City Mayor Harpreet Kaur Babla reviews Chhath Puja preparations at Sector 42 Lake, assures full support to Purvanchal community

उपायुक्त ने जिलावासियों से समाधान शिविर में पहुंचकर समस्याओं का जल्द से जल्द निवारण करवाने की करी अपील

प्रत्येक कार्यदिवस को 10 बजे से 12 बजे तक उपायुक्त कार्यालय पर समाधान शिविर मंे सुनी जाती हैं समस्याएं

For Detailed

पंचकूला, 20 मई- उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा निर्देशित समाधान शिविर जिलावासियों की समस्याओं का जल्दी से जल्दी समाधान करने के लिए आयोजित किए जा रहे हैं। उपायुक्त ने जिलावासियों से समाधान शिविर में पहुंचकर अपनी समस्याएं रखकर उनका जल्द से जल्द निवारण करवाने की अपील की।

उपायुक्त ने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के निर्देशानुसार जिले के लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिदिन हर कार्य दिवस को प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक उपायुक्त कार्यालय पर समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि समाधान शिविर से स्वयं मुख्यमंत्री जुड़ते है और समाधान शिविर में आई हुई समस्याओं की मोनिटरिंग स्वयं करते है।

उपायुक्त ने सभी अधिकारियों से अपील की कि लोगों की समस्याओं का बिना विलम्ब किए समय पर उनका निदान करें। उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे प्राथमिकता के आधार पर लोगों की समस्याओं का निदान करें। इसमें किसी किस्म की कौताही की गुंजाईश नहीं है।

उपायुक्त ने बताया कि समाधान शिविर में नगर निगम पंचकूला, नगर परिषद कालका, जिला राजस्व विभाग, शिक्षा विभाग, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, जिला विकास एवं पंचायत विभाग, जनस्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग, पीडब्ल्यूडी बीएंडआर, महिला बाल विकास विभाग, मत्स्य विभाग, मौलिक शिक्षा विभाग, वन विभाग, आयुष विभाग, कृषि एवं पशुपालन विभाग, पुलिस विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

City Mayor Harpreet Kaur Babla reviews Chhath Puja preparations at Sector 42 Lake, assures full support to Purvanchal community

एडीजी सेना भर्ती ने युवाओं से राष्ट्र की सेवा के लिए भारतीय सेना में शामिल होने का आह्वान किया

पंचकूला- 20 मई, 2025

For Detailed


मेजर जनरल केपी सिंह, अतिरिक्त महानिदेशक भारतीय सेना भर्ती (राज्य) ने आज पंचकूला में सरकारी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खतौली का दौरा किया। अपने दौरे के दौरान, उन्होंने युवा छात्रों को अग्निपथ योजना और विभिन्न नियमित संवर्गों के तहत भारतीय सेना में शामिल होने के लिए प्रेरित किया।

मेजर जनरल केपी सिंह, जिन्होंने दो साल तक उसी स्कूल में पढ़ाई की थी, ने इस बात पर जोर दिया कि भारतीय सेना वीरता और साहस का पर्याय है। उन्होंने सेना द्वारा प्रदान किए जाने वाले व्यक्तिगत विकास और राष्ट्र की सेवा के अवसरों पर प्रकाश डाला।

मेजर जनरल केपी सिंह ने युवाओं को अधिकारी और अग्निवीर के रूप में सेना में शामिल होने पर विचार करने के लिए प्रोत्साहित किया, और लड़कियों के लिए अग्निवीर महिला सैन्य पुलिस और अधिकारी के रूप में सेवा करने के लिए उपलब्ध अवसरों पर भी प्रकाश डाला।

इस दौरे का उद्देश्य युवा छात्रों को भारतीय सेना में करियर बनाने और राष्ट्र की सेवा करने के लिए प्रेरित करना था।

https://propertyliquid.com

City Mayor Harpreet Kaur Babla reviews Chhath Puja preparations at Sector 42 Lake, assures full support to Purvanchal community

गर्मी के मौसम के चलते उपायुक्त ने नागरिकों से की पेयजल को व्यर्थ नहीं बहाने की अपील

-प्रत्येक जिलावासी जल संरक्षण में करें अपनी भागीदारी सुनिश्चित

पंचकूला, 20 मई

For Detailed


उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने गर्मी के मौसम के चलते जिलावासियों का आह्वान किया कि वे पीने के पानी को व्यर्थ न बहाएं। गर्मी के मौसम में जल संरक्षण का महत्व और अधिक बढ़ जाता है। जल संरक्षण जरूरत भी है और यह हमारा कर्तव्य भी है। इसलिए सभी जिलावासी जल संरक्षण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। पेयजल से संबंधित किसी भी समस्या के लिए जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग का टोल फ्री नंबर 1800-180-5678 पर संपर्क कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि गर्मी का मौसम धीरे-धीरे अपने परवान पर चढ़ता जा रहा है। जैसे-जैसे गर्मी बढ़ रही है वैसे-वैसे पानी की खपत बढ़ती जा रही है। नागरिकों को पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। जिले में सभी नागरिकों को पीने के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी मिले, इसको लेकर उनके द्वारा सिंचाई विभाग, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग और पंचायत विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर जरूरी निर्देश दिए जा चुके हैं।
उपायुक्त ने कहा कि जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को निर्देश दिए गए हैं कि गर्मी के मौसम के दौरान पेयजल आपूर्ति के लिए नहरी पानी के अलावा ट्यूबवैलों से पानी सप्लाई की वैकल्पिक व्यवस्था जरूर रखें। नागरिकों को पेयजल का संकट का सामना न करना पड़े। इसी कड़ी में उन्होंने गर्मी के मौसम में पानी की अधिक खपत को देखते हुए नागरिकों से जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी द्वारा बताए गए पानी की बचत के उपायों पर पेयजल की बर्बादी रोकने का आह्वान किया है।

 इस प्रकार कर सकते हैं पानी बचत:-
– अपने घर या आस-पास में पानी के रिसाव को ठीक करवाएं।
– अपने गार्डन में होज नोजल का उपयोग करें।
– घर में शॉवर का कम से कम इस्तेमाल करें।
– अधिक कपड़े एक साथ धोएं। पेयजल से अपने वाहन को न धोएं।
– कार धोने के लिए बाल्टी और कपड़े का इस्तेमाल करें।
– पशुओं को पेयजल से न नहलाएं।
– घर में पानी के नल को खुला न छोड़े।
– बर्तन आदि साफ करते समय बाल्टी का प्रयोग करें।  
– बारिश के पानी को संचय करें और उसे व्यर्थ न बहाएं।

City Mayor Harpreet Kaur Babla reviews Chhath Puja preparations at Sector 42 Lake, assures full support to Purvanchal community

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में प्री प्लेसमेंट जाॅब फेयर का हुआ आयोजन

289 में से 190 छात्र-छात्राओं को कंपनियों द्वारा किया गया शॉर्ट लिस्ट

For Detailed

पंचकूला, 20 मई उपायुक्त मोनिका गुप्ता के मार्गदर्शन में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कालका एट बिटना में 20 मई 2025 को प्री प्लेसमेंट जाॅब फेयर का आयोजन किया गया। 

 नगर परिषद कालका के चेयरमैन, कृष्ण लाल लांबा ने जॉब फेयर कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के तौर पर शिरकत की। 

मुख्य अतिथि श्री लांबा ने  कहा मेहनत और लगन से कोई भी युवक बड़े से बड़ा लक्ष्य हासिल कर सकता है। उन्होंने कंपनियों द्वारा चयन किए गए सभी  को बधाई व शुभकामनाएं दी और

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कालका एट बिटना के प्रिंसिपल श्री मनदीप बैनिवाल ने बताया कि इस रोजगार मेले में क्षेत्र की नामी गिरामी कंपनिया जैसे- गोदरेज एंड बॉयस मैन्युफैक्चरिंग कंपनी लिमिटेड, स्वराज इंजन लिमिटेड, माइलस्टोन प्राइवेट लिमिटेड, फेडरल-मोगुल बियरिंग्स इंडिया लिमिटेड, क्रिसोम टूलिंग कंपनी, स्काईव्यू फेनेस्ट्रेशन कालका, एमटी ऑटोक्राफ्ट सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड, सुकाटा ट्रैक्टर पार्ट्स प्राइवेट लिमिटेड, स्काईलाइट इनोवेशन प्राइवेट लिमिटेड, पायरोटेक मेटल्स प्राइवेट लिमिटेड, राजा गियर्स प्राइवेट लिमिटेड आदि शामिल रहे। 

आईटीआई के प्राचार्य मनदीप सिंह ने बताया जॉब फेयर में 289 छात्रों ने भाग लिया और उनमें से 190 छात्र-छात्राओं को कंपनियों द्वारा शॉर्ट लिस्ट किया गया बहुत से ऐसे भी छात्र थे जिन्हें दो या तीन कंपनियों ने नियुक्ति पत्र ऑफर किए।

इस अवसर पर वाइस प्रिंसिपल शिवचरण गौतम जे ए पी ओ संदीप श्याम अप्रेंटिस इंस्टक्टर, आईटीआई कालका का स्टाफ मौजूद था।

https://propertyliquid.com