakeholders*

For Detailed

*Chandigarh, May 27:—* A Pre-RFP consultation meeting regarding the preparation of the Request for Proposal (RFP) for the Smart Parking Solutions was held here today under the chairmanship of Sh. Saurabh Joshi, Councillor and Chairman, of the committee. The meeting aimed at gathering inputs from prospective stakeholders including bidders, vendors, OEMs, and system integrators for the proposed project on a Public-Private Partnership (PPP) model.

Other Committee members were also present during the meeting included Sh. Umesh Ghai, Smt. Jaswinder Kaur, Smt. Darshana Puri (all Councillors, MCC), and Sh. Sumeet Sihag, Joint CMC-II, and other concerned officers of MCC. The Chairman outlined the vision and objective of the Smart Parking Solution and invited suggestions from stakeholders to enhance the RFP framework.

Stakeholders recommended incorporating a Proof of Concept (PoC), implementing AI-based and RFID-enabled solutions, introducing valet services, and deploying LED display boards for real-time availability updates. Suggestions also included zoning of parking areas, use of ANPR/OCR, allowing consortiums and international firms, and choosing between POS or ticketing machines to reduce costs.

Participants also urged compliance with manpower regulations, inclusion of Geo-fencing, and clarity on legal frameworks concerning stamp duty. A minimum financial turnover of ₹10 crores for bidders was also proposed.

The MCC will evaluate all suggestions for incorporation into the final RFP to ensure a transparent, efficient, and technologically advanced smart parking system for the city.

https://propertyliquid.com

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस-2025 के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुरू,  

28 मई तक आयुष विभाग के योग प्रशिक्षकों द्वारा दिया जाएगा प्रशिक्षण  

For Detailed

                                                                                                           

  पंचकूला, 27 मई- 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस-2025 के उपलक्ष्य में महानिदेशक आयुष विभाग हरियाणा श्री संजीव वर्मा, आई0ए0एस0 के निर्देशानुसार, जिला प्रशासन पंचकूला एवं आयुष विभाग के द्वारा 21 जून 2025 को 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है।

             डा0 दिलीप कुमार मिश्रा, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी, पंचकूला की अध्यक्षता में 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस-2025 के अवसर पर तीन दिवसय प्रशिक्षण शिविर के तहत 28 मई तक प्रातः 6ः00 बजे से 7ः30 बजे तक स्कूलों के प्रवक्ता शारीरिक शिक्षा, पी0टी0आई0 व डी0पी0आई0 को आयुष विभाग के योग विशेषज्ञा व खेल विभाग के योग प्रशिक्षकों द्वारा योग प्रशिक्षण दिया जाएगा।

              इसी क्रम में आज ताउ देवी लाल स्टेडियम, सैक्टर-3, पंचकूला में लगभग 245 से अधिक स्कूलों के प्रवक्ता शारीरिक शिक्षा, पी0टी0आई0 व डी0पी0ई0 को योग प्रोटोकाॅल का अभ्यास कराया गया ।

   प्रशिक्षण शिविर का आंरभ प्रार्थना मंत्र के उच्चारण से किया गया तदोपरांत योग क्रियाओं जैसे ताडासन, वृक्षासन, पादहस्त, अर्धचक्रासन, वज्रासन, उत्तानमण्डुक, उष्ट्रासन, वक्रासन, मक्रासन, शलभासन, सेतुबंध, उत्तानपादासन, पवनमुक्त, अर्धहलासन, अनुलोम विलोम, कपालभाती, भ्रामरी का अभ्यास करवाते हुए इन यौगिक क्रियाओं द्वारा होने वाले लाभों की भी जानकारी दी गई। इस योग शिविर में आयुष विभाग के योग विशेषज्ञा रितू मित्तल उपस्थित रही।

https://propertyliquid.com

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

राजस्व मंत्री ने जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक में 3 मामलों का किया निपटारा व 11 मामलों को संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द निपटान करने के दिए निर्देश

एक मामले में कार्यकारी अभियंता को रूल-7 में चार्जसीट करने के दिए निर्देश

दो गांवों में 100-100 गज के प्लाटों के लंबित मामलों में विशेष प्रपोजल बनाकर भेजने के दिए आदेश

For Detailed

पंचकूला, 27 मई- राजस्व एवं आपदा मंत्री श्री विपुल गोयल ने कार्यकारी अभियंता पब्लिक हैल्थ को मामला लंबित रखने के आरोप में रूल-7 में चार्जसीट करने के आदेश दिए। इसके साथ ही श्री गोयल ने काजियाना गांव में पेयजल की समस्या पर कार्यवाही करते हुए एक्शन पब्लिक हैल्थ को अगली बैठक तक ट्यूब्वैल लगवाने के सख्त निर्देश दिए।  
श्री गोयल मंगलवार सायं को पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस सेक्टर-1 पंचकूला में जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
राजस्व एवं आपदा मंत्री श्री विपुल गोयल ने जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक में 14 शिकायतों को सुना, जिनमें से 3 शिकायतों का मौके पर निपटान किया गया तथा 11 शिकायतों के निपटान के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
श्री विपुल गोयल ने गांव खटौली और अलीपुर में गरीब परिवारों को दिए जाने वाले 100-100 गज के प्लाटों के मामलें में आई शिकायत पर संज्ञान लेते हुए नगर निगम आयुक्त को आदेश दिए कि दोनों मामलों में जमीन एचएसआईआईडीसी से ट्रांस्फर करवाकर विशेष प्रपोजल बनाकर मेरे पास भेजा जाए, जिसके लिए मुख्यालय से स्वीकृति दंे दी जाएगी ताकि गरीब परिवारों को 100-100 गज के प्लाट दिए जा सके।
श्री विपुल गोयल ने एक शिकायत को सुनते हुए पाया कि शिकायतकर्ता स्वयं ही सरकारी जमीन पर कब्जा किए हुए है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को जांच कर कब्जा हटवाने के आदेश दिए। एक अन्य मामलें में पेड कटाई की शिकायत पर कार्यवाही करते हुए एसडीएम की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय कमेटी गठित कर जल्द से जल्द जांच करने के आदेश दिए। कमेटी जिला वन अधिकारी को भी शामिल किया गया है।  
श्री गोयल ने तहसीलदार कालका व जिला वन अधिकारी को पंचायत बक्शीवाला के तहत गांव राउवाला के लोगों के लिए रास्ते की जमीन चिन्हित करके रास्ता बनाने के निर्देश दिए ताकि लोगों को सुविधा हो।
श्री गोयल ने नगर निगम आयुक्त को सेक्टर-19 में निर्धारित किए सभी गेट लगवाने व उनकी गुणवत्ता की जांच परख के बाद ही ठेकेदार की पेमेंट करने के आदेश दिए।
इस अवसर पर उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने आश्वासन दिया कि आज सुनी गई शिकायतों पर मंत्री महोदय के आदेशानुसार जल्द से जल्द काम किया जाएगा।
बैठक में नगर निगम पंचकूला मेयर कुलभूषण गोयल, नगर परिषद कालका चेयरमैन कृष्ण लाम्बा, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष बंतो कटारिया, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, पुलिस कमीशनर सिबास कविराज, नगर निगम आयुक्त अपराजिता सहित सभी सरकारी और गैर सरकारी सदस्य मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने की बड़ी घोषणाएं

दुर्घटना में मृत्यु होने पर आयुष योग सहायकों के परिवारों को 3-3 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा

अब पंजीकृत होंगे योग व प्राकृतिक चिकित्सक, इसी वर्ष से होगी शुरुआत

स्कूलों में योग, खेल व अन्य विषयों को शामिल कर पाठ्यक्रम में जोड़कर परीक्षाओं का भी होगा आयोजन

पंचकूला में मनाया गया योग महोत्सव, मुख्यमंत्री ने ‘सूर्य नमस्कार 2025’ के 264 प्रतिभागियों को किया सम्मानित

मुख्यमंत्री ने आयुष विभाग में पारदर्शिता के लिए लॉन्च किए तीन पोर्टल

For Detailed

पंचकूला, 27 मई –– हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने योग को जन-जन तक पहुंचाने के लिए कार्य करने वाले आयुष योग सहायकों की सेवा के दौरान दुर्घटना में मृत्यु होने पर उनके परिजनों को अपने ऐच्छिक कोष से तीन-तीन लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की। इसके अलावा, उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि अब योग व प्राकृतिक चिकित्सकों का भी पंजीकरण किया जाएगा, इसकी इसी वर्ष से शुरुआत की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार ने स्कूलों में पहली से 12वीं कक्षा तक योग को पाठ्यक्रम के रूप में शामिल किया हुआ है। अब एक कदम और आगे बढ़ाते हुए योग, खेल व अन्य विषयों को सम्मिलित करते हुए पाठ्यक्रम में शामिल कर औपचारिक रूप से इनकी परीक्षाएं भी आयोजित की जाएंगी। इससे बच्चों को बचपन से ही योग को समझने और जीवन का हिस्सा बनाने की प्रेरणा मिलेगी।

मुख्यमंत्री ने ये घोषणाएं आज पंचकूला में आयोजित भव्य योग महोत्सव के दौरान की। इससे पहले, मुख्यमंत्री ने विशेष रूप से ‘सूर्य नमस्कार अभियान 2025’ के 264 उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया। इस मौके पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण और आयुष मंत्री कुमारी आरती सिंह राव भी उपस्थित रहीं।

मुख्यमंत्री ने विजेताओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल, स्वस्थ और सफल भविष्य की कामना की और कहा कि यह उपलब्धि इस बात का प्रमाण है कि हरियाणा की मिट्टी में प्रतिभा और परिश्रम की कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि सूर्य नमस्कार अभियान 2025 में योग संस्थानों, आयुष योग सहायकों, शैक्षणिक संस्थाओं, जेल विभाग, पुलिस, सेना और अर्ध सैनिक बलों की भागीदारी रही, जो हमारे लिए गौरव की बात है।

आयुष विभाग में पारदर्शिता के लिए लॉन्च किए तीन पोर्टल

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने आयुष विभाग में और अधिक पारदर्शिता लाने के लिए 3 पोर्टल – ई-मार्केट प्लेस पोर्टल, आयुष औषधि इन्वेंटरी पोर्टल और ई औषधि लाइसेंसिंग पोर्टल भी लॉन्च किये। इनमें ई-मार्केट प्लेस पोर्टल के माध्यम से औषधीय पौधे तैयार करने वाले किसान, स्टाकिट्स आदि अपना पंजीकरण कर सकेंगे। उनसे कोई भी व्यक्ति औषधीय पौधों की खरीद कर सकेगा। आयुष औषधियों की प्रबंधन प्रणाली पर आयुष विभाग के अधिकारी औषधियों की मांग कर सकते हैं और स्टॉक अपडेट देख सकते हैं। इसके अलावा, लाइसेंसिंग पोर्टल पर नये अथवा लोन लाइसेंस प्राप्त करने, पुराने लाइसेंस के नवीनीकरण आदि के लिए आवेदन किया जा सकेगा।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आज का यह योग महोत्सव एक विशेष महत्व रखता है, क्योंकि यह आगामी 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस-2025 से ठीक 25 दिन पहले आयोजित किया जा रहा है। आज ऐसे 264 लोगों को सम्मानित किया गया है, जिन्होंने हाल ही में संपन्न हुए ‘सूर्य नमस्कार 2025’ अभियान में अपने असाधारण प्रदर्शन से हम सभी को गौरवान्वित किया है। उन्होंने कहा कि सूर्य नमस्कार अभियान स्वामी विवेकानंद जयंती 12 जनवरी से आरम्भ हुआ था और महर्षि दयानद सरस्वती जी की जयंती 12 फरवरी को इसका समापन हुआ। इसमें 46 लाख लोगों ने भागीदारी की।

योग से विश्व गुरु बनेगा भारत: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से विश्व में मनाया जा रहा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि आज योग न केवल भारत में, बल्कि पूरे विश्व में लोगों के जीवन का हिस्सा बन चुका है। यह प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के प्रयासों का परिणाम है कि संयुक्त राष्ट्र संघ ने 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस घोषित किया। उस दिन प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में भारत को फिर से विश्व गुरु बनाने की पहली व सच्ची पहल की गई थी। उस समय 177 देशों ने भारत की इस पहल में अपना सहयोग दिया था और आज पूरी दुनिया योग को अपना रही है।

उन्होंने कहा कि इस समय योग प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के ‘फिट इंडिया-हिट इंडिया’ के नारे को साकार करने का माध्यम बन रहा है। आज हमारे व पूरी दुनिया के लिए योग केवल पार्ट ऑफ लाइफ नहीं है, बल्कि योग अब वे ऑफ लाइफ बन रहा है।

योग केवल व्यायाम नहीं, बल्कि जीवन शैली

मुख्यमंत्री ने कहा कि योग केवल व्यायाम नहीं, बल्कि एक जीवन शैली है। यह हमारे ऋषियों की वह अनमोल देन है, जिसे उन्होंने हजारों वर्षों की तपस्या और आत्म-अनुभव से प्राप्त किया। भगवान श्रीकृष्ण जी ने गीता में योग के बारे में कहा है- ‘योगः कर्मसु कौशलम्’ अर्थात् योग से कर्मों में कुशलता आती है। योग का अर्थ है-जुड़ना, अर्थात् शरीर, मन और आत्मा का परमात्मा से जुड़ाव ही योग है। आज का यह महोत्सव भी योग के महत्व को समझने और योग को जीवन में आत्मसात् करने का है।

स्वास्थ्य के क्षेत्र में हरियाणा को मॉडल राज्य बनाना लक्ष्य

श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि हरियाणा सरकार योग को लगातार महत्व दे रही है। हमारा ध्येय है कि हरियाणा न केवल औद्योगिक और कृषि विकास में अग्रणी हो, बल्कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी एक मॉडल राज्य बने। इस लक्ष्य को प्राप्त करने में योग हमारी सबसे बड़ी शक्ति है। इस दिशा में प्रदेश के स्कूलों, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में भी योग सिखाया जा रहा है। हमने पहली से 10वीं कक्षा तक योग शिक्षा को अनिवार्य विषय के रूप में शामिल किया है। हरियाणा एकमात्र राज्य हैं जहाँ योग को पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाया गया हैं। हमने शिक्षा विभाग के 25 हजार कर्मियों को योग शिक्षक बनाया है। इतना ही नहीं, योग को बढ़ावा देने के लिए ‘हरियाणा योग आयोग’ का गठन किया गया है। योग एवं आयुर्वेद को बढ़ावा देने के लिए कुरुक्षेत्र में श्रीकृष्णा आयुष विश्वविद्यालय की स्थापना की गई है।

आधुनिकता के साथ जुड़ रहा प्राचीन विज्ञान

उन्होंने कहा कि पंचकूला में राष्ट्रीय आयुर्वेद योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा संस्थान, गांव देवरखाना जिला झज्जर में पोस्ट ग्रेजुएट योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा एवं अनुसंधान संस्थान की स्थापना की गई है। इसमें ओ.पी.डी. की सेवाएं शुरू हो चुकी हैं।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार योग को बढ़ावा देने के लिए राज्य के 6500 गांवों में व्यायामशालाएं खोलने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके लिए 1121 जगहों को चिह्नित किया गया है। इनमें से 714 व्यायामशालाओं का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है। इन व्यायामशालाओं में 877 आयुष योग सहायकों की नियुक्ति की जा चुकी है।

उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत राज्य में सभी आयुर्वेदिक औषधालयों को आयुष हैल्थ एण्ड वैलनेस सेंटर में अपग्रेड करने का निर्णय लिया गया है। अब तक 506 आयुर्वेदिक औषधालयों व उपस्वास्थ्य केन्द्रों को आयुष्मान आरोग्य मंदिर में अपग्रेड कर दिया गया है। इन आयुष हैल्थ एण्ड वैलनेस सेंटर में 126 योग इंस्ट्रक्टर की नियुक्ति की जा चुकी है।

योग को अपने जीवन का अभिन्न अंग बनाएं

उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि वे योग को अपने जीवन का अभिन्न अंग बनाएं। इसे केवल एक घंटे का व्यायाम न समझें, बल्कि इसे अपनी दिनचर्या में शामिल करें, इसे अपनी आदत बनाएं। प्रतिदिन कुछ समय योग, प्राणायाम और ध्यान के लिए अवश्य निकालें। इससे न केवल शारीरिक रूप से स्वस्थ रहेंगे, बल्कि मानसिक रूप से भी अधिक शांत, केंद्रित और प्रसन्न महसूस करेंगे।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने लेखिका मधु पंडित की पुस्तक द डेली पॉज़ – ए मेडिटेशन डायरी फॉर बिज़ी लाइव्स का विमोचन किया। इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने हरियाणा योग आयोग द्वारा प्रकाशित 2 मैगज़ीन – योग साधना से विश्व कल्याण और सूर्य नमस्कार विशेषांक तथा स्मारिका का भी विमोचन किया।

योग, भारत की प्राचीनतम और बहुमूल्य परंपरा: आयुष मंत्री कुमारी आरती सिंह राव

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही हरियाणा की स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण और आयुष मंत्री कुमारी आरती सिंह राव ने मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि आज का यह योग महोत्सव 2025  का आयोजन अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों का एक महत्वपूर्ण पड़ाव है। यह देखकर अत्यंत संतोष होता है कि हरियाणा के नागरिक योग के महत्व को न केवल समझ रहे हैं, बल्कि उसे अपने जीवन में उतार भी रहे हैं।  

उन्होंने कहा कि योग, भारत की प्राचीनतम और बहुमूल्य परंपरा है, जो केवल शारीरिक व्यायाम नहीं, बल्कि मानसिक और आत्मिक शांति का भी मार्ग है। यह हमारी संस्कृति की पहचान है, जिसे आज पूरा विश्व अपनाने लगा है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के प्रयासों से जब से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुरुआत हुई है, तब से हर वर्ष करोड़ों लोग इससे जुड़ते जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि आयुष विभाग और हरियाणा योग आयोग के अथक प्रयासों से प्रदेश में योग शिक्षा को जन-जन तक पहुंचाया जा रहा है। हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि हर गांव, हर शहर में योग प्रशिक्षकों की उपलब्धता हो, और लोग नियमित योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं। उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर संकल्प लें कि 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को भव्यता के साथ मनाएं और योग को अपने जीवन का अभिन्न अंग बनाएं।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग और आयुष विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री सुधीर राजपाल ने कहा कि आज का यह योग महोत्सव 2025 अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून से 25 दिन पहले मनाया जा रहा है। इसका अभिप्राय यही है कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की रूपरेखा है को आज से शुभारंभ कर दिया है। मुख्यमंत्री ने आयुष विभाग को निर्देश दिया है कि 21 जून का अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का कार्यक्रम अभूतपूर्व होना चाहिए, जिसकी चर्चा पूरी दुनिया में होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने योग दिवस को केवल एक कार्यकम का रूप नहीं, बल्कि जन आंदोलन बनाने का मार्गदर्शन दिया है।

हरियाणा योग आयोग के अध्यक्ष डॉ जयदीप आर्य ने मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी का स्वागत करते हुए कहा कि योग का गौरव बढ़ाने में मुख्यमंत्री की अहम भूमिका है। उन्होंने कहा कि हरियाणा का भविष्य सशक्त हाथों में है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने अपने प्रयासों से योग को पूरे विश्व तक पहुंचाया। उन्होंने कहा कि हरियाणा प्राकृतिक चिकित्सा की भूमि है और योग को प्राकृतिक चिकित्सा के साथ जोड़कर योग सहायकों और बच्चों को विदेशों में भेजा जा सकता है। इसके अलावा, योग शिक्षकों को भी विदेशों में भेजने की संभावनाएं तलाशी जाएं। उन्होंने कहा कि हरियाणा एक मात्र राज्य है, जहां योग को स्कूलों में पाठ्यक्रम में जोड़ा गया है।

कार्यक्रम में स्वास्थ्य  एवं आयुष मंत्री सुश्री आरती सिंह राव, स्वास्थ्य एवं आयुष विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री सुधीर राजपाल, उपायुक्त श्रीमती मोनिका गुप्ता, आयुष विभाग के महानिदेशक श्री संजीव वर्मा, अतिरिक्त उपाय श्रीमती निशा यादव, हरियाणा योग आयोग के रजिस्ट्रार  डॉ राजकुमार, आयुष विभाग के महानिदेशक श्री संजीव वर्मा और हरियाणा योग आयोग के उपाध्यक्ष श्री रोशन लाल सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com