*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

*Delegation from Andhra Pradesh visits Chandigarh*

*Joint Commissioner And Chief Engineer welcomes the delegation at MC office*

For Detailed

*Chandigrh, May 26:-* A delegation of five officials from Andhra Pradesh, led by Sri K. Kannababu, IAS, Commissioner of APCRDA (Andhra Pradesh Capital Region Development Authority), paid a day-long visit to Chandigarh to study the best practices of the local Municipal Corporation.”

The visit started with the presentation on best practices of Municipal Corporation at the MC office, Sector 17. Later, they were taken for site visits of MC.

Joint Commissioner Sh. Himanshu Gupta & Chief Engineer Sh. Sanjay Arora welcomed the delegation at MC office followed by a brief introduction of the projects and best practices and functions of the MC Chandigarh.

They gave a brief presentation on solid waste management system, segregation waste system, maintenance of roads, water supply system, maintenance of gardens and green belts, streetlights, tertiary treated water supply, Storm water management, Sewerage Treatment Plants, processing of construction and demolition (C&D) waste plant, horticulture waste processing plant, property tax, management of Gaushalas, vendor rehabilitation system and other projects of the MCC. The Delegation appreciated the operation and maintenance of the city and water supply system & solid management system in the city.

https://propertyliquid.com

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

एसडीएम ने समाधान शिविर में ब्लाॅक रायपुररानी के 48 ग्रामीणों की सुनी समस्याएं

28 मई तक प्रातः 6 बजे से 7:30 बजे तक आयुष विभाग के योग प्रशिक्षकों द्वारा दिया जाएगा प्रशिक्षण

For Detailed

पंचकुला , 26 मई    11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस-2025 के उपलक्ष्य में महानिदेशक आयुष विभाग हरियाणा श्री संजीव वर्मा, आई0ए0एस0 के निर्देशानुसार, जिला प्रशासन पंचकूला एवं आयुष विभाग के द्वारा 21 जून 2025 को 11वां अंतराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है।

इस अवसर पर आज ताउ देवी लाल स्टेडियम, सैक्टर-3 में लगभग 250 से अधिक स्कूलों के प्रवक्ता शारीरिक शिक्षा, पी0टी0आई0 व डी0पी0ई0 को योग प्रोटोकाॅल का अभ्यास कराया गया ।

   डा0 दिलीप कुमार मिश्रा, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी, पंचकूला की अध्यक्षता में 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस-2025 के अवसर पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के तहत 28 मई तक प्रातः 6 बजे से 7:30 बजे तक स्कूलों के प्रवक्ता शारीरिक शिक्षा, पी0टी0आई0 व डी0पी0आई0 को आयुष विभाग के योग विशेषज्ञा व खेल विभाग के योग प्रशिक्षकों द्वारा योग प्रशिक्षण दिया जाएगा।

प्रशिक्षण शिविर का आंरभ प्रार्थना मंत्र के उच्चारण से किया गया तदोपरांत योग क्रियाओं जैसे ताडासन, वृक्षासन, पादहस्त, अर्धचक्रासन, वज्रासन, उत्तानमण्डुक, उष्ट्रासन, वक्रासन, मक्रासन, शलभासन, सेतुबंध, उत्तानपादासन, पवनमुक्त, अर्धहलासन, अनुलोम विलोम, कपालभाती, भ्रामरी का अभ्यास करवाते हुए इन यौगिक क्रियाओं द्वारा होने वाले लाभों की भी जानकारी दी गई।

इस योग शिविर में आयुष विभाग के योग विशेषज्ञा रितू मित्तल उपस्थित रही।

https://propertyliquid.com

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

एसडीएम ने समाधान शिविर में ब्लाॅक रायपुररानी के 48 ग्रामीणों की सुनी समस्याएं

संबंधित अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर समस्याओं का समाधान करने के दिए निर्देश

For Detailed

पंचकूला, 26 मई- उपमंडल अधिकारी (ना.) पंचकूला श्री चंद्रकांत कटारिया ने तहसीलदार कार्यालय रायपुररानी में आज आयोजित समाधान शिविर में रायपुररानी  निवासी मिनाक्षी की बारिश के कारण मकान की छत गिरने व मदद की गुहार लगाने की मांग पर तहसीलदार रायपुररानी को मौके का मुआयना कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने व जल्द से जल्द मदद देने के निर्देश दिए।
श्री कटारिया आज रायपुररानी तहसीलदार कार्यालय में आयोजित समाधान शिविर में खंड रायपुररानी के लोगों की  समस्याएं सुन रहे थे। उन्होंने आज लगभग 48 लोगांें की समस्याएं सुनी। कुछ का मौके पर समाधान किया और शेष शिकायतों का संबंधित अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर निवारण करने के निर्देश दिए।
उन्होंने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी के निर्देशानुसार जिले के ब्लाॅक रायपुररानी में समाधान शिविर का आयोजन हुआ है। उन्होंने कहा कि समाधान शिविर के पीछे मुख्यमंत्री जी की मन्शा है कि ग्रामीणों को उनके द्वार पर ही सरकार आकर उनकी समस्याओं का सामधान करे। इस कड़ी में रायपुररानी में समाधान शिविर का आयोजन किया गया है और आगे भी जरूरत पडने पर समाधान शिविरों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके अलावा उपायुक्त कार्यालय में भी सोमवार व वीरवार को प्रातः 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक जिला के लोगों की समस्याएं समाधान शिविर के माध्यम से सुनी जाती है। उन्होंने बताया कि जो लोग किसी कारणवंश नहीं पंहुच पाए है वो उपायुक्त कार्यालय पंहुचकर समाधान शिविर में अपनी समस्याएं रख कर उनका समाधान करवा सकते है।
श्री कटारिया ने बीडीपीओ रायपुररानी को पंचायती जमीनों को चिन्हित कर ब्यौरा तैयार कर रिकाॅर्ड रखने के निर्देश दिए।
श्री कटारिया ने रायपुररानी के समस्त ग्रामीणों की रेहना से मसूमपुर तक की सडक 12 फुट से 18 फुट चैडी करवाने की मांग पर पीडब्ल्यूडी के एसडीओ को मौके का मुआयना कर सडक बनाने के निर्देश दिए, जिस पर एसडीओ ने बताया इस कार्य के लिए अस्टीमेट तैयार कर दिया गया है और जल्द से जल्द कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
एसडीएम ने रायपुररानी की शबनम ने बताया कि उन्होंने सीएम आवास योजना ग्रामीण के तहत प्लाट या मकान देने, जिसके लिए उन्होंने आॅनलाईन आवेदन किया था, जिसका कोई जवाब नहीं मिला, एसडीएम ने मकान या प्लाट देने की मांग पर बीडीपीओ को सीएम आवास योजना के तहत जांच कर मदद करने के निर्देश दिए।
श्री कटारिया ने रायपुररानी के महेंद्र की पेयजल की समस्या व तालाब से घर तक पाईप लाईन बिछवाने की मांग पर जनस्वास्थ्य एवं अभियंत्रिकी के संबंधित अधिकारी को मौके का मुआयना कर पाईप लाईन बिछाने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर तहसीलदार रायपुररानी विक्रम सिंगला, बीडीपीओ रायपुररानी परमनंदन, कष्ट निवारण समिति के सदस्य जितेंद्र शर्मा, दिनेश कुमार तथा अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

https://propertyliquid.com

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

जिला नगर योजनाकार की टीम द्वारा अर्बन एरिया पंचकूला में की गई बड़ी कार्यवाही

कार्यवाही में कई अवैध कालोनियों को जेसीबी से किया गया ध्वस्त

For Detailed

पंचकूला, 26 मई-         उपायुक्त श्रीमती मोनिका गुप्ता के मार्गदर्शन में  डी0टी0पी0 श्री संजय नारंग के नेतृत्व में जिला  नगर योजनाकार की टीम द्वारा अर्बन एरिया पंचकूला में बड़ी कार्यवाही की गई।

इस कार्यवाही में गांव पलसरा में 2 अवैध कालोनियों , गांव बरवाला में 1 अवैध कालोनी और बतौर में 1 अवैध कालोनी को जे0सी0बी0 द्वारा धवस्त किया गया।

उक्त कार्यवाही श्री संजय नारंग जिला नगर योजनाकार, श्री अशोक कुमार, ड्यूटी मैजिस्ट्रेट एवं सहायक नगर योजनाकार, श्री डिम्पी राठी, सहायक नगर योजनाकार, श्री दीपक कुमार, कनिष्ठ अभियंता एवं भारी पुलिस बल की उपस्थिति में संपन्न हुई।  

इस संबंध में जानकारी देते हुए डीटीपी श्री संजय नारंग ने बताया कि उक्त कार्यवाही करने से पहले विभाग द्वारा नोटिस जारी किए गए थे, लेकिन चुककर्ताओं द्वारा इन अवैध निर्माणों को नहीं हटाया गया, जिस कारण विभाग को यह कार्यवाही करनी पड़ी। उन्होंने यह भी बताया कि कोई भी निर्माण करने या काॅलोनी विकसित करने से पहले निदेशक, नगर तथा ग्राम आयोजना विभाग हरियाणा से अनुमति लिए बिना कोई भी अवैध निर्माण या काॅलोनी विकसित की जाती है तो विभाग उसके विरूद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही जारी रखेगा।

उन्होंने आम जनता से अनुरोध किया जाता है कि विभाग से सी.एल.यु/लाईसेंस की अनुमति लिए बिना कोई भी निर्माण न करें।

https://propertyliquid.com

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

सोमवार व वीरवार को जिला में प्रातः 10 से 12 बजे तक हो रहा समाधान शिविर का आयोजन

समाधान शिविर में आने वाली शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निपटारा करें अधिकारी- उपायुक्त

For Detailed

पंचकूला, 26 मई- उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने आज लघु सचिवालय के सभागार में सरकार द्वारा निर्देशित समाधान शिविर में निशा देवी निवासी मोरनी की गांव भोज कोटी व दारडा में पीने के पानी की पाईपलाईन की व्यवस्था न होने की शिकायत पर पब्लिक हेल्थ को मामले की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि समाधान शिविर आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य जिले की जनता की समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान करना हैं। उन्होने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी स्वयं शिविर से जुडकर शिविरों में सुनी जा रही समस्याओं की मोनिटरिंग करते है।

उपायुक्त ने बताया कि जिले की जनता की समस्याओं के समाधान के लिए सोमवार व वीरवार को जिला में प्रातः 10 से 12 बजे तक समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होने बताया कि इन समाधान शिविरों मंे परिवार पहचान पत्र, प्रापर्टी आईडी, जमीन की रजिस्ट्री, नक्शे की मंजूरी, पैंशन, राशन कार्ड एवं सार्वजनिक नितरण व्यवस्था, अपराध, बिजली- पानी संबंधी आदि शिकायतों का मौके पर ही निपटारा किया जा रहा है।
उपायुक्त ने आज जिला के 17 लोगों की समस्याएं सुनी व संबंधित अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर लोगांेें की समस्याओं के समाधान करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर नगराधीश विश्वनाथ सिंह, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, जिला विकास एवं पंचायत विभाग, आयुष विभाग, जिला परिषद, पीएचईडी विभाग, एमआई काडा विभाग, राजस्व विभाग, शिक्षा विभाग,, स्वास्थ्य विभाग, बाल कल्याण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, मत्सय विभाग, पुलिस विभाग, माईनिंग, पीडब्लयूडी बीएंड आर, सिंचाई विभाग, जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग, यूएचबीवीएन, नगर निगम कालका व पंचकूला के अधिकारी व कर्मचारी  मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com